Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भाऊपुर-मैथा के मध्य गेट नं. 88-सी के रेलपथ मरम्मत कार्य होने के कारण रहेगी बंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1045/11-13 भाऊपुर-मैथा के मध्य गेट नं. 88-सी के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है। जिसके कारण दिनांक 23 जून व 24 जून 2020 को सडक यातायात सुबह 6 बजे से शाम 18 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नंबर 89 सी रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य लाइन उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।

Read More »

करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बिजली के करंट लगने के युवक की मौत। शिवली कोतवाली क्षेत्र के दीपू गौतम पुत्र घनश्याम गौतम उम्र 32  निवासी बैरी सवाई रात करीब 12 बजे अपने ही घर मे बिजली के पंखे के करंट लगने के कारण मौत हो गई। दीपू के तीन बच्चे है बड़ी बेटी दिव्यांशी उम्र 7 साल, बेटा ऋषभ 5 साल और सबसे छोटी बेटी दिव्या 1 वर्ष। दीपू की पत्नी रेखा के अनुसार करीब रात के 12 बजे पंखा नही चल रहा था जिसको ठीक करने के लिए दीपू ने जैसे ही तार पकड़ा उसमे करंट आ जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। दीपू को कल्याणपुर के कुलवंती हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद अनुराग हॉस्पिटल ले गए परिजन वहाँ से जवाब मिलने के बाद आखिर में हैलट ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने दीपू को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। वही शिवली कोतवाली पुलिस  ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Read More »

गिलोय के नियमित सेवन से हर व्यक्ति होगा स्वस्थ्य

लोगों के बीच बटा गिलोय का पौधा दी गयी जानकारी
चंदौली, दीपनारायण यादव। चंदौली नौगढ़ स्थानीय ब्लॉक सभागार में सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय गिलोय मिशन के तत्वाधान में आयोजित एक प्रोग्राम के तहत स्थानीय लोगों के इम्यून सिस्टम की मजबूती के लिए गिलोय के पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर बताया गया कि मेडिसिनल प्लांट बोर्ड भारत सरकार के द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है,जिससे गिलोय के पौधे हर गांव में आसानी से सुलभ हो सके। इसके अंतर्गत दो लाख पौधों को वाराणसी, मीरजापुर एवं आजमगढ़ मंडल के सभी जिलों के साथ लखनऊ एवं गोरखपुर जिलों के सभी गांव में निशुल्क बाटे जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे इसके सेवन से गांव का प्रत्येक व्यक्ति बिना पैसा खर्च किए स्वस्थ रहेगा इससे उनके धन का अपव्यय नहीं होगा और उनकी कार्य क्षमता भी बढ़ेगी।

Read More »

फाल आर्मी वर्म से फसलों को कीट नाशकों के द्वारा बचाएं: कृषि रक्षा अधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आशीष कुमार सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया है कि किसान भाइयों जनपद में जलवायु फॉल आर्मी वर्म कीट के लिए अनुकूल है तथा यह एक बहुभोजीय कीट है जिसके कारण अन्य फसलों जैसे-मक्का, ज्वार, बाजरा, धान, गेहूं, तथा गन्ना आदि फसलों को भी हानि पहुंचा सकता है। अतः इस कीट की पहचान एवं प्रबन्धन की सही जानकारी कृषकों को होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने इस कीट के पहचान एवं लक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि इस कीट की मादा ज्यादातर पत्तियों की निचले सतह पर अण्डे देती है कभी-कभी पत्तियों की ऊपरी सतह एवं तनों पर भी अण्डे देती है। इसकी मादा एक से ज्यादा पर्त में अण्डे देकर सफेद झाग से ढक देती है अण्डे मटमैले सफेद से हरे व भूरे रंग के होते है।

Read More »

ग्राम सुजानपुर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर में एक युवक ने जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवारी जनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मृतक छक्की लाल पुत्र कुंजी लाल की पत्नी एक सप्ताह पूर्व उसके सगे भाई के साथ चली गयी थी जिससे वह अनमना सा रह रहा था और बीती रात उसने जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More »

SDM रसूलाबाद की सरकारी गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने मारी टक्कर

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। वीवीआइपी गेस्ट हाउस से परगनाधिकारी को आफिस लाने के लिए जा रही सरकारी गाड़ी की विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से हुई भिड़ंत में चालक व अर्दली बाल बाल बचा संयोग से उस समय गाड़ी में परगनाधिकारी नही थी।
घटना विवरण के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे के करीब परगनाधिकारी की सरकारी गाड़ी नम्बर यूपी 77 जी 0637 को लेकर ड्राइवर शमीम अहमद व अर्दली राजेन्द्र प्रसाद बाजपेई वीवीआइपी गेस्ट हाउस से परगनाधिकारी अंजू वर्मा को आफिस लाने के लिए जा रही थी तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाड़ी नम्बर एचआर38एए1103 ने आमने सामने टक्कर मार दी जिससे परगनाधिकारी का चालक व अर्दली बाल बाल बच गए।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में कर लिया है।

