Saturday, November 16, 2024
Breaking News

20 जुलाई से 16 जनवरी तक की अवधि में 06 स्थानों पर होगी सेना भर्ती रैली

♦ फतेहगढ़, बड़ौत, लखनऊ, आगरा, अमेठी एवं गोरखपुर में होगी सेना भर्ती रैली
लखनऊ। मुख्य सचिव की अध्यक्षता मेें अग्निपथ योजना के अन्तर्गत सेना भर्ती रैली के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 20 जुलाई, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक की अवधि में प्रदेश के फतेहगढ, बड़ौत, लखनऊ, आगरा, अमेठी एवं गोरखपुर में अग्निवीर योजना के अन्तर्गत सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। इन जनपदों में होने वाली सेना भर्ती रैली में आने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जायें।
उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के दौरान कंावड़ यात्रा भी प्रारम्भ हो रही है अतः भर्ती रैली से सम्बन्धित जनपदों में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये, जिससे कावड़ यात्रा और भर्ती रैली सकुशल संपन्न हो सके, साथ ही मानसून सीजन के कारण भर्ती स्थलों में वाटर लागिंग होने की सम्भावना बनी रहेगी, इसके लिए वाटर सक्शन पंप की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

Read More »

तीन नलकूपों पर एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था चरमराई किसानों मे आक्रोष

♦ आंधी पानी आने पर टूटा विधुत पोल किसान समय पर नही कर पा रहे है धान की रोपाई
भोगनीपुर, कानपुर देहात । जैनपुर सब स्टेशन से जुड़ा गौरीकरन फीडर से जुड़े शाहजहांपुर के 3 नलकूपों में बिजली का खंभा टूट गया था। अधिक बारिश एंव आंधी आने पर बिजली का खंबा टूट गया था। वहा पर एक हफ्ता से बिजली गुल है। जैनपुर सबस्टेशन से जुड़ा गौरीकरन फीडर से शाहजहांपुर गांव के 3 नलकूपों में लाइट ना आने से धान की बेल सूख रही है। जिससे किसानों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक बिजली का पोल सही नहीं कराया गया। जिससे किसानों मे रोष व्याप्त है ।

Read More »

उप्र हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

कानपुर देहात । शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर देहात के युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी / कविता/ निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गयीं हैं जिसमें कहानी , कविता व् निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप, ए 4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबन्ध श्प्रकृति और हमश् विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा। कहानी / कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिए। कहानी / कविता / निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए।

Read More »

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार की मौत

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के नबीपुर रोड गजनेर दिलावालपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार कि मौत हो गयी। वहीं राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक सवार को अस्पताल ले गए। गजनेर थाना क्षेत्र नबीपुर गजनेर रोड दिलावालपुर मोड़ के पास गजनेर से अकबरपुर कि ओर जा रही तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अंकित (27 वर्ष) पुत्र अजय संखवार सलामतपुर घायल हो गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं तेज रफ्तार बस निकल गयी वहीं राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मंगटा चौकी प्रभारी सुभास कुमार ने बाइक सवार को अस्पताल ले गए।

Read More »

मैथा तहसील में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका संग्रह अमीन का शव

मैथा, कानपुर देहात। मैथा तहसील में तैनात संग्रह अमीन ने शुक्रवार की दोपहर तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकर आत्म हत्या कर ली। जानकारी होने पर तहसील में मौजूद लोगों ने मामले की सूचना एसडीएम और तहसीलदार को दी। तहसील प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। रूरा कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी अजय सिंह गौर मैथा तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात था। चर्चा है किसी से फोन पर बात करते हुए अपने सरकारी आवास में चला गया। काफी देर तक वापस न लौटने पर और जानकारी न मिलने पर लोगों ने देखा तो संग्रह अमीन अजय सिंह का शव कमरे के अंदर लगे पंखे में गमछे के सहारे फांसी पर लटक रहा था। तहसील में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तहसीलदार व एसडीएम को दी।

Read More »

नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे (1 जुलाई): डाककर्मियों की भूमिका में हो रहे तमाम परिवर्तन

वाराणसी। विश्व भर में डाक सेवाओं में आमूल चूल परिवर्तन आये हैं। फिजिकल मेल से डिजिटल मेल के इस दौर में डाक सेवाओं में विविधता के साथ कई नए आयाम जुड़े हैं। डाककर्मी सरकारों और आमजन के बीच सेवाओं को प्रदान करने वाले एक अहम कड़ी के रूप में उभरे हैं। ऐसे में 1 जुलाई को पूरी दुनिया में ‘नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे’ के दिन डाककर्मियों का आभार व्यक्त करने का प्रचलन उभरा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘नेशनल पोस्टल वर्कर डे’ की अवधारणा अमेरिका से आई, जहाँ वाशिंगटन राज्य के सीऐटल शहर में वर्ष 1997 में कर्मचारियों के सम्मान में इस विशेष दिवस की शुरुआत की गई। धीरे-धीरे इसे भारत सहित अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा। यह दिन दुनिया भर में डाककर्मियों द्वारा की जाने वाली सेवा के सम्मान में मनाया जाता है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाककर्मियों की भूमिका में तमाम परिवर्तन आए हैं। ‘डाकिया डाक लाया’ के साथ ‘डाकिया बैंक लाया’ भी अब उतना ही महत्वपूर्ण है। पत्रों व पार्सल के साथ-साथ आधुनिक दौर में लोगों के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजें पोस्टमैन ही घर-घर वितरित करता है।

