हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन व थाना चंदपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 2 सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए और दोनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी टाटा 407, चोरी की हुई एक भैंस व अवैध-असलाह कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक 7-8 जून की रात्रि में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार जनपद में पशु चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान ग्राम फरोली मोड के पास सामने से आ रही एक संदिग्ध टाटा 407 गाडी को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर गाडी रोकने के स्थान पर चालक द्वारा पुलिस की गाडी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी एवं गाडी में बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
Read More »गंगा दशहरा पर घर-घर की गई पूजा अर्चना
सिकंदराराऊ। गुरुवार को नगर व क्षेत्र में गंगा दशहरा का पर्व जोर शोर से मनाया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए कछला एवं सोरो घाट गए वहीं बहुत से लोगों ने नहर तथा बंबा में डुबकी लगाई। महिलाओं ने घरों में पूजा अर्चना करके दान पुण्य किया। गंगा नदी में स्नान और दान-पुण्य की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाने वाला पर्व गंगा दशहरा ज्येष्ठ गंगा नदी में स्नान और दान-पुण्य की जाता है।
Read More »गंगा दशहरा पर एनआरआई सिटी में राहगीरों को पिलाया शरबत
कानपुर। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर नवाबगंज स्थित एनआरआई सिटी मेन गेट पर इन टाउन मार्ट और एनआरआई हाइट्स रेजिडेंट के सहयोग से भव्य शरबत वितरण कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। जिसमें लोगों ने चिलचिलाती धूप में ठंडा ठंडा शरबत पीकर राहत की सांस ली। महानगर में गंगा दशहरा के महापर्व पर इस तरह के आयोजन जगह.जगह आयोजित हुए, जहां धर्म.कर्म में सक्रियता दिखाने वाले लोगों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। ऐसे कार्यक्रमों में धर्मानुरागियों को लोगों ने दिल से दुआएं दीं। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक इन टाउन मार्ट के ऑनर मनीष महेश्वरी, नागेंद्र शुक्ला, अशोक शुक्ला, सतीश पाण्डेय, अमित अग्रवाल, सर्वोत्तम तिवारी, अशोक भरतिया, अनुराधा श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Read More »करोड़ों की अफीम की डिलीवरी देने जा रहे, दो smugglers गिरफ्तार
झारखंड़ का नशा बिकता है यूपी मे, करोड़ों का Intoxication का खरीदार बरेली में
बरेली का इनलमत से पुलिस के हाथ दूर,अब यूपी एसटीएफ की नजर मे बरेली इनलमत
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। एसटीएफ टीम से नौबस्ता थाने की कमान संभालने वाले नवआगन्तुक नौबस्ता इंसपेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने आज अपने मुखबिर तंत्र के जरिये करोड़ों की अफीम के साथ दो तस्करो को पकड़ा। नौबस्ता इंसपेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर लगभग 2ः30बजे मुखबिर की सूचना पर यशोदा नगर हाईवे पर स्थित प्रताप होटल पर दो संदिग्ध युवको के होने की सूचना मिली, सूचना पर पहुंची एसटीएफ टीम के साथ नौबस्ता पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गये युवकों के पास दो छोटे बैग में रखी काली रंंग की चीज पाई गई। जिसकी जाँच करने पर वह अफीम निकली।अफीम निकलने के बाद दोनों युवकों को एसटीएफ टीम नौबस्ता थाने लेकर आई,जहाँ पुछताछ मे दोनों युवकों ने अपना नाम नासिर आलम, पुत्र कासिम मियाँ व गुलाम सरवार अब्दूल खुदा निवासी नौगर,बलियारि पलामू झारखंड़ बताया,साथ ही ये भी बताया कि यह आर्डर बरेली निवासी अशरफ को देने जा रहे थे।
Read More »DM ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की
Kanpur Nagar: जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी ने आज विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किए जा रहे विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए जिसकी प्रगति रिपोर्ट साप्ताहिक उपलब्ध कराई जाती रहे। बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कि कहा जनपद में की 590 ग्राम पंचायतों में से 200 ग्राम पंचायतों में मॉडल स्कूल बनाए गए है। जिनमे मुख्य रूप से स्मार्ट क्लास, पोषण वाटिका, खेल का मैदान, दिव्यांग छात्र छात्राओं के शौचालय, पेयजल व्यवस्था छात्रों की आयु के अनुसार नल लगाए गए है आदि 22 पैरामीटर पर विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।
