फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी 2019 के चुनाव को देखते हुए अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। इसी क्रम में शिकोहाबाद में नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने अपने कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे का गठन किया। जिसमें मुबारक हुसैन को अल्पसंख्यक मोर्चे का नगर अध्यक्ष, धन्य कुमार जैन ,नौसे ,आशीष जैन ,आरिफ हुसैन को उपाध्यक्ष, अंबुज जैन, इरफान बबलू, गौरव जैन, राहुल को महामंत्री, दीपक जैन कोषाध्यक्ष, रतन भाई जैन को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा पंकज जैन, रौनक, मोंटी, अमित जैन को मंत्री, आंसू जैन को मीडिया प्रभारी, रूफील, सचिन जैन, अवनीश सिंह और संजीव सलूजा को सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर नगर कमेटी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सब लोग मिलजुल कर कार्य करें।
Read More »समान अधिकार पार्टी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समान अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री उप्र सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। जिसमें गऊ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, हर शहर तथा ब्लाॅक में गऊशाला खोलने, गऊ माता व गऊवंश के लिये चारे-पानी की व्यवस्था कराने, गऊ माता व गऊवंश के लिये डाक्टरों की उचित व्यवस्था करने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष के संग विनोद कुमार द्विवेदी, महेश उपाध्याय, अमित दीक्षित एडवोकेट, बृजेश गुप्ता, प्रवीन कुमार, डा. मनोज पाठक, लक्ष्मण शाक्य, रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।
Read More »राम मंदिर निर्माण न हुआ तो शिव सैनिक खुद ही कर देंगे निर्माण-राजीव शर्मा
शिवसेना के राज्य उप प्रमुख ने 24 नवम्बर को अयोध्या चलने के लिए कार्यकर्ताओं से किया आहवान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिवसेना के राज्य उप प्रमुख अखिलेश चौधरी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को जोशियाना मौहल्ला में हीरालाल पचौरी के मकान पर संबोधित किया। उससे पूर्व बाला साहब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। शिवसैनिकों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर गगनभेदी नारे लगाये।
अखिलेश चौधरी ने कहा कि हिन्दुओं ने केंद्र में सरकार श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये बनाई थी न कि विदेशी दौरा करने के लिये। हिन्दू समाज को जाग्रत करने के लिये मन्दिर निर्माण के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्वव ठाकरे 24 नवम्बर को अयोध्या आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने से शिवसैनिक अयोध्या पहुंचेंगे। फिरोजाबाद के शिवसैनिकों में जोश भरा और अयोध्या कूच का निर्देश दिये। जिला प्रमुख पंडित राजीव शर्मा ने कहा कि अगर राम मन्दिर निर्माण नहीं हुआ तो शिवसैनिक खुद ही राम मन्दिर का निर्माण कर देंगे, क्योंकि यह देश बाबर का नहीं श्रीराम का है। बैठक में हीरालाल पचौरी, संजू जोशी, सचिन शर्मा, सीताराम माहौर, देव जोशी, संजीव माहौर, राकेश माहौर, महेश जोशी, महेन्द्र पचौरी, रामौतार झा, सुनील शर्मा, टीकाराम माहौर, छोटेलाल यादव, महेश चंद्र आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कवि टीकाराम माहौर ने की।
प्रगतिशील सपा लोहिया वाहिनी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ
नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन और नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम जरौली कलां में शक्ति सिंह, डागर, कन्हैया डागर, गजराज सिंह लांगड़, मनोज कुमार लांगड़, शेर सिंह राणा, वीरपाल सिंह तांगड़ ने कराया। साथ ही विश्वास दिलाया कि जाट समाज का बड़ा अहित हुआ है भाजपा को वोट देकर। जाट समाज के पांच गांव के लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को समर्थन करेंगे। तन, मन, धन से पार्टी और समाज को मजबूत करेंगे। इस सभा के दौरान जिलाध्यक्ष अजीम भाई, नीरज यादव, मीना राजपूत, जगदीश शर्मा, हिरदेश यादव, प्रशांत उपाध्याय, अर्जुन चौधरी, सीटू यादव, अभिषेक यादव, विपिन चौधरी, सन्नी यादव आदि मौजूद रहे।
भतीजे की हत्या में था चाचा का हाथ
जरैला में तीन अक्टूबर को हुई एक युवक की हत्या का खुलासा
चचेरी बहिन को छेड़ने से था चाचा परेशान
गांव के एक युवक का एमएमएस बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डेढ माह पूर्व सिरसागंज के ग्राम जरैला में हुई एक 27 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा सोमवार को सिरसागंज पुलिस ने कर दिया। युवक की हत्या चचेरी बहिन के साथ छेडछाड व गांव के एक अन्य व्यक्ति का एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने को लेकर की गई थी। घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था जिसमें युवक का चाचा भी शामिल था। पुलिस ने दो लोगों को पकडकर जेल भेज दिया है। परन्तु मुख्य अभियुक्त अभी तक फरार है।
सिरसागंज थानान्तर्गत पडने वाले ग्राम जरैला में विगत दो अक्टूबर को अनिल उर्फ भूरे अपने घर से गायब हो गया था। अगले दिन उसका शव गांव के बाहर बाजरे के खेत में पडा मिला। युवक की हत्या ईंटों से कुचलकर नृशंनीय तरीके से की गई थी। हत्या के बाद चाचा राजबहादुर ने अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत करा दिया था।
नगर निगम निर्माण विभाग के एक्सईएन की हालत बिगड़ी
महापौर सहित दर्जनों भाजपा नेता पहुंचे देखने
