Sunday, November 17, 2024
Breaking News

न्यायालय में उपस्थित न होने पर कुर्की के आदेश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अभिषेक यादव पुत्र श्याम सिंह यादव निवासी प्रदीप नगर आगरा रोड ढोलपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद एवं राहुल यादव पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम दारापुरा थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद को पुलिस भर्ती में 420 करके फर्जी मार्कशीट लगाकर पुलिस में भर्ती हो गये थे। इनके विरूद्व न्यायालय में विभिन्न धराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। न्यायालय में उपस्थित न होने पर इनके विरूद्व कुर्की के आदेश जारी हुए है।

Read More »

विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना हुई जारी

लिस्ट में टूण्डला विधानसभा का नाम नहीं, राजनीतिक पार्टियों में मची खलबली
टूंडला विधानसभा सीट का उपचुनाव अटका, धरी रह गई तैयारियां
फिरोजाबाद/टूण्डला, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है, जबकि कुल 13 सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से हमीरपुर का पहले ही चुनाव आयोग कार्यक्रम जारी कर चुका है। बची 12 सीटों का चुनाव कार्यक्रम जारी होना था। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची में से एक नाम गायब है। वह है फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट का। अधिसूचना जारी की है। उसमें केवल 11 सीटों के नाम हैं। फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट का इस लिस्ट में नाम ही नहीं है। इस लिहाज से टूंडला विधानसभा सीट का उपचुनाव लटक गया है। राजनीतिक दलों में खलबली है। सबकी तैयारियां फिलहाल धरी रह गई।

Read More »

संगम लाॅज में युवक ने आग लगा कर की आत्म हत्या

10 वर्षो से इसी लाॅज में करता था काम, पुलिस मौके पर पहुंची
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र संगम लाॅज में आज एक युवक ने स्वंय को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। मृतक 10 वर्ष से इसी लाॅज में कार्य करता था। पुलिस घटना की जाॅच पडताल कर रही है।
जनपद मैनपुरी के थाना औछा क्षेत्र गांव नगला कचंन निवासी 35 वर्षीय बब्लू पुत्र दलवीर सिंह विगत 10 वर्ष से थाना उत्तर क्षेत्र ओझानगर निवासी अपने मामा भगवानदास के पास रहकर संगम लाॅज में कार्य करता था। जिसके भाई परिवार के लोग दिल्ली के लौनी क्षेत्र में निवास कर रहे है। आज सुबह काम पर आने के बाद अचानक बब्लू अपने कमरे में गया जहाॅ मिट्टी का तेल डालकर स्वंय को आग के हवाले कर दिया। कमरे से आग की लपटें में घिरे बब्लू को बाहर निकले देखा तो लाॅज स्वामी सहित अन्य लोगो के होश उड़ गये। घटना की जानकारी फायर बिग्रेट के लोगो के साथ इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बब्लू को क्षेत्रीय लोगो की सहायता से आग से बचाया।

Read More »

डॉ. सुधांशु राय स्मार्ट सिटी कानपुर के ब्रांड एंबेसडर बनाये गए

कानपुर नगर, डॉ.दीपकुमार शुक्ल। स्मार्ट सिटी कानपुर को देश में चिन्हित विभिन्न स्मार्ट सिटी में एक विशिष्ट स्थान पर स्थापित कराने के क्रम में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के विकास एवं जन सहभागिता के अंतर्गत कानपुर नगर के निवासियों को प्रेरित करने एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों में जोड़ने व योजनाओं का क्रियान्वयन कराने, कानपुर शहर की ब्रांडिंग करने आदि में सक्रिय योगदान देने हेतु एक कुशल पर्यटन एवं प्रबंधन विशेषज्ञ के रूप में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में पर्यटन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु राय को स्मार्ट सिटी कानपुर नगर का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है।

Read More »

न्यायालय भवन में हिंदी सप्ताह समारोह का हुआ समापन

कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी विधि प्रतिष्ठान कानपुर नगर के द्वारा शनिवार को कचहरी स्थित न्यायालय भवन में हिंदी सप्ताह समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ के न्यायाधीश शबीहुल हसनैन ने शिरकत की। जहां उनके द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए समारोह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान न्यायमूर्ति ने न्यायालय भवन में लगी हुईं चित्र प्रदर्शनी को देख कर काफी खुशी भी जताई। जिसके बाद राष्ट्रगीत के बाद आगे का कार्यक्रम की शुरुआत की गई। हिंदी पखवाड़े अंतर्गत हिंदी प्रतियोगिताओ में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्होंने अधिवक्ताओं को पुरस्कृत किया।