Read More »

उच्च अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया से जानलेवा बन रहा है महावतपुर सम्पर्क मार्ग

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर और दांतो के बीच बन रहे पक्के पुल का निर्माण का जिस धीमी गति से चल रहा है उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि विभाग में जोता दिनांक निश्चित की थी उस समय तक फुल जनता को समर्पित नहीं हो पाएगा। वहीं दूसरी ओर इस पुल से महावतपुर साहट सहित दर्जनों गांव को जाने के लिए नए संपर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से किया जाना था। जिसके लिए अधिकारियों ने पहले किसी अन्य जगह का चयन किया लेकिन ठेकेदार की मनमानी देखिए कि जो नाले के ऊपर पत्थर पर चले गए हैं उन्हीं पत्थरों के ऊपर ठेकेदार ने मिट्टी डालकर संपर्क मार्ग बना दिया।

Read More »

संचारी रोगों से कोई भी मृत्यु जनपद में न हो: जिलाधिकारी

कानपुर देहात । 1 जुलाई 2023 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की जा रही है। इसी कार्यक्रम को जिले में सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन ने जूम एप के माध्यम से सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, नगर पंचायतों व नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों से उनकी विस्तृत कार्ययोजना को जाना, साथ ही निर्देशित किया कि सभी नगर निकायों के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर ले कि सही मात्रा में दवाओं का छिड़काव हो, नियमित छिड़काव हो और उन स्थानों को विशेष रूप से चिन्हित कर ले जो संचारी रोगों के दृष्टि से अति संवेदनशील है, सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो और संचारी रोगों से कोई भी मृत्यु जनपद में नही होनी चाहिए, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि कल से आरंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने गांवों, नगर निकायों इत्यादि में जनप्रतिनिधियों को बुलायें, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अर्न्तविभागीय संवन्वय अवश्य होना चाहिए, जिससे इस योजना की सफलता शत प्रतिशत हो जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक बनाया जाये, जिससे बच्चें इस रोग की चपेट में न आये।

Read More »

गांव किनारे मिली युवक की लाश हत्या की आशंका

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले व्यवसाई गांव में ग्रामीण जब सुबह निकले तो गांव किनारे उनको एक युवक की लाश दिखाई दी। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल किशनपुर थाने में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं ग्रामीण युवक की हत्या करके फेंके जाने की भी आशंका जता रहे हैं क्योंकि सर और हाथ पर चोट के निशान हैं चेहरा पूरी तरह से काला पड़ा हुआ है।

Read More »

पहली बारिश में पचास गांव की हजारों की आबादी हुई कैद

♦ सबसे अधिक राजस्व देना वरदान नहीं अभिशाप बना ?
किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर से रायपुर भसरौल गुरुवल को जाने वाला मार्ग पहली बारिश में दलदल में तब्दील हो गया है जिससे पचास गांव की लगभग 30 हजार आबादी घर में कैद हो गई है जहां गांवों में एंबुलेंस पुलिस व अन्य किसी प्रकार के वाहन पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है।
किशनपुर रोड से रायपुर भसरौल व गुरवल मार्ग गुरुवार और शुक्रवार हुई रिमझिम बारिश से दलदल में तब्दील हो गया। जिससे मोटरसाइकिल, साइकिल,पैदल निकलना तो दूर कार ट्रैक्टर निकलना दूभर हो गया। क्षेत्र के धर्मेंद्र दीक्षित, शत्रुघन यादव, राम आसरे, भागीरथी विश्वकर्मा, भिखारी लाल गुप्ता, रविकरन निषाद, शुभम दुबे आदि ने बताया इस सड़क में लगभग आधा दर्जन मोरंग खदान हैं जिनसे सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व मिलता है। इसके बाद भी यह सड़क दशकों से बदहाल पड़ी है जिससे क्षेत्र के मददअलीपुर रहियापुर रमसगरा अंजनाभैरव बहियापुर रेवाड़ी मनीपुर सेमरिया पहाड़पुर चंदवाइन डेरा चातर का डेरा शिवकंठ का डेरा लोहारन डेरा शिवप्रसाद का डेरा समेत दर्जनों गांव के लोग घरों में कैद हो जाते हैं। इस रास्ते जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस व पुलिस आने से कतराती है मजबूरी में पहुंचते है तो कहीं फंस जाते है कहीं बिगड़ जाते हैं। इस आजादी के अमृत महोत्सव में ऐसी बदहाल सड़क के कारण क्षेत्र के लोग अपने को बदनसीब समझ रहे हैं और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।

Read More »