Saturday, November 16, 2024
Breaking News

दून स्कूल को मिला ब्रेनफीड द्वारा स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल को 21 वीं सदी के अनुरूप शिक्षा पद्धतियों को अपनाने एवं विद्यालयीन शिक्षा में उत्तम गुणवत्ता प्रदर्शित करने के लिए स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड 2018-19 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ब्रेनफीड मैगज़ीन द्वारा प्रदान किया गया है।
इस अवार्ड को आगरा स्थित जे.पी. पैलेस एंड कन्वेंशन सेण्टर में ब्रेनफीड सिक्स्थ नेशनल कांफ्रेंस वन डॉट जीरो के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से उप-प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने प्राप्त किया। ब्रेनफेड मैगज़ीन ने दून पब्लिक स्कूल हाथरस को उत्तर भारत के शीर्ष 500 स्कूलों में नामांकित किया है। इस अवार्ड के लिए ब्रेनफीड द्वारा 26 अलग-अलग श्रेणियों को ध्यान में रखा गया है।

Read More »

कानपुर दक्षिण बर्रा में खुला नया दक्षिणी जिला कार्यालय

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ’मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन’ ने ’कानपुर दक्षिण’ में अपना कार्यालय खोल दिया है जिससे यहां के लोग अपनी शिकायतें अब बर्रा 7 स्थित कार्यालय में दे सकते हैं। जहां उनको त्वरित राहत मिलेगी दक्षिण कानपुर के लोग अपनी जन समस्याएं या अपनी शिकायतें या सरकारी विभागों से उनके कार्य नहीं हो रहे हैं आदि शिकायतें ऑफिस में दे सकते हैं तथा प्रत्येक माह के दूसरे रविवार और चौथे रविवार को मानवाधिकार के अन्य कार्यालयों की तरह इस कार्यालय में भी समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा संस्था का मुख्य उद्देश्य है की पीड़ित को त्वरित और निःशुल्क न्याय दिलाया जा सके इसलिए संस्था ने लोगों से अपील कि है कि यदि कोई सरकारी कार्यालय किसी कार्य के बदले पैसे मांगता है तो आप संस्था को सूचित करें संस्था आपकी मदद करेगी या आपके क्षेत्र में कोई ऐसी जन समस्या है। जिसका समाधान नहीं हो रहा है आप संस्था को सूचित करें संस्था आप की समस्या का समाधान कराएगी।

Read More »

फिल्म और मनोरंजन उद्योग के शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री से भेट की

मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। फिल्म और मनोरंजन उद्योग के एक शिष्टमंडल ने आज मुंबई में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेट की। इस शिष्टमंडल में मनोरंजन उद्योग से संबंधित कंपनियों के निर्माता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल थे।
शिष्टमंडल ने निकट भविष्य में भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य का भरपूर समर्थन किया। उन्होंने भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग में विकास की व्यापक संभावनाओं की रूपरेखा प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की और कहा कि यह क्षेत्र इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।

Read More »

भारत अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्‍पबद्ध रहा हैः उपराष्‍ट्रपति

देश का विश्‍वास हमेशा समावेश और भेदभाव रहित समाज में रहा है
मैं युवा शक्ति और क्षमता में विश्‍वास करता हूंए विश्‍व को बदलने की उनकी क्षमता में मेरी आस्‍था है
भारत प्रभावशाली विकास गाथा लिख रहा हैए भारत की अर्थव्‍यवस्‍था शिखर की ओर बढ़ रही है
वेंकैया नायडू ने स्‍टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्‍कूल ऑफ बिजनेस के विद्या‍र्थियों को संबोधित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उप राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत ने हमेशा अपने अल्‍पसंख्‍यक लोगों के प्रति उचित और भेदभाव रहित दृष्टि सुनिश्चित की है। हमारे देश की अकाट्य आस्‍था समावेशन और भेदभाव के बिना समाज में रही है। श्री नायडू आज नई दिल्‍ली में स्‍टैनफोर्ड ग्रेजुएट ऑफ बिजनेस के विद्या‍र्थियों को संबोधित कर रहे थे। ये विद्या‍र्थी उप राष्‍ट्रपति से मिलने गये थे।

Read More »

