नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुरूप देश के शहरी क्षेत्रों में उल्लिखित उद्देश्य को पूरा करने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) (शहरी)- सभी के लिए आवास (एचएफए) मिशन’ तैयार किया है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि देश के सभी बेघरों और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से युक्त बेहतर पक्के घर 2022 तक सुलभ कराये जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून, 2015 को पीएमएवाई (शहरी)-एचएफए का शुभारंभ किया था। यह योजना सभी 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 4,041 शहरों और कस्बों में कार्यान्वित की जायेगी।
Read More »समारोह के दौरान मेधावी छात्र/छात्राऐं सम्मानित
सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा त्रतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पीत पट्टिका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान विद्यालय के उन 9 छात्र/छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। जिनको पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा लैप्टाॅप व कन्या विद्या धन प्रदान किया गया था। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि विद्यालय के लिये ये बड़े गौरव की बात है कि उसके 9 बच्चों ने पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लैप्टाॅप व कन्या विद्याधन प्राप्त किया है।
Read More »नये राशन कार्ड बनवाने को नगला रानी में शिविर 22 कोः अपील
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला समन्वय समिति के सदस्य व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद चैधरी द्वारा उपजिला अधिकारी, सदर को गत 28 मार्च को राशन कार्ड बनवाये जाने की समस्या को लेकर दिये गये ज्ञापन के बाद जनहित समस्याओं को ध्यान में रखकर आपूर्ति विभाग ने तुरन्त कार्यवाही कर नये राशन कार्ड बनाने का ऐलान किया है।
Read More »लोन के नाम पर ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावत में खुले आम रिश्वत का बोलवाला
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगला अलगर्जी निवासी तथा भारतीय जनता पार्टी लहरा मंडल के मीडिया प्रभारी बलवीर सिंह गौतम ने कहा है कि अलीगढ़ रोड स्थित ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावत से लोन लेने पर दलाल द्वारा बैंक मैनेजर के नाम पर खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। गौतम ने कहा है कि उन्हें 50 हजार रूपये का लोन बैंक से तब मिला था, जब दलाल द्वारा 7 हजार रूपये नकद ले लिये गये थे।
Read More »पुलिस कर्मियों पर मारपीट, तोडफोड़ व छेड़छाड़ का आरोप
पुलिस कप्तान से की शिकायत जुआ पकड़वाने से बौखलाकर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बेरिया में एक व्यक्ति को जुआ पकड़वाना भारी पड़ गया और बीती रात्रि को डायल 100 पीआरवी के सिपाहियों पर उक्त व्यक्ति के घर में कूदकर मारपीट, तोड़फोड़ व महिला से अभद्रता व बदतमीजी के आरोप लगाये गये हैं और पुलिस कप्तान से शिकायत की गई है।
रहना में पेड़ पर लटकी मिली लाशः सनसनी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रहना में आज एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से जहां सनसनी फैल गई वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों ने बडे़ पुलिस अधिकारी के नहीं आने पर पुलिस को लाश पेड़ से नहीं उतारने दी है।
Read More »पांच वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में बुधवार अपराह्न पड़ोसी युवक ने पाॅच वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत की पीड़िता के परिवारिकजनों ने मार पीट कर आरोपी युवक को दूसरे दिन पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शेखपुर निवासी महिला की चौबेपुर कानपुर में ससुराल है। महिला अपनी पाॅच वर्षीय पुत्री के साथ मायके आई हुई है।
Read More »विद्युत कटौती से लोग परेशान
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीषण गर्मी में की जा रही विद्युत कटौती से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। विद्युत सप्लाई न मिलने से पेय जल व्यवस्था भी चरमरा गई है। लोग पानी की तलाश में भटकने को मजबूर है। बैट्रियां चार्ज न होने से इन्वर्टर भी दम तोड़ देते हैं। व्यापार में भी बुरा असर पड़ रहा है। आरा मशीन, खराद मशीन, वेल्डिंग कारखाने, फोटोकापी की दुकानों से लेकर बिजली आधारित व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। अच्छे दिनों की आस में नागरिक बुरे दिनों का मजा ले रहे हैं। मंहगे डीजल के कारण जनरेटर की सुविधा भी भारी पड़ रही है। आजे 24 घण्टे में दस घण्टे विद्युत सप्लाई बाधित रही। जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे।
Read More »इंजेक्शन लगने से छात्र का हाथ हुआ खराब
भाजपा नेता संग परिजनों का हंगामा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में एक छात्र को परिजन अस्पाल के कर्मचारी की लापरवाही से हाथ बेकार होने का आरोप लगाते हुए सीएमएस से कार्यवाही करने की बात कही। सीएमएस ने इस संबंध में शिकायत मिलने पर कार्यवाही की बात कही है। लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर निवासी श्यामसुन्दर का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप पूर्व में कुछ दिन पूर्व बीमार हो गया था। जिसको एक हाथ बुरी तरह से खराब हो गया। बीमार किशोर के परिजनों ने बताया कि कुलदीप एसएस इन्टर नेशनल स्कूल का कक्षा सात का छात्र है। जो कि विगत कुछ दिन पूर्व सरकारी ट्रामा सेन्टर में बीमारी के चलते उपचार के लिए लाया गया।
डाटा फिडिंग में लापारवाही डीएम ने कसे कई अफसरों के पेंच
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी निधि शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु ईएसडी साफ्टवेयर पर प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र 2 भरे जाने से सम्बंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। जिलाधिकारी ने कार्य पूर्ण न कर पाने वाले विभागाध्यक्षो पर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें प्रत्येक दशा मे आज शाम तक फीडिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं कार्य प्रगति शून्य होने पर कई विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। जिलाधिकारी आज नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत प्रपत्र एक और दो भरे जाने की समीक्षा कर रहीं थी। उन्होंने अभी तक शून्य फीडिंग करने वाले विभागों जैसे खेल विभाग, खाद्य विभाग, जल निगम एवं कृषि उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के आदेश दिए।
Read More »