Sunday, November 17, 2024
Breaking News

प्रत्येक माह की रिपोर्ट माह की 05 तारीख तक वित्त विभाग को उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित

मुख्य सचिव ने समस्त जिलाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष सम्बन्धित विभागों की राजस्व वसूली की स्थिति की मदवार समीक्षा 15 दिवस पर अपने नियन्त्रणाधीन उपजिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ करने के दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त जिलाधिकारियों को जनपदों को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष सम्बन्धित विभागों की राजस्व वसूली की स्थिति की मदवार समीक्षा प्रत्येक 15 दिवस पर अपने नियन्त्रणाधीन उपजिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में की गयी समीक्षा की रिपोर्ट प्रत्येक दशा में अनुवर्ती माह की 05 तारीख तक वित्त विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियां राज्य के संसाधनों का प्रमुख स्रोत हैं। प्रदेश सरकार राज्य को विकास के पथ पर ले जाने हेतु कृत संकल्पित है, जिसके लिये अधिक से अधिक राजस्व अर्जन करने की आवश्यकता है, ताकि विकास कार्यों को वांछित गति प्रदान की जा सके।
ज्ञातव्य है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों से सम्बन्धित विभागों के वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष राजस्व विभागों द्वारा जनपदवार/माहवार लक्ष्यों की फाॅट भेजी जा चुकी है।

Read More »

मुख्य सचिव ने राजस्व अर्जन करने वाले विभागों के सचिव को परिपत्र निर्गत कर दिये निर्देश

वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों के निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु हर संभव प्रयास हों सुनिश्चित: मुख्य सचिव
राजस्व अर्जन करने वाले विभागों के स्तर पर प्राप्तियों की साप्ताहिक समीक्षा कर प्रत्येक माह की 05 तारीख तक वित्त विभाग को कराया जाये अवगत: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि राजस्व में वृद्धि लाये जाने के लिये वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों के निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु हर संभव प्रयास सुनिश्चित कराये जायें। उन्होंने राजस्व अर्जन करने वाले विभागों के स्तर पर प्राप्तियों की साप्ताहिक समीक्षा कर प्रत्येक माह की 05 तारीख तक वित्त विभाग को भी अवगत कराने के भी निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज वाणिज्य कर, आबकारी, स्टाम्प तथा निबन्धन, परिवहन, ऊर्जा, भूतत्व खनिकर्म, कृषि विपणन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश का सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विकास एवं जनोपयोगी योजनाओं के वित्त पोषण हेतु संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

Read More »

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षित होकर परम्परागत कारीगर हो रहे हैं आत्मनिर्भर

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय पारम्परिक दस्तकारों, कारीगरों के विकास हेतु उद्यम आधारित कौशल वृद्धि प्रशिक्षण देते हुए उन्हे स्वरोजगार से लगाने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उ0प्र0 सरकार ने संचालित की है। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आरम्भ की गई इस योजना में पारम्परिक शिल्प के कारीगरों, दस्तकारों को 06 दिनों की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाती है। इस योजना के तहत प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिला मुख्यालय या तहसील स्तर पर कराई जाती है। प्रशिक्षण के दौरान कारीगरों के रहने, खाने आदि की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण लेने के लिए उ0प्र0 के मूल निवासी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अन्तर्गत पारम्परिक दस्तकार, कारीगर यथा बढ़ई, दर्जी, टोकरी बनाने, बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, हस्तशिल्पी, आदि शिल्प में परिवार का एक सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। प्रशिक्षण अवधि में अर्धकुशल श्रमिक के मजदूरी दर पर उन्हें मानदेय भी दिया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को संबंधित टेड्स के आधुनिक/उन्नत किस्म के टूल किट्स भी निःशुल्क दिये जाते हैं। यदि प्रशिक्षण प्राप्त कोई इच्छुक लाभार्थी बैंक से ऋण लेकर अपना व्यवसाय/उद्यम करना चाहता है तो उसे मार्जिन मनी ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है।

Read More »

