Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बूंदावांदी से खिले किसानों के चेहरे

बूंदावांदी से खिले किसानों के चेहरे

बुधवार तड़के हुई बूंदाबांदी के बाद ठंड हुई जवान
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बुधवार को सुबह हुई हल्की बूंदा वांदी से किसानों के चेहरे चकम उठे। वहीं ठंड जवान होती नजर आई लोगों ने गर्म कपडे अलमारियों से निकल आए। दिनभर लोग ठिठुरन में सिकुडते पाए गये।
बता दें कि दिसंबर के महीने में ठंड अपने सुरूर पर आ जाती हैं वहीं बुधवार को आई बूंदों ने जहां शहरी लोगों की परेशानी बढा दी वहीं किसानों के चेहरों पर मुस्कान की छबि आ गई। किसानों का कहना है कि इस हल्की बरसात से खेतों में बोया गया गेहूं की पैदावार अच्छी होगी। नौकरी पर जाने वाले लोग अपने इंतजामों के साथ सुबह नौकरियों पर निकले वहीं मजदूर भी मजदूरी को ठिठुरते हुए निकले भगवान भाष्कर पूरे दिन बादलों से लुका छिपी करते रहे। स्कूल जाने वाले बच्चे भी गर्म कपडे पहनकर अपने विद्यालयों को गये। किसान योगेश गुप्ता ने बताया कि मौसम का मिजाज बिगडने के कारण परेशानी तो बढी है मगर खेतों में बोई गेहूं की फसल को काफी फायदा है। वहीं किसान कांती प्रसाद शर्मा ने बताया कि हल्की बूंदावांदी गेहू की फसल के लिए काफी फायदेमंद हैं यदि इसी प्रकार मौसम बना रहा तो इस बार गेहूं की फसल काफी अच्छी होगी। वहीं शिक्षक प्रमोद गर्ग ने बताया कि रिमझिम बारिश के बाद ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। सामान्य जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है।वहीं विद्यालयों में विद्यार्थियों की भी कमी आई है। अजीतनगर निवासी मुकेश वाष्र्णेय ने बताया कि यदि स्थिति ऐसी रही तो कोहरा जल्दी दस्तक देगा और तापमान में भी भारी गिरावट होने की संभावना है। अगर एक-दो दिन में ठंड बढ़ी तो बेसहारा असहाय लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी।