Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पुर्दिल नगर प्रकरण में चार लोग और गिरफ्तार

सिकंदराराऊ । शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कस्बा पुरदिलनगर में हुए उपद्रव में पुलिस ने चार और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने पकड़े गए उपद्रवियों को जेल भेजा है । उक्त प्रकरण में पुलिस ने 35 नामजद तथा 135 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस ने उक्त प्रकरण में अब तक 55 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।

Read More »

नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरा ब्राह्मण समाज, सुरक्षा बढ़ाने तथा धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग

सिकंदराराऊ। भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के बयान पर जहां देश विदेश तक विरोध एवं निंदा का दौर चल रहा है वहीं अब ब्राह्मण समाज नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आया है। राष्ट्रीय विप्र एकता मंच ने नूपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ाए जाने तथा उनके बारे में अनर्गल टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि एक बेटी के बारे में अनर्गल बातें की जा रही है। उसके सर को धड़ से अलग करने की धमकियां दी जा रही है। यह सरासर गलत है।

Read More »

प्रियंका ‘सौरभ’ को मिला हरियाणा की ‘पावरफुल वीमेन अवार्ड’

राज्य की 111 सशक्त महिलाओं के सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान ने किया सम्मानित

भिवानी/मंडी,हिसार l रोहतक में आयोजित राज्य की 111 महिलाओं के सम्मान समारोह में हिसार के आर्यनगर की बेटी एवं सिवानी मंडी के गाँव बड़वा की निवासी लेखिका/शिक्षिका प्रियंका ‘सौरभ’ को’पावरफुल वीमेन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्य भर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दैनिक भास्कर समूह और एलपीएस बोसार्ड की तरफ से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के लिए राज्य भर की दो हज़ार महिलाएं नामांकित हुई थी, हिसार की शिक्षिका/लेखिका प्रियंका ‘सौरभ’ का नारी संवेदना पर उत्कृष्ट लेखन एवं शिक्षा क्षेत्र में विशेष प्रयास हेतु अवार्ड दिया गया।

Read More »

एनटीपीसी में नन्ही बालिकाओं को सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए बुलंदी के पंख

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान के समापन के अवसर पर रायबरेली सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने एनटीपीसी ऊंचाहार का दौरा किया। बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान वे बालिका सशक्तिकरण अभियान में प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं से मिली और उनके साथ अपने करियर व उससे जुड़े अनुभवों को साझा किया।बालिकाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि कुछ बड़ा पाने का सपना देखा जाए और उसके लिए दृढ़ निश्चय किया जाए। इसके बाद आपका अगला कदम अपनी मंजिल की ओर बढ़ने के लिए होना चाहिए। फिर आपका रास्ता खुद बनता चला जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी द्वारा संचालित किया जा रहा यह कार्य निश्चित रूप से ना केवल बालिकाओं के लिए अच्छा अवसर दे रहा है साथ ही साथ अन्य संस्थानों को तथा उद्योगों को ऐसे कार्यक्रम करवाने की प्रेरणा मिल रही है। सिटी मजिस्ट्रेट ने विश्वास व्यक्त किया कि बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एनटीपीसी का यह कार्य बालिकाओं के भविष्य के लिए बहुत बड़ा संबल साबित होगा।

Read More »

विश्व रक्तादाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला न्यायालय रायबरेली में किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा दीपप्रज्जवलन करके किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताकर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 की थीम रक्तदान एकजुटता का कार्य है प्रयासों में शामिल हो और जीवन बचाएं। इस अवसर पर जिला जज द्वारा बताया गया कि रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरों की जान बचायी जा सकती है बल्कि यह हमारी खुद की सेहत के लिए भी फायदेमन्द होता है।

Read More »

जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

रोजगार मेले में 43 अभ्यर्थी हुए चयनित
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले के आयोजन के साथ – साथ करियर कॉउंसिलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये-नये करियर विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें सेवा शर्तों के बारे में पता करें उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें।कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। मेले में 04 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें 179 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 43 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

Read More »

डीएम ने महिलाओं/बालिकाओं से संवाद कर समस्या के निस्तारण के दिये निर्देश

(हक की बात के अन्तर्गत आयी महिलाओं की शिकायतों को अधिकारी/ थानाध्यक्ष गंभीरता से लेकर उसका करें निराकरण: माला श्रीवास्तव)

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महिला चिकित्सालय के निकट वन स्टाप सेंटर में मिशन शक्ति 4.0 ‘‘हक की बात’’ के तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं व शिकायतों को सीयूजी नम्बर पर के माध्यम से वार्ता की। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को विस्तार से सुना तथा शिकायत रजिस्टर पर पूरी बात लिखी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। घरेलू हिंसा, हैण्डपम्प, पेंशन, बीमारी, इंदिरा आवास, शादी अनुदान, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाने या महिलाओं को परेशान किये जाने वाली 10 शिकायतों को गंभीरता से लिया गया।एक महिला द्वारा जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को सलोन की ग्राम जगतपुर की आरफा बानो नाम की युवती ने सीयूजी नम्बर पर फोन करके कहा कि डीएम सर से बात करनी है इस पर डीएम ने कहा मै ही डीएम बोल रहा हूँ पहले अपना नाम, पता बतायें और फिर अपनी समस्या बतायें।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में रायबरेली विकास प्राधिकरण सम्बन्धी प्रकरण बोर्ड की हुई बैठक

डीएम ने कर्मचारियों द्वारा कार्यो में लापरवाही करने पर लगाई फटकार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में पीएम आवास, विकास प्राधिकरण सम्बन्धित प्रकरण/बोर्ड बैठक के अनुपालन आख्या के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारी/कर्मचारियों से जनपद रायबरेली में विकास प्राधिकारण के कार्यो के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारी व ऐरिया वाइज कर्मचारियों से जनपद में विकास प्राधिकारण द्वारा निर्माण कार्यो व सीलिंग/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई। कार्मचारियों द्वारा सही जानकारी न दिये जाने व कार्यो में शिथिलता व लापरवाही पाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद में जो भी कार्य किये जाये वो नियामानुसार व मानक के अनुरूप किया जाए। बिना नक्शे के निर्माण कार्य न किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में कई स्थानों पर बिल्डिंग व मॉल/शाप आदि बनाये गये है, जहां पर पार्किंग आदि की सुविधा न होने के कारण लोगों को जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लापरवाही का कार्य न किया जाए।

Read More »

डीएम ने महायोजना-2031 के प्रारूप सम्बन्धित प्रदर्शनी का फीता काटकर किया आयोजन

डीएम ने जन सामान्य व व्यापार मण्डल के साथ बैठक कर महायोजना-2021 के प्रस्तावित भू-उपयोग के संशोधित प्रारूप दी गई जानकारी
रायबरेली महायोजना 2021 प्रारूप पर आपत्तियां व सुझाव करे 13 जुलाई तक कर सकते है प्रस्तुत: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में महायोजना-2031 के प्रारूप से सम्बन्धित प्रदर्शनी का फीता काटकर आयोजन किया गया। उन्होंने उक्त प्रदर्शनी में जन सामान्य व व्यापार मण्डल के सदस्य/व्यापारियों के साथ बैठक कर उपस्थित जन मानस व व्यापारियों से कहा कि आप लोगों अपने जनपद को अच्छे से जानते है और रायबरेली महायोजना-2031 के कार्य को सफल बनाया जा सकता है। विकास प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद के क्षेत्रफल व जनसंख्या आदि कार्यों सहित महायोजना के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया है कि भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत रायबरेली विकास क्षेत्र की जी0आई0एस0 रायबरेली महायोजना-2031 (प्रारूप) तैयार की गयी है। जिसमें महायोजना-2021 के प्रस्तावित भू-उपयोग के संशोधित प्रस्ताव के अन्तर्गत आज 14 जून से 13 जुलाई तक जन सामान्य व व्यापारियों आदि द्वारा आपत्तियां एवं सुझाव लिखित रूप में प्राप्त किये जायेगें। जिससे रायबरेली महायोजना-2031 के कार्य जाने वाले कार्यो को अपने सुझाव के अनुरूप किया जा सके।

Read More »

जनपद में अमृत योग सप्ताह पर अधिकारी व जनसामान्य ने किया योगाभ्यास

21 जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जायेगा: सीडीओ
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्मारक वानस्पतिक उद्यान रायबरेली में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अमृत योग सप्ताह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अमृत योग सप्ताह 14 जून से 21 जून 2022 तक मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी व ईओ नगर पालिका, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील के अधिकारी/कर्मचारी सहित 50 से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया गया। उन्होंने कहा कि योग में निरंतर अभ्यास से शरीर पर नियंत्रण पाकर उसे स्वस्थ पूर्ण बना सकते है योग स्वस्थ जीवन का आधार है इसे दिनचर्या में शामिल करें।योग शिक्षक डा0 रवि प्रताप सिंह द्वारा योगाभ्यास के दौरान बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकल नियमित योग से भी डायबिटीज उच्च रक्तचाप, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, थाइरायड, आस्टियोरोसिस आदि बीमारियों का मुक्त में इलाज किया जा सकता है।

Read More »