कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज चकेरी एयरपोर्ट के पास बन रहे नए टर्मिनल के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टर्मिनल तक अप्रोच रोड के कार्यों का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को युद्ध स्तर पर एवं किया जाए सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए कार्य को निर्धारित समयसारणी के अंतर्गत पूर्ण किया जाए।
Read More »बर्रा: माल और कट्टे की फर्जी बरामदगी में CM के आदेश पर भी FIR नहीं !
Kanpur: अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने ललित सोनी पुत्र अनिल सोनी निवासी जरौली फेज-2, बर्रा, कानपुर नगर की सुनार की दुकान पर 02 अगस्त 2014 को लूटपाट की घटना में 03 व्यक्ति नीतू नाई, मनोज गुप्ता तथा मोनू सिंह को फर्जी फंसाए जाने एवं लूट के जेवर तथा कट्टे की फर्जी बरामदगी के आरोपों के संबंध में एफआईआर की मांग की है।
मुख्यमंत्री, यूपी सहित अन्य सीनियर अफसरों को भेजी शिकायत के साथ उन्होंने कहा कि आरोपों के अनुसार इस घटना के अनावरण के नाम पर तत्कालीन थानाध्यक्ष बर्रा संजय मिश्रा ने कई लोगों को थाने पर बुला कर वसूली की और बाद में 03 लोगों को फर्जी जेल भेज दिया।
मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत अनंता इवेंट का भव्य आयोजन,बेटियों को सशक्त कर रहा मिशन शक्ति
हाथरस। मिशन शक्ति फेज 4.0 की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में मेगा इवेंट अनंता का आयोजन बी.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ रोड में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से स्कूली छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जनपद में समस्त महिला अधिकारियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी को छात्राओं से साझा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए किया। समस्त विभागाध्यक्षों द्वारा सम्बंधित विभागों में संचालित योजनाओं के विषय मे बताते हुए नारी सशक्तिकरण विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे गए।
Read More »दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई कारावास व अर्थदंड की सजा
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।पुलिस के मुताबिक थाना मुरसान पर 16 नवम्बर 2019 को एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी पुत्री शौच के लिए जा रही थी तथी गाँव के ही एक व्यक्ति बृजेश पुत्र निरंजन निवासी ग्राम जैतपुर थाना मुरसान द्वारा उसकी पुत्री के साथ गलत काम किया गया है। वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा नामजद आरोपी बृजेश उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसके उपरांत विवेचक द्वारा अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।
Read More »हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
हाथरस। जनपद के पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य द्वारा जब से जिले की कमान संभाली गई है तभी से लगातार अपराध व अपराधियों पर जहां ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। वहीं न्यायालय में विचाराधीन मामलों में भी प्रभावी रूप से पैरवी की जा रही है और इसी के चलते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा आज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
Read More »ससुराल आये व्यक्ति की करवन नदी में मिली लाश,सनसनी
हाथरस। मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास के पास से गुजरने वाली करवन नदी में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त हो गई है। मृतक व्यक्ति की ससुराल पटाखास में है। वह भरतपुर राजस्थान से अपनी ससुराल आया था। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज कर परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।बताया जाता है थाना मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव पटाखास के ग्रामीण आज सुबह अपने खेतों की ओर गए तो उनको करबन नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। लाश को देख कर लोग उल्टे पांव गांव की ओर दौड़ पड़े। गांव में आकर लोगों को लाश के संबंध में जानकारी दी। शव मिलने की खबर आसपास के क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई तथा भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से नदी से शव को बाहर निकलवाया। मृतक के पास मिले बैग की तलाशी ली। मगर उसकी शिनाख्त संबंधी कोई सुराग नहीं मिला। कुछ समय बाद लोगों ने बताया की मृतक का नाम नेमचंद्र पुत्र सुरेशचंद्र निवासी नदबई बीच का पाड़ा जिला भरतपुर है तथा पटाखास में इसकी ससुराल है। पुलिस ने ससुरालीजनों से जानकारी करने के बाद मृतक के परिजनों को खबर देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।
