Sunday, November 17, 2024
Breaking News

चाकू से वृद्ध पर हमला कर किया घायल

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय सिकन्दरपुर बांडेपर सोमवार की दोपहर सब्जी व्यवसायी लालचन्द्र नामक 65 वर्षीय वृद्ध को एक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि लालचन्द्र पास के ही गांव जलालपुर के निवासी है जो दस वर्षो से बांडेपर नामक स्थान पर सब्जी की दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार की दोपहर पास के ही सिकन्दरपुर निवासी अर्जुन 28 वर्ष जो नशे में धूत बताया गया वह किसी बात को लेकर सब्जी व्यवसायी लालचन्द्र से उलझ गया तथा देखते ही देखते वृद्ध सब्जी व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया।यह वाकया देख अगल बगल के लोग तुरन्त उस नव युवक को पकड़ लिए तथा पुलिस को इस घटना की सूचना दिये। जिस पर पुलिस ने उस युवक को पकड़ कर थाने लायी। इधर घायल सब्जी व्यवसायी को आस पास के लोगों व परिजनों द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चाकू से घायल वृद्ध का इलाज किया जा रहा है। चाकू वृद्ध के गर्दन में लगने के कारण काफी ज्यादा खून का रिसाव हो रहा था।खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही चल रही थी।

Read More »

पेड़ से लटकता युवक का मिला शव

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पुल के पास वन विभाग के बन्द हो चुके पौधशालय में सागौन के पेड़ से लटकता एक शव को पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर शिनाख्त करवायी तो पता चला कि शव रघुनाथपुर निवासी सत्यप्रकाश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रणजीत का है। बताया गया कि रणजीत अपने घर से तीन दिन से गायब था जिसे परिजन खोज रहे थे। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी लोग भाग कर मौके पर आये, जहां रो-रो कर उनका बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर खड़ी मृतक की बाइक भी बरामद कर ली, लोगों के अनुसार मृतक के बाड़ी से दुर्गंध आ रही थी जिससे यह आभास हो रहा था कि मृतक की मौत एक दो दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवा दिया है।

Read More »

एसडीओ बमरौली के भ्रष्ट व दोहरे मापदंड से जनता में आक्रोश

एसडीओ धर्म विशेष के लोगों के घरों की करा रहे जाँच
जाँच के नाम पर हो रही है अवैध वसूली
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार के शासन में उन्ही के समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है जिससे जनता में बमरौली विधुत विभाग के एसडीओ और संविदाकर्मियों के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि हमे जाँच के नाम पर डराया व धमकाया जा रहा जिससे मनमानी वसूली की जा सके इस बारे में जब जनता ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के प्रतिनिधि चंद्रमा यादव और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष युवा नेता राबिन साहू महानगर प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी को बताया तो उन्होने एसडीओ से इस बारे में बात की जिसमे एसडीओ उनको भी गोलमोल जवाब देकर मामले को रफादफा करने की कोशिश करते नजर आये।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में फर्नीचर व्यवसाई गंभीर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर फर्नीचर व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के मूसानगर कस्बा निवासी शहीद कुरैशी का पुत्र दानिश कुरेशी एडवोकेट 28 वर्ष फर्नीचर व्यवसाई है सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे दानिश बुलेट मोटरसाइकिल से मूसानगर से कानपुर जा रहा था। घाटमपुर कस्बा स्थित गजनेर तिराहे पर बाइक खड़ी कर हेलमेट ठीक करने के दौरान पीछे से आए अनियंत्रित ट्रक ने दानिश की बुलेट मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, सड़क में काफी दूर तक घिसटने से दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भतीजे के साथ स्कूटी से लौट रही युवती पुलिस वेरी केटिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी निवासी पप्पू गोस्वामी की पुत्री प्रिया 18 वर्ष जहानाबाद स्थित अपने मामा के यहां गई थी। 28 अप्रैल को अपराहन प्रिया भतीजे आशीष 25 वर्ष के साथ स्कूटी से वापस घाटमपुर आ रही थी। कुआं खेड़ा पुलिस चौकी के सामने लगी पुलिस वेरी केटिंग से ट्रक से बचने के चक्कर में स्कूटी टकरा गई। जिससे प्रिया को गंभीर चोट आई है। सजेती पुलिस ने घायल प्रिया को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। भतीजे आशीष को मामूली चोटे आई है।

Read More »

