3 दिन में 3 हत्या से जनपद में फैली सनसनी
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनपद में 3 दिन में तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई है वही आज एक महिला का शव खेत में पड़ा मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई कोई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इटावा जनपद में 3 दिन से हो रही लगातार हत्याओं के मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम होती दिखाई दे रही है। इसी दौरान बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 के किनारे आज सुबह 25 वर्षीय महिला का शव एक खेत में पड़ा मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नजदीकी थाने को सूचना दी वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया वही फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा वही पुलिस लगातार अज्ञात महिला की शिनाख्त करती रही लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है अब देखना होगा कि लगातार जनपद में हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इन मामलों पर कब रोक लगाई जाएगी।
प्रवासी श्रमिकों को जागरूक कर बाटी की गई खाद्य सामग्री
Read More »
डीएम ने ईवीएम व वीवी पैट गोदाम कार्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर के निकट वीवी पैट गोदाम कार्यालय का चल रहे निर्माण कार्य एवं ईवीएम वेयर हाउस में रखे वीवीपैट व ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवी पैट का सही प्रकार से रख रखाव व साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी तथा तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत के तार सही प्रकार से न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत के तारो को सही प्रकार से लगाये तथा इसी लापरवाही न की जाये।
Read More »भाऊपुर-पनकी के मध्य गेट नं. 85-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होने के कारण रहेगी बंद
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1038/13-15 भाऊपुर-पनकी के मध्य गेट नं. 85-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है। जिसके कारण दिनांक 25 जून से 26 जून 2020 को सडक यातायात सुबह 6 बजे से शाम 19 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नंबर 86-बी तथा 88 ए रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य लाइन उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।
Read More »मंडाविया ने ड्रेजिंग सामग्री की रिसाइक्लिंग संभावना की खोज करने की अपील की
सरकार ने भारत की विकास गाथा में ‘अपशिष्ट को संपत्ति के रूप में बदलने‘ के द्वारा टिकाऊ विकास हासिल करने का लक्ष्य रखा है
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख मंडाविया ने आज जहाजरानी मंत्रालय, भारतीय ड्रेजिंग निगम, भारतीय बंदरगाह संघ, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, प्रमुख बंदरगाह ट्रस्टों के अधिकारियों तथा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ ड्रेजिंग सामग्री की रिसाइक्लिंग के लिए एक वीडियो कॉफ्रेंसिंग की अध्यक्षता की।
सुझावोंके प्रत्युत्तर में, श्री मंडाविया ने भारतीय ड्रेजिंग निगम को निर्देश दिया कि वह भारत के तटीय क्षेत्रों एवं नदी के तट पर बसे बंदरगाहों पर ड्रेजिंग सामग्री की रिसाइक्लिंग की संभावना की खोज करे। श्री मंडाविया ने जोर देकर कहा कि ड्रज्ड सामग्री की रिसाइक्लिंग का कार्यान्वयन इस प्रकार किया जाना चाहिए कि उससे ड्रेजिंग लागत में कमी आए क्योंकि ड्रेजिंग जहाजरानी ट्रैफिक की सुरक्षा एवं सुगमता तथा डिस्चार्ज हेतु जलमार्ग की धारा को बनाये रखने की एक नियमित गतिविधि है।
‘शिशु ऋणों’ पर 12 माह की अवधि के लिए 2% ब्याज सब्सिडी को मंजूरी
ऋणों की नियमित अदायगी को प्रोत्साहित किया जाएगा
यह योजना ‘कोविड-19’ से उत्पन्न व्यवधान से निपटने में छोटे कारोबारियों की मदद करेगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज पात्र उधारकर्ताओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत सभी शिशु ऋण खातों पर 12 माह की अवधि के लिए 2% की ब्याज सब्सिडी देने की योजना को मंजूरी दे दी।
यह योजना उन ऋणों के लिए मान्य होगी जो इन मानदंडों को पूरा करते हैं – 31 मार्च, 2020 को बकाया थे; और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार 31 मार्च 2020 को तथा योजना की परिचालन अवधि के दौरान गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) श्रेणी में नहीं थे।
मंत्रिमंडल ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किए जाने को दी स्वीकृति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किए जाने को स्वीकृति दे दी है।
कुशीनगर हवाई अड्डा श्रावस्ती, कपिलवस्तु, लुंबिनी (कुशीनगर खुद एक बौद्ध सांस्कृतिक स्थल है) जैसे बौद्ध सांस्कृतिक स्थलों के निकट स्थित है और “अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे” के रूप में घोषित होने से हवाई यात्रियों के लिए संपर्क में सुधार होगा, साथ ही उन्हें प्रतिस्पर्धी लागत वाले यात्रा के ज्यादा विकल्प मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय सीमा के काफी नजदीक होने के कारण यह सामरिक लिहाज से काफी अहम स्थान है।
कुशीनगर उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है और गोरखपुर से 50 किलोमीटर पूर्व में है। साथ ही यह प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक भी है।
अंतरिक्ष क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधारों की शुरुआत
अंतरिक्ष क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को मंजूरी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अंतरिक्ष गतिविधियों के समस्त क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरिक्ष क्षेत्र में दूरगामी सुधारों को मंजूरी दी है। यह निर्णय भारत को बदलने तथा देश को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से आधुनिक बनाने के प्रधानमंत्री के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है।
भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में उन्नत क्षमताओं वाले चंद देशों में एक है। इन सुधारों से क्षेत्र को नई ऊर्जा तथा गतिशीलता प्राप्त होगी जिससे देश को अंतरिक्ष गतिविधियों के अगले चरण में तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।