आर्गेनिक हार्वेस्ट सर्दियों के लिए एक ख़ास ऐन्टीबैक्टेरियल उपाय लेकर आया है

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत की लीडिंग ऑल-ऑर्गेनिक ब्रांड फर्म ऑर्गेनिक हार्वेस्ट ने अपने एक्सटेंसिव स्किनकेयर, हेयर केयर और बॉडी केयर रेंज के बाद आर्गेनिक पर्सनल केयर इंडस्ट्री में एक नया प्रोडक्ट ’यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑइल’ पेश किया है।
ब्रांड की फिलॉसफी ऐसे प्रोडक्ट्स की क्राफ्टिंग पर अधिक जोर देना है, जो ऑर्गनिक, सेफ और लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स देने का काम करे। यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल ठंड के मौसम के लिए सबसे अधिक आवश्यक तेलों में से एक है जो गले में खराश, खांसी, मौसमी एलर्जी और सिरदर्द से लड़ने में मदद करता है। यह तेल इम्युनिटी को इम्प्रूव करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने की क्षमता के साथ एक एंटीबैक्टीरियल के रूप में काम करता है। यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल खांसी, एलर्जी को कम करने या अपने घर को शुद्ध करने के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय भी साबित होता है, जिसे आपके प्रियजनों को गिफ्ट के तौर पर भी दिया जा सकता है।
यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल

Read More »

कवि संजय गिरि को चतुर्भुज समानता संघ ने अपना राष्ट्रीय मीडिया उपाध्यक्ष नियुक्त किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जाने माने कवि एवं चित्रकार संजयकुमार गिरि को चतुर्भुज समानता संघ ने अपना राष्ट्रीय मीडिया उपाध्यक्ष नियुक्त किया। संजय गिरि की इस नियुक्ति पर चतुर्भुज समानता संघ के मुख्य संरक्षक पुलिस अधिकारी एसीपी विजय गौतम, आईएएस अधिकारी हरिकांत त्रिपाठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्वेताभ पाठक, राष्ट्रीय संयोजक अरविंद शर्मा, महासचिव परिवर्तन शुक्ला ने अपनी हार्दिक बधाईयाँ प्रेषित की है। वर्तमान समय में संजय गिरि मीडिया युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, नवांकुर साहित्य सभा, भारतीय साहित्यिक विकास मंच और माँ हंस वाहिनी साहित्यिक मंच के मीडिया प्रभारी के पद पर कार्यभार देख रहे हैं।

Read More »

अशफाक उल्ला खां मां भारती का अमर पुत्र-प्रमोद दीक्षित ‘मलय’

स्वाधीनता संग्राम की कालावधि में भारत माता की पावन रज में लोट-लोट कर बड़े हुए युवकों ने मां की आराधना में निज जीवन के सुवासित पुष्प चढ़ाये हैं। हंसते हुए फांसी के फंदों को चूम कर स्वयं गले में धारण कंठहार बना लिया तो वहीें कालचक्र की छाती पर अपने वीरता की गाथा भी रुधिर से अंकित कर दी। इन वीरों में ही एक ऐसा नर-नाहर महनीय व्यक्तित्व है जिसे जिसे तीन फांसी और दो काले पानी की सजा हुई थी। वह थे मां भारती का अमर पुत्र अशफाक उल्ला खा जिसे सभी क्रान्तिकारी स्नेह से ‘कुवर जी’ कहा करते थे।
अशफाक जन्म 22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक एक जमींदार परिवार में हुआ था। पिता मो0 शफीक उल्ला खां और माता मजहूरुन्निशा बेगम शिशु के जन्म पर फूले न समाये थे। अशफाक अपने भाई बहनों में सबसे छोटे थे। इन्हे घर में सभी प्यार से ‘अच्छू’ बुलाते थे। बचपन से ही खेलने, तैरने, घुड़सवारी करने, बंदूक से निशाना साधने और शिकार करने का शौक था। मजबूत ऊंची कद-काठी और बड़ी आंखों वाले सुन्दर गौरवर्णी आकर्षक व्यक्तित्व के धनी अशफाक रामप्रसाद बिस्मिल की ही भांति उर्दू के अच्छे शायर थे। साथ ही हिन्दी और अंग्रेजी में भी कविताएं और लेख लिखते थे। वह हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे। एक बार शाहजहांपुर के आर्य समाज मंदिर में रामप्रसाद बिस्मिल के साथ बैठे क्रान्तिकारी दल के बारे में गहन चर्चा कर रहे थे कि तभी मंदिर को नष्ट एवं अपवित्र करने की मंशा से आये दंगाईयों पर अशफाक ने अपनी पिस्तौल तान कर कहा था कि यदि कोई भी आगे बढ़ा और एक भी ईंट का नुकसान हुआ तो लाशें बिछा दूंगा। अशफाक का यह रौद्र रूप देख दंगाई उल्टे पांव भाग खड़े हुए।

Read More »