जमकर हुआ मतदान, युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। पाँच वर्ष का महापर्व में लोगों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा। वही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में हुआ कैद। मतगणना होने तक प्रत्याशियों के धड़कन में रहेगी तेजी। आप को बता दे जहां एक ओर युवाओं में वोट डालने की दिलचस्पी देखी गयी वही बुजुर्ग भी किसी से कम नहीं दिखे। जिला प्रशासन की शत प्रतिशत वोटिंग के सपने को बीएलओ पलीता लगाते दिखे। कही कही मतदातो वोट डालने के लिए दर दर भटकते भी नजर आए। कुछ बिना वोट दिए मतदान स्थल से वापस चले गए। शिवली के बूथ सख्या 166 की बात करे तो सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सुरक्षा कर्मी मतदाताओं से अपशब्द बोलते नजर आए वही मतदाताओं ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से इसकी शिकायत की। मैथा ब्लॉक के तीन जगह ईवीएम मशीन खराब पाई गई जिसके कारण वोटिंग लगभग 1ः30 घण्टे खराब रही जिसकी वजह से वोट डालने आये मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर की।

Read More »

40 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। इलिया क्षेत्र के पतेरी मोड़ से इलिया थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को 40लीटर अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के अवैध मादक पदार्थों व उसके बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने के आदेश के बाद पूरे जिले में पुलिस अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ में तेजी दिखा रही है। इसी क्रम में बीती रात थाने के उ०नि०विवेक कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति दो गैलनों में अवैध देशी शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में पतेरी मोड़ पर खड़ा है। जिस पर उन्होंने का० राहुल कुमार को साथ लेकर पतेरी मोड़ से दो गैलनों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जिससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम प्रमोद राम निवासी ईशापुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से पुलिस को दो बीस-बीस लीटर के गैलनों में भरी लगभग 40लीटर अवैध देशी शराब बरामद करने मे सफलता मिली है। गिरफ्तार व्यक्ति का चालान 46/19 धारा 60आबकारी एक्ट के तहत किया गया है।

Read More »

ब्राह्मणों ने काँग्रेस के प्रत्याशी को जिताने का मन बनाया

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र बर्रा- 6 की पोलिंग पर काँग्रेस के मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने चर्चा करते हुए कहा लोकसभा 2019 का चुनाव विकास के नाम पर हो रहा है और जनता जानती है कि कानपुर का विकास श्रीप्रकाश जायसवाल के हाथों ही सम्भव हो सकता है। वही पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल चतुर्वेदी व सुनीत त्रिपाठी ने कहा की इस चुनाव में ब्राह्मणों ने फिर काँग्रेस के प्रत्याशी के नाम पर वोट डालने का मन बनाया है। जबकी पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश कटियार ने कुर्मी वोटरों को भी काँग्रेस के पक्ष में ही बताया और कहा की गठबन्धन प्रत्याशी कमजोर होने की वजह से पिछड़ा वर्ग काँग्रेस की ओर लौट रहा है। इस मौके पर धीरज सिंह, रूपेश श्रीवास्तव, अनिल परिहार, पंकज तिवारी, वीरेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थ्ति रहेे।

Read More »

कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में चक्रवाती तूफान ‘फानी’ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने आज चक्रवाती तूफान ‘फानी’ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्‍य सचिवों/प्रमुख सचिवों ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए बैठक में हिस्‍सा लिया। संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों के वरिष्‍ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सभी राज्‍य सरकारों के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान से उत्‍पन्‍न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों का ब्‍यौरा दिया। राज्‍य सरकार ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे समुद्र से दूर रहें। अधिकारियों ने बताया कि 14 जून तक समुद्र में मछली पकड़ने पर मौसमी प्रतिबंध लगाया गया है, क्‍योंकि इस मौसम में मछलियां अंडे देती हैं। राज्‍य सरकारों से कहा गया कि वे प्रतिबंध को कारगर तरीके से लागू करें।

Read More »

स्टॉक्स की बिक्री (पुनः जारी) के लिए नीलामी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार ने (i) मूल्‍य आधारित नीलामी (पुनर्निर्गम) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2021’ (ii) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.27 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2026’ (iii) मूल्‍य आधारित अधिसूचित रकम 5,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) के लिए सरकारी फ्लोटिंग रेट बांड 2031 बिक्री की घोषणा की हैं। (iv) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 2,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.62 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2039’ के मद्देनजर 17,000 करोड़ रुपये की सीमा को देखते हुए भारत सरकार के पास उपर्युक्‍त किसी भी स्‍टॉक के सापेक्ष 1,000 करोड़ रुपये प्रत्‍येक का अतिरिक्‍त अभिदान अपने पास रखने का विकल्‍प होगा। एकाधिक मूल्य विधि का उपयोग कर ये नीलामियां आयोजित की जाएंगी। भारतीय रिजर्व बैंक के मुम्‍बई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई द्वारा ये नीलामियां 3 मई, 2019 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएंगी।

Read More »