जनवरी 2015 की एक सुबह, सूरज अपनी आग को शनैः-शनैः धधकाने कोशिश में था। सूरज का ताप ओढ़े हुए मैं अपनी बीआरसी नरैनी अन्तर्गत पू0मा0वि0 बरेहण्डा गया। प्रार्थना सत्र पूरा हो चुका था और बच्चे कमरों में बैठें या बाहर, शिक्षक और बच्चे यह तय कर रहे थे। यहां पहले भी जाना होता रहा है तो बच्चे खूब परिचित थे। पहुँचते ही बच्चों ने घेर लिया। सबकी चाह थी कि पहले मैं उनकी कक्षा में चलूँ। कोई हाथ पकडे था तो कोई बैग। मैंने सभी कक्षाओं में आने की बात कही लेकिन असल लड़ाई तो बस यही थी कि मैं पहले किनकी कक्षा में चलूँगा। खैर, मेरी काफी मान-मनौव्वल के बाद कक्षा 8 से मेरी यात्रा प्रारम्भ हुई। बाहर धूप में ही बच्चे बैठे थे। बातचीत शुरु ही हुई थी कि कक्षा 7 के बच्चे भी वहीं आ डटे। त्योहार और शीत लहर के कारण लगभग एक पखवारे की लम्बी छुट्टियों के बाद हम लोग मिल रहे थे। पिछले एक-डेढ़ महीने के अपने अनुभव बच्चों ने साझा किए। परस्पर खेले गये विभिन्न प्रकार के खेलों की चर्चा, घर में बने पकवानों की चर्चा, खेत-खलिहान की बातें, मकर संक्रान्ति पर पड़ोस के गाँव ‘बल्लान’ में लगने वाले ‘चम्भू बाबा का मेला‘ की खटमिट्ठी बातें। गुड़ की जलेबी, नमकीन और मीठे सेव, गन्ना (ऊख), झूला मे झूलने की साहस और डर भरी बातों के साथ साथ नाते-रिश्तेदारों की बातें, दादी और नानी की किस्सा-कहानी की बातें, गोरसी में कण्डे की आग में मीठी शकरकन्द भूनकर खाने की स्वाद भरी बातें और न जाने क्या क्या, हां, थोडा बहुत पढ़ने की बातें भी। बातें पूरी हो चुकने के बाद (हालांकि बच्चों की बातें कभी पूरी होती नहीं) ‘‘चकमक‘‘ के दिसम्बर अंक में विद्यालय के कक्षा 8 के बच्चों के छपे गुब्बारे वाले प्रयोग पर विचार-विमर्श हुआ।
Read More »मार्ग दुर्घटना में मृत युवक का हुआ अंतिम संस्कार
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। ठेले में सब्जी बेच रहे दुकानदार को अनियंत्रित मारुति वैन ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। आज उसके घर वालों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर टीचर्स कॉलोनी निवासी अब्दुल गनी का पुत्र दिलशाद 35 वर्ष सब्जी ठेला लगाकर अपना व परिवार की चार लड़कियों एक पुत्र व पत्नी का पेट पालता था। कल 11 दिसंबर की दोपहर रेलवे स्टेशन के पास सब्जी का ठेला लगाकर खड़े दिलशाद के एक अनियंत्रित मारुति वैन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बेकाबू वैन ने युवक को एंगल से बुरी तरीके से दाब दिया जिससे दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। और उसकी ठेलिया के टुकड़े टुकड़े हो गए। घायल दिलशाद को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया गया।
Read More »भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के आवाहन पर आज घाटमपुर नगर मंडल कार्यालय से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि प्रभा मांझी के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मंडल कार्यालय से नगर पालिका बस स्टैंड होते हुए पदयात्रा आशा नगर गांधी नगर कोटद्वार आदि मोहल्लों में निकाली गई। जिसमें जिले की महामंत्री रजनी कटियार, मीरा द्विवेदी, जिला मंत्री ममता यादव, विक्रम वर्मा, प्रीति चौहान, उपाध्यक्ष विनय निषाद, ममता अग्निहोत्री, मंडल अध्यक्ष सुशीला सचान, पुष्पा दीक्षित, सुधीर, बीना कोरी, शकुंतला यादव, कलावती, नीलम, पुष्पा पटेल, अनीता कटियार, राम कुमारी, सुमन देवी, हुमा कुरैशी, शाहीन कुरेशी, खुशनुमा, रमा पांडे, नसरीन तथा मंडल अध्यक्ष दलजीत सिंह, कानपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अवनीश साहू, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, हरिओम द्विवेदी, अमोल सिंह, मिले राम तिवारी, जुगल किशोर निषाद राजा एवं तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More »नगला फतेला में पकड़ा चोर किया पुलिस के हवाले