Read More »शौचालय विहीन परिवार अब शौचालय प्राप्त करने हेतु करे आनलाइन आवेदन: CDO
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने सूचित करते हुए बताया कि शौचालय विहीन परिवार अब शौचालय प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिये किसी भी जनसेवा केन्द्र से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। जिससे पंचायती राज विभाग द्वारा शौचालय की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में दो किश्तों में 6000-6000 रू0 की दर से दिये जायेगे। लाभार्थी अपने आधार एवं पासबुक की कापी सहित जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है। साथ ही जिन लाभार्थियों के शौचालय में किसी प्रकार की टूट-फूट या मरम्मत होनी है, उसके लिये रिट्रोफिटिंग हेतु 3000 रू0 तक की धनराशि लाभार्थी को दी जायेगी।
Read More »जनपदीय पुलिस द्वारा किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पर्यवेक्षण में रिजर्व पुलिस लाइन में एन्टी राइड गन फायरिंग का अभ्यास कराया गया तत्पश्चात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बल्वा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें दंगा निरोधी उपकरणों,एंटी राइड गन, रबर बुलेट एवं अश्रु गैस गन अश्रु गैस के गोले डंडा, हेलमेट ,बॉडी प्रोटेक्टर, कैंशील्ड, हैंडगार्ड, लेग गार्ड आदि को चेक करते हुए निर्धारित समय मैं इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियंत्रण करने का अभ्यास कराया गया
Read More »आयुक्त कार्यालय में जनता दर्शन का समय 10:00 से 11:00 बजे
Kanpur Nagar: आम जनमानस की समस्याओं/शिकायतों के प्रभावी निराकरण हेतु प्रत्येक कार्यदिवस में मण्डलायुक्त द्वारा सिविल लाइन्स स्थित ‘‘आयुक्त कार्यालय में पूर्वान्ह 10:00 से 11:00 बजे’’ के बीच में सुनवाई की जायेगी। आमजन उक्त अवधि में आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत या सुझाव दे सकते हैं, जिनके सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग/जनपदों से आवश्यक कार्यवाही कराते हुए उनका प्रभावी ढंग से निराकरण किया जायेगा। अपरिहार्य कारणों से मंडलायुक्त के न रहने पर अपर आयुक्त (प्रशासन) सुनवाई करेंगे।
Read More »बिजली विभाग की भूमि पर अवैध कब्जेदारो पर फिर से बुलडोजर का खतरा
राजस्व टीम ने दोबारा की पैमाइश करीब दर्जन से भवन चिन्हित
रायबरेली। बिजली विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर भवन खड़ा करने के मामले में गुरुवार को राजस्व टीम ने दुबारा नाप की है। इस मामले में बड़े स्तर से दबाव की भी बात सामने आ रही है। दोबारा हुई जांच में एक दर्जन भवन का निर्माण बिजली विभाग की भूमि पर पाया गया है।
ऊंचाहार नगर के मध्य स्थित विद्युत उपकेंद्र के करीब डेढ़ बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा हो चुका है। इस मामले में जब शिकायत हुई तो पता चला कि पूर्व में तैनात रहे विभागीय अधिकारियों से मिलकर लोगों ने कब्जा किया और उस भूमि को टुकड़ों में बेंच दिया है। जिस पर करीब एक दर्जन से अधिक भवन बन चुके हैं।
कृषकों के बुढ़ापे की आर्थिक सुरक्षा कवच है, PM किसान मानधन योजना
Kanpur Nagar: किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उनके उत्थान, सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई योजनायें संचालित की है। जिनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसके अंतर्गत किसानों को वार्षिक 6000 रू0 देते हुए किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान किया है। उसी तरह केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आरम्भ किया है। जिसके अंतर्गत किसानों को 60 वर्ष के बाद 3000 रू0 मासिक 36 हजार रूपये सालाना पेंशन दी जाती है। केन्द्र सरकार की इस योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में लागू कर किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं। किसानों को वृद्धावस्था में किसी के सामने रूपयों के लिए हाथ न फैलाना पड़े, वे आत्मनिर्भर रहे, उनका मान-सम्मान बना रहे, सरकार ने इस पर विशेष ध्यान दिया है।
Read More »