Read More »

रसूलाबाद कोतवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के कोतवाल चंद्र शेखर दुबे ने बैकों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्ध रखने को लेकर सभी शाखा प्रबन्धकों से वार्ता कर बैंक खाता धारकों को सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत करने व मास्क लगाने को चेताया तथा कहा कि कोरोना महामारी से इन्ही बचाव के उपायों से बचा जा सकता है।
सोमवार रसूलाबाद के कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए स्टेट बैंक यूनियन, बैंक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, सेन्ट्रल बैंक व बैंक आफ बड़ौदा में पुलिस बल के साथ जाकर शाखा प्रबन्धकों से वार्ता कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखा तथा बैंक गार्डो सायरन आदि के बाबत चर्चा की।

Read More »

तेज रफ्तार से आ रही विक्रम और अर्टिगा गाड़ी की हुई भिड़ंत तीन लोग घायल

मंदरमोड़ से भगवतपुरमोड़ तक डिवाइवर होना अतिआवश्यक- कमाल हाशमी
एक हफ्ते में चौथी बार एक ही जगह पर एक्सीडेंट होने से लोगों ने ब्रेकर बनाने की मांग 
प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। रविवार की दोपहर लगभग 02ः00 बजे जीटी रोड आरसीएम डिपो के सामने ग्लास फैक्ट्री के पास ग्राम पंचायत बमरौली में एक अर्टिगा कार (कानपुर की तरफ) से टक्कर प्रयागराज की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार विक्रम के ओवरटेक करने से हो गई जिससे विक्रम पलट गई। जिसमें 2 बच्चों सहित एक महिला घायल हो गई जिसका नाम सनद उम्र 8 वर्ष, कुमारी आमना उम्र 15 वर्ष, सीमा उम्र 40 वर्ष जो करेली प्रयागराज की निवासी है। यह सभी लोग प्रयागराज से मूरतगंज कौशाम्बी अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की जिससे विक्रम पलट गई और लोग जख्मी हो गए। विक्रम के पलटते ही स्थानीय लोगों ने मिलकर तुरंत ही विक्रम को सीधा खड़ा किया।

Read More »

आत्मनिर्भर होने के मायने तलाशने होंगे

आजकल देश में सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर चीन को बॉयकॉट करने कीमुहिम चल रही है। इससे पहले कोविड 19 के परिणामस्वरूप जब देश की अर्थव्यवस्था पर वैश्वीकरण के दुष्प्रभाव सामने आने लगे थे तो प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया था। उस समय यह मंत्र देश की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से उठाया गया एक मजबूत कदम था जो आज भारत चीन सीमा विवाद के चलते बॉयकॉट चायना का रूप ले चुका है। लेकिन जब तक हम आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे चीन के आर्थिक बहिष्कार की बातें खोखली ही सिद्ध होंगी। इसे मानव चरित्र का पाखंड कहें या उसकी मजबूरी कि एक तरफ इनटरनेट के विभिन्न माध्यम चीनी समान के बहिष्कार के संदेशों से पटे पड़े हैं तो दूसरी तरफ ई कॉमर्स साइट्स से भारत में चीनी मोबाइल की रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। जी हाँ 16 जून को हमारे सैनिकों की शहादत से सोशल मीडिया पर चीन का बहिष्कार करने वाले संदेशो की बाढ़ ही आ गई थी। चीन के खिलाफ देशभर में गुस्सा था तो उसके एक दिन बाद ही 18 जून को ई कॉमर्स साइट्स पर चीन अपने मोबाइल की सेल लगाता है और कुछ घंटों में ही वे बिक भी जाते हैं।

Read More »

सार्वजनिक विकास सेवा समिति के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बर्रा- 8 वरुण विहार में सार्वजनिक विकास सेवा समिति के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर व प्रदेश अध्यक्ष रामू सोनी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मास्क देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष रामू सोनी ने बताया देश भर में चल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने परिवार की चिन्ता किये बिना राष्ट्र सेवा में योगदान दिया है व देश को महामारी के खिलाफ सुरक्षित रखने का कार्य किया है। हमारी संस्था ऐसे सम्मानित जनों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। जिसमे पत्रकार, डॉक्टर, समाज सेवक, केस्को अधिकारी सहित समस्त कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामू सोनी प्रदेश अध्यक्ष, सुभाषचंद्र (चौकी प्रभारी), शैलेन्द्र द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार, कांग्रेस सेवादल नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार, पत्रकार स्वप्निल तिवारी, पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. आर.के.सिंह, सुभाषचंद्र (जे.ई.केस्को), अनिल वर्मा पार्षद, संजीव मिश्रा पार्षद, दिनेश पांडेय, देवकली सविता, जगजीवनराम, तेज़ सिंह, मुकेश सिंह, रमेश, पिल्लू गुप्ता, राकेश मिश्रा, विनोद सोनी, प्रेम नारायण प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »