Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम सुजानपुर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

ग्राम सुजानपुर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर में एक युवक ने जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवारी जनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मृतक छक्की लाल पुत्र कुंजी लाल की पत्नी एक सप्ताह पूर्व उसके सगे भाई के साथ चली गयी थी जिससे वह अनमना सा रह रहा था और बीती रात उसने जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ने 4 वर्ष पूर्व अपनी शादी बिहार से की थी उसका एक 4 वर्षीय बेटा भी है पत्नी के चले जाने से झुब्ध होकर उसने इतना बड़ा कदम उठाकर आत्म हत्या कर ली।
चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायत नामा भरकर पीएम हेतु शव को भेज दिया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर भी जांच कर रही है।