Read More »

केवल जन आन्दोलन से प्लास्टिक मुक्ति अधूरी कोशिश होगी

प्लास्टिक का बेहतर विकल्प प्रस्तुत करना होगा
वैसे तो विज्ञान के सहारे मनुष्य ने पाषाण युग से लेकर आज तक मानव जीवन सरल और सुगम करने के लिए एक बहुत लंबा सफर तय किया है। इस दौरान उसने एक से एक वो उपलब्धियाँ हासिल कीं जो अस्तित्व में आने से पहले केवल कल्पना लगती थीं फिर चाहे वो बिजली से चलने वाला बल्ब हो या टीवी फोन रेल हवाईजहाज कंप्यूटर इंटरनेट कुछ भी हो ये सभी अविष्कार वर्तमान सभ्यता को एक नई ऊंचाई, एक नया आकाश देकर मानव के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव का कारण बने। 1907 में जब पहली बार प्रयोगशाला में कृत्रिम “प्लास्टिक” की खोज हुई तो इसके आविष्कारक बकलैंड ने कहा था, “अगर मैं गलत नहीं हूँ तो मेरा ये अविष्कार एक नए भविष्य की रचना करेगा।” और ऐसा हुआ भी, उस वक्त प्रसिद्ध पत्रिका टाइम ने अपने मुख्य पृष्ठ पर लियो बकलैंड की तसवीर छापी थी और उनकी फोटो के साथ लिखा था, “ये ना जलेगा और ना पिघलेगा।”

Read More »

गेट नम्बर 94-बी मरम्मत कार्य के कारण रहेगी बंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13(अप तथा डाउन) रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नम्बर 94-बी के रेल पथ मरम्मत कार्य होना है।, जिसके कारण दिनांक 24 से 25 सितंबर 2019 को सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक सडक यातायात बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नंबर 91-सी एवं 92-सी से रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य लाइन उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ राहत व बचाव कार्यों का करें निर्वहन: सुभाष चन्द्र शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भोगनीपुर तहसील के जमुना नदी के निकट के गांव चपरघटा, डिडोलिया, क्योटरा मजरा, खरतला आदि गांवों का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, तहसीलदार आदि को निर्देश दिये कि जो भी गांव बाढ़ से प्रभावित है, उन्हें राहत सामाग्री, पेयजल तथा नाव की व्यवस्था उपलब्ध रहे तथा वहां के लोगो तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी एलर्ट रहे वे उचित स्थान या राहत केन्द्रों पर आ जाय। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री भी दी।

Read More »

तन्हाई

पंसद है मुझे यूँ तन्हा रहना,
यूँ अकेले अपने आप से बात करना,
सोचकर कभी किसी बात को,
आ जाती है चेहरे पर मुस्कान कभी,
तो बहने लग जाती हैं अचानक ही आंसुओं की धारा कभी,
उठाती हूँ सुबह चाय की प्याली को हाथ से जब,
तो काँपने लग जाते हैं ये दो लब मेरे तब,
उठ जाती हूँ रात के किसी भी पहर अब,
और करती हूँ शुरू गिनती तारों की आसमां में तब
कभी ये तन्हाई नासूर बन जाती है,
तो कभी जीने का मकसद दे जाती है
मोनिका जैन द्वारका (दिल्ली)

Read More »

अधिवक्ताओं ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप हुआ बहिष्कार का निर्णय

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय बार एसोसिएशन की एक बैठक बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बार भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए,सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। इस सम्बन्ध में बार के महामंत्री बाबूलाल ने बताया कि इसी प्रकरण में सोमवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भी मिलने जायेगा।बताया जाता है कि पिछले कई महिनों से चकिया में खासतौर पर उपजिलाधिकारी न्यायालय में बार बेंच का आपसी सामंजस्य बिगड़ा है, जिससे वादकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बै ठक में भैयालाल सिंह एड०, नारायण दास एड०, श्याम नारायण सिंह एड०, सुभाष मौर्य एड०, शिव प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार, राम सुधार, भोलानाथ भारती सहित बहुत से अधिवक्ता मौजूद रहे।

Read More »