इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में आईएएस अफसर इंद्रजीत सिंह ने टास्क फोर्स के सहयोग से छापेमारी करके अवैध खनन का कारोबार करने वाले ओवरलोड वाहनों को बड़े पैमाने पर पकड़ने में कामयाबी पाई है।
कड़ाके की सर्दी के बावजूद आज चलाए गए सघन अभियान में पुलिस व प्रशासनिक टीम ने 22 ऐसे वाहनों को पकड़ा है। जो बालू का ओवरलोड आपूर्ति करने का काम करने में जुटे हुए थे।
इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के उप जिलाधिकारी आईएएस इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में लाया गया कि चंबल इलाके से रात के अंधेरे में बालू के ओवरलोड वाहनों को खनन माफिया मिली भगत करके निकलने जुटे है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ साथ परिवहन टीम को भी छापेमारी के लिए सक्रिय किया गया। आज तड़के की गई छापेमारी में 22 के करीब ऐसे वाहनों को पकड़ा गया है जो बालू का ओवरलोड लेकर के गुजर रहे थे सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिंसा में जो लोग भी शामिल थे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा प्रेस वार्ता की गई बताते चलें कि शुक्रवार व शनिवार को कानपुर में हुई हिंसा में जो लोग भी शामिल थे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वो किसी भी पार्टी का हो, किसी भी गुट का हो, किसी भी तंजीम का हो, पुलिस लाइन सभागार मे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कानपुर के एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने बाबू पुरवा और परेड पर हिंसक वारदातें की थी। शनिवार को उपद्रव कार्यों ने यतीमखाना चौकी के बगल में खड़ी गाड़ियों में आग लगाकर पुलिस पर पथराव भी किया था। जिनकी पहचान वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ से की गई है उनके पोस्टर बनवाकर चौराहों पर लगाए गए है और सूचना देने वालों को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। उनकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी अभी तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और कई को जेल भेजा है जो लोग हिंसा में शामिल थे उनके खिलाफ 147, 148, 149, 332, 336, 352, 307, 188, 427/34/109/भा द वि व 3/4पी पी डी एक्ट व 7सी एल ए व 27 आयुध अधिनियम से संबंधित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है। इस हिंसा में चालीस कांस्टेबल तथा दो एसआई घायल हुए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट इस बलबे हुए नुकसान का आंकलन करवा रहे हैं जिसकी भरपाई हिंसा में शामिल लोगों से की जायेगी।
Read More »आयुष्मान भारत योजना के तहत सूची के अनुसार शत-प्रतिशत कार्ड बनाये जाये-प्रभारी मंत्री
Read More »
मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की
जनपद लखनऊ में स्थापित किये जाने वाले उ0प्र0 पुलिस और विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने हेतु निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराये जाये: मुख्य सचिव
बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ भाग न लेने पर विशेष सचिव, खेलकूद को लगी फटकार, भविष्य में योजनाओं की प्रगति में बगैर जानकारी के भाग लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध की जायेगी नियमानुसार कार्यवाही: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में गुजरात फोरेन्सिक विश्वविद्यालय के पैटर्न पर जनपद लखनऊ में स्थापित किये जाने वाले उ0प्र0 पुलिस और विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने हेतु निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराये जाये। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु ग्राम पिपरसण्ड, थाना सरोजनीनगर, जनपद लखनऊ में गृह विभाग की 57.110 हेक्टेयर भूमि में से 30 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आवंटित किये जाने की कार्यवाहियां पूर्ण करायी जायें। उन्होंने प्रदेश में खोले जाने वाले राज्य आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कराने हेतु यथाशीघ्र डी0पी0आर0 बनाकर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किये जाने के भी निर्देश दिये।
कल माँ गंगा का बृहद महोत्सव का आयोजन सिद्धनाथ धाम में होगा
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर, माँ गंगा सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए बताया कि कल 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 2 बजे तक माँ गंगा का बृहद महोत्सव का आयोजन कानपुर की द्वितीय काशी के नाम से विख्यात सिद्धनाथ धाम में किया जा रहा है। इस महोत्सव में उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। वार्ता के दौरान यह भी बताया कि शहर के कुछ गणमान्य लोगों का अभिनंदन भी इस पावन समारोह में किया जायेगा पत्रकार वार्ता में संजय त्रिवेदी, विजय चौरसिया, विनोद गुप्ता, राजेश मिश्रा, अरुण कुमार, अंकित द्विवेदी, उमेश पटेल एवं दिनेश यादव उपस्थित रहे।
Read More »जनमानस में जानकारी का आभाव बना विपक्ष का हथियार
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद से ही देश के कुछ हिस्सों में इस कानून के विरोध के नाम पर जो हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं वो अब गंभीर चिंता ही नहीं चिंतन का भी विषय बन गए हैं। हर बीतते दिन के साथ उग्र होते जा रहे आन्दोलनों और आंदोलनकारियों के हौंसलों के आगे घायल होती पुलिस और लाचार से प्रशासन तंत्र से ना सिर्फ विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठे बल्कि सरकार की नाकामी भी सामने आईं। विपक्ष इसलिए कठघड़े में है क्योंकि बात बात में गाँधी की विरासत पर अपना अधिकार जमाने वाला विपक्ष आज इन हिंसक आंदोलनकारियों के समर्थन में खड़ा है लेकिन उनसे अहिंसा और शांति के साथ अपनी बात रखने की समझाइश नहीं दे रहा। लोकतंत्र की दुहाई देने वाला विपक्ष जब लोकतंत्र के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाती अराजक होती भीड़ के समर्थन में उतरता है तो वो लोकतंत्र की किस परिभाषा को मानता है इसका उत्तर भी अपेक्षित है। संविधान की रक्षा की दुहाई देता विपक्ष जब नागरिकता कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाता तो है लेकिन कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना सड़कों पर उतरता है और लोगों को भृमित करने का काम करता है तो संविधान और न्यायतंत्र के प्रति उसकी आस्था पर भी उत्तर अपेक्षित हो जाता है।
Read More »दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आनलाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा शुरू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आन लाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रूपये 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रूपये 20000/- अथवा दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रूपये 35000/- की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
Read More »जांच अधिकारी जांच आख्या 4 सप्ताह में करायें उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध वि0 बन्दी गोपली उर्फ राजू पुत्र खेमराज वर्मा, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन की एलएलआर चिकित्सालय, कानपुर नगर में दिनांक 8 दिसम्बर 2019 को समय लगभग 7ः30 बजे हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Read More »कक्षा 6 की परीक्षा 11 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 (सत्र 2020-21) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2020 का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2020 दिन शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने दी है।
Read More »साक्षात्कार 27 दिसम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय द्वारा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह ने देते हुए बताया कि यूटेन्शिल्स (बर्तन) उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल अभ्यर्थियों ने जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया है दिनांक 27 दिसम्बर 2019 को साक्षात्कार गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि को समस्त मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में 11ः00 बजे उपस्थित होने का कष्ट करें।