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला फतेला में मंगलवार की देर शाम किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए युवक को ग्रामीणों ने पकड लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव नगला फतेला में मंगलवार की देर शाम एक युवक को हाथ में लोहे की मोटी राॅड लिए आते देखा यह व्यक्ति गांव का नहीं था। हल्के शराब के नशे में था। एक दो ग्रामीणों ने जब युवक से बात की तो वह सकपकाने लगा। यह देख ग्रामीणों की भीड इकठ्ठी होती गई और पूछताछ करने पर कोई जबाव ने देने पर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। बाद में युवक की ग्रामीणों ने तलाशी ली तो उसके पास चाकू भी बरामद किया गया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को युवक के पकडे जाने की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर गांव नगला फतेला पहुंच गई और ग्रामीणों द्वारा पकडे गये चोर को कोतवाली ले आई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी थी।
बूंदावांदी से खिले किसानों के चेहरे
बुधवार तड़के हुई बूंदाबांदी के बाद ठंड हुई जवान
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बुधवार को सुबह हुई हल्की बूंदा वांदी से किसानों के चेहरे चकम उठे। वहीं ठंड जवान होती नजर आई लोगों ने गर्म कपडे अलमारियों से निकल आए। दिनभर लोग ठिठुरन में सिकुडते पाए गये।
बता दें कि दिसंबर के महीने में ठंड अपने सुरूर पर आ जाती हैं वहीं बुधवार को आई बूंदों ने जहां शहरी लोगों की परेशानी बढा दी वहीं किसानों के चेहरों पर मुस्कान की छबि आ गई। किसानों का कहना है कि इस हल्की बरसात से खेतों में बोया गया गेहूं की पैदावार अच्छी होगी। नौकरी पर जाने वाले लोग अपने इंतजामों के साथ सुबह नौकरियों पर निकले वहीं मजदूर भी मजदूरी को ठिठुरते हुए निकले भगवान भाष्कर पूरे दिन बादलों से लुका छिपी करते रहे। स्कूल जाने वाले बच्चे भी गर्म कपडे पहनकर अपने विद्यालयों को गये। किसान योगेश गुप्ता ने बताया कि मौसम का मिजाज बिगडने के कारण परेशानी तो बढी है मगर खेतों में बोई गेहूं की फसल को काफी फायदा है।
कांग्रेस को विजयश्री मिलने पर वार्डों में बैठक शुरूः स्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेस को 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में विजय श्री मिलने पर और आगामी लोकसभा चुनावों की जोरदार मजबूत तैयारियों को लेकर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा वार्डों में जाकर बैठक करना आज से शुरू कर दिया है। आज लाला के नगला चैक में बैठक का आयोजन मौहम्मद चांद कुरैशी की अध्यक्षता में एवं सुल्लू के संचालन में हुआ।
बैठक में शहर अध्यक्ष चंद्र गुप्त विक्रमादित्य का माला पहनाकर जोरदार स्वागत वहां के नागरिकों ने किया एवं विधानसभा चुनावों की जीत पर जश्न मनाया गया और मिष्ठान वितरण किया गया तथा आतिशबाजी की गई। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज खुशी मनाने का अवसर तो है लेकिन साथ ही साथ यह चिंतन करने का भी अवसर है कि हमें लोकसभा चुनाव 2019 की जोरदार तैयारी करनी है, मजबूती के साथ संगठन को खड़ा करना है। जनता एवं कार्यकर्ताओं के मन के प्रत्याशी को हाथरस लोकसभा में मजबूती के साथ जिताना है तभी असली खुशी होगी। अभी तो यह सेमीफाइनल था, फाइनल अभी बाकी है।