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम निर्माण विभाग के एक्सईएन एवं अपर नगर आयुक्त का चार्ज देख रहे विकास कुरील की हालत विगड गयी। जिसको सरकारी ट्रामा सेन्टर ले जाया गया। जहां से उसका निजी अस्पताल ले गये। नगर निगम के लोगो ने बताया कि भाजपा नेताओं द्वारा अभद्रता करने पर एक्सईएन को अटैक जैसी स्थिति बन गयी। फिलहाल हालत सुधार में बतायी गयी है।
नगर निगम के निर्माण विभाग में तैनात एक्सईएन एव अपर नगर आयुक्त का चार्ज समाल रहे विकास कुरील आज नगर के पालीवाल हाॅल में सामूहिक शादी समारोह की व्यवस्था देख रहे थे। उसी दौरान भाजपा नेता अपने साथियों के साथ वहा पहंुच गये। उसी दौरान एक्सईएन से कहासुनी के साथ अभद्रता होने लगी। जिसको देख अचानक उनकी हालत खराब हो गयी। एक्सईएन की हालत खराब होने पर तत्काल उनको नगर निगम के लोग आनन -फानन में सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहां प्राथमिक उपचार देते हुए मौके पर पहुचे पार्षद पति कृष्णमुरारी अग्रवाल भाजपा पार्षद, पूनम शर्मा नगर निगम जलकल विभाग के अनिल सारस्वत, स्वास्थ्य विभाग के छकौडीलाल, आदि नगर निगम के लोग प्राईवेट ट्रामा सेन्टर लग गये।
टूर्नामेंट में आईवी की टीम ने 136 रन से जीता मैच
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आईवी इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर सोमवार को आईवी एवं जीएलएमडी कोटला के बीच मैंच खेला गया। जिसमें आईवी की टीम ने 136 रनों से विजयी रही।
स्पोट्र्स प्रमोशन फाउंडेशन की तरफ से अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में आईवी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 25 ओवरों में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएलएमडी की टीम मात्र 59 रन ही बना सकी। जिसमें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रमन कुमार को हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष अतुल यादव की तरफ से दिया गया। दोनों ही मैंच क्लस्टर कोऑर्डिनेटर नंदिनी यादव एवं जिला कोऑर्डिनेटर पावन शर्मा की देखरेख में हुए।
राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने मनाई महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच छात्र संगठन द्वारा भारत की महान वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई झांसी की रानी की जयंती मनाई गई। जिसमें जिला अध्यक्ष राहुल शाक्य ने बताया कि विद्यार्थी मंच हर वर्ष झांसी की रानी की जयंती मनाता है और आगे भी मनाता रहेगा। जिससे हमारे समाज के नौजवान अपने स्वर्ण कालीन इतिहास कोई ना भूले ।। महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुशवाह, महानगर महासचिव फरहान कुरेशी, महानगर मीडिया प्रभारी अर्पित जैन, सनी प्रजापति, नदीम खान, शिवम पांडे, अर्चित तिवारी, वरदान बंसल, आयुष जैन, रिंकू पंडित, शिव कुमार, शशांक अग्रवाल, हिमांशु गोयल, अंकित कुमार, कान्हा, तुषार, वरुण पंडित आदि मौजूद रहे।
Read More »सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो नुकसान भी बहुत हैं: जेटली
मीडिया सेंन्टर में बोले वितमंत्री, आपातकाल में मीडिया पर प्रतिबन्ध किया गया लेंकिन अब यह आसान नहीं
बहुआयामी मीडिया के दौर में आपात काल आज संभव नहीं लेकिन मीडिया के सामने विश्वसनीयता की बड़ी चुनौती दिखती
नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। डिजिटल तकनीक आने से मीडिया, खासकर सोशल मीडिया (फेसाबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप आदि) का फैलाव हुआ है। इसके फायदे हैं, तो नुकसान भी बहुत हैं। लेकिन सोशल मीडिया के कारण मीडिया के सामने विश्वसनीयता की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। यह बात राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66-ए को हटाया तो सभी ने उसका स्वागत किया, लेकिन अब जबकि सोशल मीडिया ने जजों के खिलाफ टिप्पणी करनी शुरू तो कोर्ट को प्रतीत होता है कि सोशल मीडिया के लिए भी आचार संहिता होनी चाहिए। रासीना रोड स्थित मीडिया सेन्टर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद व प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो के संयुक्त कार्यक्रम में ‘‘डिजिटल युग में मीडिया के सामने के आचार नीति और चुनौतियां’ विषय पर अपने सम्बोधन में केन्द्रीय मंत्री जेटली ने इतिहास का जिक्र करते हुए बताया कि सोशल मीडिया के प्रभावी होने के कारण आज देश में आपातकाल लगाना संभव नहीं है। 1975 में देश पर थोपा आपात काल आज संभव नहीं है।
सूचना क्रांन्ति में प्रेस के लिए सोशल मीडिया बना चुनौती
भारतीय प्रेस परिषद में सार्क देशों के प्रेस परिषद प्रमुखों के साथ हुई संगोष्ठी में मीडिया की चुनौतियों पर हुई चर्चा
स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता की हुई वकालत, लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए मीडिया की विश्वसनीयता और संरक्षण जरूरी
नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद के मुख्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सार्क देशों के प्रेस परिषद प्रमुखों के साथ हुई संगोष्ठी में ‘‘डिजिटल युग में मीडिया के सामने के आचार नीति और चुनौतियां’ विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान भारतीय प्रेस परिषद के चैयरमैन व सदस्यों के साथ बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, आदि देशो से आमंत्रित लोग शामिल हुए और स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता की वकालत करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए मीडिया की विश्वसनीयता और मीडिया के हित संरक्षण को जरूरी बताया।नई दिल्ली लोधी रोड स्थित सीजीओ काॅम्पलेक्स में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) मुख्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।