उक्त संबंध में थाना मुरसान पुलिस का कहना है कि आज प्रातः करीब 7.30 बजे थाना मुरसान पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम पटाखास के पास करवन नदी किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर प्रभारी थाना मुरसान द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शरीर पर कोई जाहिर चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। शव की शिनाख्त नेमी पुत्र सुरेशचंद्र निवासी ग्राम नदबई जनपद भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि 14 वर्ष पूर्व मृतक की शादी ग्राम पटाखास से हुई थी तथा एक माह पूर्व मृतक की पत्नी नाराज होकर अपने मायके आ गई थी। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एएचपी व राष्ट्रीय बजरंग दल ने ज्ञापन सौंप की मांग
कन्हैया के हत्यारों को दिलायें फांसी की सजा,दें मुआवजा
हाथरस। राजस्थान के उदयपुर में ट्रेलर्स का कार्य करने वाले हिंदू युवक की एक समुदाय विशेष के जिहादियों द्वारा दिनदहाड़े दर्दनाक तरीके से की गई हत्या के विरोध में पूरे देश एवं उत्तर प्रदेश में जहां उक्त घटना का भारी विरोध कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पर कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जिहादियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई है।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंप कहा गया है कि पिछले कई दिनों से हिंदुओं की निर्मम हत्याओं का सिलसिला जारी है और इन हत्याओं के पीछे कोई न कोई पाकिस्तानी जिहादियों के हाथ होने की संभावना लगती है। उन्होंने कहा है कि ऐसी मानसिकता वाले जिहादियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर इन्हें फांसी की सजा दिलाई जाए। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि राजस्थान कांग्रेस व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिंदुओं की हत्या एवं पलायन कराने का षड्यंत्र कर रहे हैं। कट्टरपंथी इस्लामी एवं जिहादियों ने कन्हैयालाल की हत्या की है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि उक्त सरकार को बर्खास्त किया जाए और कन्हैयालाल की परिवार को 51 लाख रूपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए।साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि राजस्थान से पलायन कर रहे हिंदुओं के पलायन को रोककर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने राष्ट्रपति से मांग की है कि जिहादी मानसिकता के सभी लोगों एवं संरक्षण देने वालों को एवं साजिश कर्ताओं की पहचान कर उन्हें फांसी की सजा हो। साथ ही तबलीगी जमात, अहले हदीथ, दावते इस्लाम, दारुल उलूम, देवबंद से हत्यारों का संबंध ढूंढा जाए, ताकि भविष्य में ऐसा कुकृत्य करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार सहयोग न मिल सके तथा मदरसों पर प्रतिबंध लगाया जाए।ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला महामंत्री राजकुमार वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष सोनू वार्ष्णेय, वीरेन्द्र गुप्ता, शहर अध्यक्ष चौधरी रमेशचंद्र, शहर महामंत्री संदीप भारद्वाज, शहर मंत्री उमेशचंद्र कुशवाहा, शहर उपाध्यक्ष गोपाल वर्मा, राजकुमार, कृष्णमुरारी, जीतू आदि तमाम लोग शामिल थे।
हड़बड़ाहट में छत से गिरा युवक,घायल
हाथरस। भीषण गर्मी के चलते अपने घर की छत पर सो रहा एक व्यक्ति बीती रात्रि को बारिश आने पर हड़बड़ी में जब छत से उतरने के लिए नीचे भागा तो वह अचानक पैर फिसलने के चलते छत से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जाता है थाना कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के बड़ गांव निवासी मोहित पुत्र इंद्रपाल सिंह लाईट न आने और गर्मी से परेशान होकर बीती रात अपने मकान की छत पर सोने के लिए चला गया।
Read More »बीएसए व डीएसओ के तवादले
हाथरस। शासन द्वारा बीती देर रात्रि को शिक्षा विभाग एवं खाद्य व रसद विभाग में कई जिलों के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं और इन तबादलों में जनपद के बीएसए तथा डीएसओ के भी तबादले किए गए हैं।शासन द्वारा बीती देर रात्रि को बेसिक शिक्षा विभाग में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सेवा समूह के तहत 33 जिलों के बीएसए का तबादला किया गया है। जिसमें जनपद हाथरस की बीएसए शाहीन का तबादला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट मेरठ में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर किया गया है।
Read More »ठेका सफाई मित्रों को वेतन देने की मांग
हाथरस। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा से मुलाकात कर समस्त सफाई कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराकर ज्ञापन सौंपा गया।स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू ने बताया कि ठेका सफाई मित्रों का 2 माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे मे हालत बद से बदतर हो गए हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। ठेका सफाई मित्रों का ईएसआई कार्ड व ईपीएफ की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे कर्मचारियों का अहित हो रहा है। उक्त सफाई मित्रों को पूरे 3 माह का वेतन दिया जाए तथा आरक्षण के हिसाब से 30 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार दंे। वहीं नियमित सफाई कर्मचारियों को भी बकाया एरियर व बोनस का भुगतान शीघ्र कराएं। ठंडी व गर्म वर्दी दिलवायें।
Read More »