रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में नरेगा सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने नरेगा योजनान्तर्गत विकास खण्डवार एवं ग्राम पंचायतों में कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो में तेजी लाकर समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नरेगा योजना में दिये गये लक्ष्यों को भी युद्ध स्तर पर पूर्ण करें।जिलाधिकारी ने बैठक में श्रम बजट के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों एवं इंगेज श्रमिक की स्थिति, मनरेगा अंतर्गत स्वयं सहायता समूह महिला मेट सम्बन्धित विवरण एवं मोबाइल एप, एनआरएलएम कार्यो, पोषण वाटिका, वृक्षारोपण, अमृत सरोवर आदि विकास एवं निर्माण कार्यो में जानकारी के उपरान्त विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, उपायुक्त मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित समस्त बीडीओ व एपीओ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Read More »गैंगस्टर की करोड़ों रुपए की अचल सम्पत्ति हुई कुर्क
सलोन,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव रायबरेली के आदेश के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव रायबरेली के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के कुशल नेतृत्व में थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर नफीस घोसी पुत्र वसीर घोसी निवासी छोटा घोसियाना थाना सलोन रायबरेली की समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी अचल सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 58 लाख 53 हजार 622 रूपये) को गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने तथा अपने परिजनों के आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये समाज विरोधी क्रियाकलापों/अपराधों को कारित कर अवैध धन अर्जित करके यह सम्पत्ति क्रय/निर्मित की गयी थीं । अपराधी नफीस घोसी शातिर किस्म के अपराधिक संगठित गिरोह का गैंगलीडर है।
Read More »गंगा की निर्मलता में योगदान देने को तैयार है 50 गंगादूतों की टोली
प्रयागराज । नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 2दिवसीय ग्रामस्तरीय गंगदूत प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को मोती लाल नेहरू इंटर कॉलेज ,जमुनीपुर, प्रयागराज में किया गया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया।अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य रजत चंद्रा , प्रवक्ता अश्वनी कुमार दुबे, मौजूद रहे। प्राचार्य रजत चंद्रा ने कार्यकम में गंगा किनारे से आए हुए युवाओं को स्वेच्छा से जुड़ने और इसमें योगदान देने हेतु प्रशंसा की और कहा ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों में नदियों को लेकर सजगता आएगी । प्रवक्ता अश्वनी कुमार ने कहा कि हम सबको गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की है। और सबको एकजुट होकर नदी का संरक्षण पर कार्य करना होगा। लेखाकार अदनान खाना ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यों के बारे में अवगत कराया। जिला परियजना अधिकारी एशा सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
Read More »हाईटेंशन के करंट की चपेट में आकर 2 मासूम बालिकायें घायल
हाथरस। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव भूड़री में आज दो मासूम बच्चियां हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें अचेतावस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है तथा उक्त घटना की खबर से जहां गांव में भारी हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
Read More »प्रसूता की मौत को लेकर सीएमओ ने किया निरीक्षण,जांच समिति गठित
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के कोतवाली के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कल एक प्रसूता की मौत के मामले को लेकर परिजनों द्वारा किए गए हंगामा व हायतौबा के बाद उक्त अस्पताल का सीएमओ द्वारा निरीक्षण किया गया और घटना की जांच हेतु जांच समिति गठित कर दी गई है। जनपद के सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह द्वारा कहा गया है कि वर्धमान हॉस्पीटल एण्ड मैटरनिटी होम का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रीमती पूनम (27 वर्ष) पत्नी रवि निवासी गंगचोली हाथरस जक्शंन की मृत्यु को लेकर जांच की गई।
Read More »12 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व: पं० विनय कुमार मिश्रा
धाता और सौम्य योग में मनेगा रक्षाबंधन पर्व
सिकंदराराऊी।पंचमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं० विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि शास्त्रीय नियम के अनुसार रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनाया जाएगा। धर्म सिंधु के अनुसार अपराह्न या प्रदोष व्यापिनी श्रावण शुक्ल रक्षाबंधन मनाई जाए । ऐसा निर्देश है किंतु शर्त यह हैं कि उस समय भद्रा व्याप्त नहीं होनी चाहिए। उपरोक्त विवरण के अनुसार यह योग 11 जुलाई को बनता है क्योंकि 11 जुलाई को प्रातः 10:38 से पूर्णिमा आ जाएगी। लेकिन 10:38 बजे से रात्रि 8:51 बजे तक भद्रा रहेगी।यथा-पूर्णिमायां भद्रारहितायां त्रिमुहुर्ताधिकोदय व्यापिन्यामपराह्ने प्रदोषे वा कार्यम्।
Read More »मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न
सिकंदराराऊ ।पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में त्यौहार मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारीअंकुर वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली पर ताजियादारों, मुस्लिम धर्मगुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व गणमान्य व्यक्ति, धर्मगुरू, ताजियादार आदि उपस्थित रहे । मीटिंग के दौरान उपस्थित ताजियादारों, धर्मगुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी कर सभी से फीडबैक लिया गया तथा आगामी
Read More »तीज महोत्सव में सावन के गीतों पर झूमीं महिलाएं
सिकंदराराऊ।रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में महिला मोर्चा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिला संगीत के दौरानमहिलाएं जमकर झूमीं और हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। तीज महोत्सव में महिलाओं ने सावन के गीत गाए वहीं महिलाएं गीतों पर भी झूमीं। महिलाओं ने कार्यक्रम में मेहंदी भी लगाई।
Read More »विलुप्त होते वन्यजीवों की प्रजातियों के बारे में दी जानकारी
सिकंदराराऊ ।अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस सिकंदराराऊ रेंज के अंतर्गत अहिल्याबाई विद्या निकेतन सूसामई में मनाया गया। वहां उपस्थित बच्चों को बाघ के सुरक्षा एवं विलुप्त होती प्रजाति के बारे में वन्य प्राणियों के बारे में विद्यालय के शिक्षकों एवं वन विभाग के बीट प्रभारी श्रीचंद द्वारा विस्तार से बताया गया तथा बच्चों से बाघ के चित्र बनवा कर प्रतियोगिता कराई गई ।
Read More »राष्ट्रपति के प्रति अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों ने कांग्रेसी नेता अधीर रंजन का पुतला फूंका
सिकंदराराऊ। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सिकंदराराऊ में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश को आदिवासी समाज से एक महिला राष्ट्रपति के मिलने पर पूरे देश को गर्व की अनुभूति हो रही है और पूरे आदिवासी समाज मे एक खुशी की लहर है । लेकिन जिस कॉंग्रेस ने देश पर 50 वर्ष शासन किया था, वह कोंग्रेस कभी आदिवासी समाज को मुख्यधारा में नहीं ला पाई और हमेशा से इस समाज को विकास के निचले पायदान पर ही रखा । राष्ट्रपति चुनाव में भी राष्ट्रपति का खुलकर विरोध किया। भाजपा ने हमेशा से
Read More »