छात्रवृत्ति के भौतिक सत्यापन के लिये डाटा 17 तक जमा करायें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया है कि जनपद के समस्त (कक्षा 9 व 10 तक) के विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन किये गये आवेदन पत्रों का निर्धारित बिन्दुओं पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई लखनऊ द्वारा परीक्षण किया गया है। जिसमें सन्देहास्पद डाटा को जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के लाॅगिन पर Total Suspected Data उपलब्ध कराया गया है। जो कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) योजनान्तर्गत संदेहास्पद डाटा का छात्रों के अभिलेखों से भौतिक सत्यापन करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, हाथरस को उपलब्ध करा दिया गया है। जिनके माध्यम से संदेहास्पद डाटा की सूची कारण सहित सम्बन्धित विद्यालय प्राप्त कर छात्रों के अभिलेखों से भौतिक सत्यापन कर त्रुटि रहित डाटा विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर सहित सत्यापित काॅपी 17 दिसम्बर तक जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। विद्यालय द्वारा उक्त डाटा को निर्धारित तिथि तक उपलब्ध न कराने की स्थिति में छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान का होगा।
Read More »मुंशी, मौलवी परीक्षा की अंतिम तिथि 14
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जनपद में स्थित समस्त प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या से कहा है कि मदरसा कि उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद्, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, का़मिल एवं फाज़िल परीक्षा वर्ष 2019 के परीक्षा फार्म परीक्षार्थियों से फार्म प्राप्त करना एवं निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरान्त प्रत्येक परीक्षार्थी त्रुटिहीन फार्म मदरसा पोर्टल पर आनलाइन भरे जायेंगे तथा परीक्षा शुल्क निम्नलिखित लेखा शीर्षक ट्रेजरी चालान के माध्यम से 11 दिसम्बर के मध्य जमा किया जायेगा। चालान की मूल प्रति सुरक्षित रखी जायेगी एवं आॅनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर कर दी गयी है।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
ध्यान से ही मानव की मुक्ति संभव है
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महान रहस्यदर्शी ओशो के जन्म दिवस पर अखिल कुमार जैन के रविकुंज स्थित निवास पर ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ओशो संन्यासियों के साथ-साथ अन्य ध्यान प्रेमियों ने भी भाग लिया। संचालन स्वामी अमृत दिनेश्वर ने किया।
ध्यान कार्यक्रम से पूर्व आधुनिक, तनावपूर्ण, प्रतियोगिता व दौड़ धूप भरे जीवन में ध्यान की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। ध्यान की उपयोगिता के बारे में स्वामी जी ने बताया कि किस प्रकार हम ध्यान को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना सकते हैं तथा ध्यान के नियमित अभ्यास से अवसाद (डिप्रेशन), भावुकता, तनाव, विक्षिप्तता आदि अनेक मानसिक रोगों के छुटकारे के साथ-साथ कैसे हम अनेकों शारीरिक समस्याओं से भी मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान ही एकमात्र उपाय है जिसके नियमित अभ्यास से हम अपनी आत्मा का साक्षात्कार कर सकते हैं तथा संसार के समस्त सुख दुखों के बीच रहकर आनंद पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
मेड़ काटने के विरोध पर किया हमला
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव असदपुर महमूदपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार पुत्र फूल सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि गांव के ही मनोज कुमार पुत्र विशेष कुमार, छोटेलाल पुत्र गजराज सिंह, गन्टू, रिंकू पुत्रगण छोटेलाल ने उसके खेत की मेड काट रहे थे जिसकी जब उसने मना किया और विरोध किया तो नामजदों ने गाली गलौज कर लाठी डण्डा व फरसा से प्रहार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया और उसे सिर में गम्भीर चोटे आयी हैं तथा नामजद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
Read More »