भू-माफियों द्वारा अवैध कब्जों को तत्काल करायें मुक्त: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने धान खरीद में कम खरीद पर डिप्टी एमआरओ को लगाई कड़ी फटकार, धान खरीद में लाये आपेक्षित गति
डीपीआरओ स्वच्छ शौचालयों को प्रयोग करने के लिए लाभार्थियों को करें प्रेरित: मण्डलायुक्त
मंडलायुक्त, आईजी व डीएम ने फरियादियों को सुन समस्याओं के निराकरण के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील मैथा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर रेन्ज आलोक सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्याओं/शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गम्भीरता के साथ लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करे। मण्डलायुक्त ने धान खरीद में कम खरीद पर डिप्टी एमआरओ को कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि धान खरीद में लाये आपेक्षित गति तथा सभी धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण कर धान खरीद की प्रतिशत को बढ़ायें। मण्डलायुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये कि कि भू-माफियों द्वारा अवैध कब्जों का चिन्हीकरण कर तत्काल कब्जों को मुक्त कराये। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी बिना सूचना के अनपुस्थित नही रहेगा। अधिकारी को हर हाल में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहना होगा।

Read More »

विद्यालय में अभिव्यक्ति के मायने-प्रमोद दीक्षित ‘मलय’

जनवरी 2015 की एक सुबह, सूरज अपनी आग को शनैः-शनैः धधकाने कोशिश में था। सूरज का ताप ओढ़े हुए मैं अपनी बीआरसी नरैनी अन्तर्गत पू0मा0वि0 बरेहण्डा गया। प्रार्थना सत्र पूरा हो चुका था और बच्चे कमरों में बैठें या बाहर, शिक्षक और बच्चे यह तय कर रहे थे। यहां पहले भी जाना होता रहा है तो बच्चे खूब परिचित थे। पहुँचते ही बच्चों ने घेर लिया। सबकी चाह थी कि पहले मैं उनकी कक्षा में चलूँ। कोई हाथ पकडे था तो कोई बैग। मैंने सभी कक्षाओं में आने की बात कही लेकिन असल लड़ाई तो बस यही थी कि मैं पहले किनकी कक्षा में चलूँगा। खैर, मेरी काफी मान-मनौव्वल के बाद कक्षा 8 से मेरी यात्रा प्रारम्भ हुई। बाहर धूप में ही बच्चे बैठे थे। बातचीत शुरु ही हुई थी कि कक्षा 7 के बच्चे भी वहीं आ डटे। त्योहार और शीत लहर के कारण लगभग एक पखवारे की लम्बी छुट्टियों के बाद हम लोग मिल रहे थे। पिछले एक-डेढ़ महीने के अपने अनुभव बच्चों ने साझा किए। परस्पर खेले गये विभिन्न प्रकार के खेलों की चर्चा, घर में बने पकवानों की चर्चा, खेत-खलिहान की बातें, मकर संक्रान्ति पर पड़ोस के गाँव ‘बल्लान’ में लगने वाले ‘चम्भू बाबा का मेला‘ की खटमिट्ठी बातें। गुड़ की जलेबी, नमकीन और मीठे सेव, गन्ना (ऊख), झूला मे झूलने की साहस और डर भरी बातों के साथ साथ नाते-रिश्तेदारों की बातें, दादी और नानी की किस्सा-कहानी की बातें, गोरसी में कण्डे की आग में मीठी शकरकन्द भूनकर खाने की स्वाद भरी बातें और न जाने क्या क्या, हां, थोडा बहुत पढ़ने की बातें भी। बातें पूरी हो चुकने के बाद (हालांकि बच्चों की बातें कभी पूरी होती नहीं) ‘‘चकमक‘‘ के दिसम्बर अंक में विद्यालय के कक्षा 8 के बच्चों के छपे गुब्बारे वाले प्रयोग पर विचार-विमर्श हुआ।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में मृत युवक का हुआ अंतिम संस्कार

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। ठेले में सब्जी बेच रहे दुकानदार को अनियंत्रित मारुति वैन ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। आज उसके घर वालों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर टीचर्स कॉलोनी निवासी अब्दुल गनी का पुत्र दिलशाद 35 वर्ष सब्जी ठेला लगाकर अपना व परिवार की चार लड़कियों एक पुत्र व पत्नी का पेट पालता था। कल 11 दिसंबर की दोपहर रेलवे स्टेशन के पास सब्जी का ठेला लगाकर खड़े दिलशाद के एक अनियंत्रित मारुति वैन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बेकाबू वैन ने युवक को एंगल से बुरी तरीके से दाब दिया जिससे दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। और उसकी ठेलिया के टुकड़े टुकड़े हो गए। घायल दिलशाद को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया गया।

Read More »