Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पांच वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत

पांच वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में बुधवार अपराह्न पड़ोसी युवक ने पाॅच वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत की पीड़िता के परिवारिकजनों ने मार पीट कर आरोपी युवक को दूसरे दिन पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शेखपुर निवासी महिला की चौबेपुर कानपुर में ससुराल है। महिला अपनी पाॅच वर्षीय पुत्री के साथ मायके आई हुई है। महिला का आरोप है कि बुधवार अपराह्न पड़ोसी मलखान का पुत्र बलराम उसकी पाॅच वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया जहाॅं उसने पाॅच रूपये का लालच देकर बालिका से अश्लील हरकत की। बालिका की शिकायत पर पीड़िता के पारिवारिकजनों ने आरोपी को जमकर पीटा बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। आज दोपहर दोनों परिवार फिर भिड़ गये, पुलिस कण्ट्रोल रूम की सूचना पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। वहीं आरोपी बलराम का कहना है कि दस दिन पूर्व पड़ोसी युवक अनुज से मारपीट हुई थी। इसी खुन्नस में उसे फंसाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।