बच्चों को पार्टी देकर एक मुस्कान चेहरे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर क्लासिक के तत्वाधान में स्पेशल बच्चों को गैस टुगेदर पार्टी देकर एक मुस्कान चेहरे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अनीता लाहोटी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ कानपुर क्लासिक द्वारा समय समय पर सामाजिक हित के कार्य किए जाते हैं। इसी कड़ी मतलब ने संकल्प स्पेशल स्कूल के बच्चों को एक पार्टी दी जिसमें स्पेशल बच्चों को गेम्स खिलवाये एवं उन्हें फास्ट फूड खिलाकर उनको ढेर सारी खुशियां बॉटी इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ संजय महेंद्र, सचिव गौरव निवटिया, डॉ अपर्णा महेन्द्र, अनीता लाहोटी, प्रियान्की गर्ग, दिव्या डालमिया, स्मिता गर्ग, रितु अग्रवाल, जया तोलानी, रुचि कोहली, मीनाक्षी सिंह, सीनु करीवाल आदि मौजूद थे।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन 15 तक: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6(सत्र 2020-2021) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2020 का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 11 जनवरी 2020(शनिवार) को किया जाएगा। कानपुर देहात जिले के किसी भी शासकीय/मान्यताप्राप्त प्राथमिक पाठशाला की कक्षा-5 (सत्र 2019-20) में अध्ययनरत विद्यार्थी चयन परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में सम्मलित होने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के बीच का होना चाहिए तथा उसे तीसरी एवं चैथी कक्षाओं को क्रमशः सत्र 2017-18 एवं 2018-19 में किसी शासकीय/मान्यता प्राप्त विद्यालय अथवा सर्वशिक्षा अभियान/एनआईओएस आदि द्वारा संचालित संस्था से उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। प्रवेश परीक्षा की विवरणिका एवं आवेदन पत्र समर्पित करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं इस विद्यालय की वेबसाइट www.nvsadmissionsix.in पर लिंक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र आनलाइन भरने की अंतिम तिथि दिनांक 15 सितंबर 2019 निर्धारित है। उन्होने बताया कि अन्य संबंधी जानकारी विद्यालय द्वारा स्थापित हेल्पडेस्क के दूरभाष संख्या 9475057976, 94517849920 से प्राप्त की जा सकती है।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 19 सितंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए दिनांक 19 सितंबर 2019 को कार्यालय परिसर में दो कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 18 सितंबर 2019 तक अपना आनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in में अपने पंजीयन आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 19 सितंबर 2019 की प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में उपस्थित हो इस हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय न होगा।

Read More »

न्यायिक कार्य हिन्दी मे करे जिला जज कानपुर ने की अपील

कानपुर, चन्दन जायसवाल। हिन्दी विधि प्रतिष्ठान द्वारा हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिन्दी सप्ताह का आयोजन का शुभारम्भ किया गया। जिसने मुख्य अतिथि कानपुर के जिला जज व हिंदी विधि प्रतिष्ठान के अध्य्क्ष अशोक कुमार सिंह ने विनम्र अपील कर हिंदी सप्ताह का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाजज अशोक कुमार सिंह ने कहा हिन्दी का हमारे विधि क्षेत्र मे विशिष्ट स्थान है न्यायालयों में हिन्दी का प्रयोग कर्मचारी, अधिवक्ताओ और न्यायाधीशों द्वारा एक सशक्त माध्यम है, जिनके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति व वादकारियों को न्यायलय आदेशों व प्रक्रिया को समझने में सुविधा होती है और वह समझता है कि उसके प्रकरण में क्या कार्यवाही हो रही है। जिला जज ने कहा हिंदी हमारी राजभाषा है इसको बढ़ावा देना चाहिए और इसके लिए सभी को जागरुक करना चाहिए। वही हिंदी विधि प्रतिष्ठान के सचिव अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की आज हिंदी सप्ताह का आयोजन शुभारंभ किया गया है। 14 सितम्बर से 21 सितम्बर तक मनाया जाएगा।

Read More »

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने 573 दिव्यांगों को वितरित किये उपकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायता उपकरण वितरण समारोह का आयोजन मूसानगर के अखंड परमधाम आश्रम हनुमान मंदिर मुक्ताधाम मूसानगर मुख्य अतिथि भारत सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए।
वहीं इससे पूर्व भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, दिव्यांगजन अधिकारी गिरजा शंकर सिंह सरोज, समाज कल्याण अधिकारी संतोष पाठक, तहसीलदार राम शंकर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के समय बारिश की बूंदों की बीच जब दिव्यांगों को व्हीलचेयर ट्राई साइकिल व ब्लाइंड स्टिक मिली तो दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।

Read More »

पहले मुझे लगता था कि सीनियर एक्टर किसी से मिलते नहीं होंगे – कृषांग भानुशाली

यह कहना है सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के कृषांग भानुशाली उर्फ ​​चांद चंदेज का।
सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के प्रमुख एक्टर्स सिद्धार्थ निगम, अवनीत कौर, प्रणीत भट्ट में सबसे छोटे एक्टार कृषंग भानुशाली ने इस शो के सेट के बारे में अपने अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शुरू-शुरू में अनुभवी एक्ट र्स से बात करने में डर लगता था, कृषांग कहते हैं, ” पहले मुझे लगता था कि ये सीनियर एक्टेंर्स किसी से मिलते नहीं होंगे, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि कोई भी कलाकार ऐसा नहीं है। पूरी टीम के साथ वास्तव में काफी मजा आता है। सेट पर मुझे सबसे ज्यादा सिद्धार्थ भैया (अलादीन) और विकास भैया (गुलबदन) के साथ मजा आता है, क्योंकि हम खेल खेलते हैं और एक-दूसरे से मजाक-मस्तीम करते हैं।वैसे सेट पर मेरे साथ सब बहुत प्यार से पेश आते हैं, लेकिन बहुत जयादा सुनानी करने पर मुझे डांट भी पड़ रही है। सब मौज-मिस्ती को को करते हैं, प्रणीत भइया (अंगूठी के जिन्नम) ऐसे लोग में से जिन्हें मैं कुछ भी पूछ सकता हूं। वह उन लोगों में से हैं जो मुझे हमेशा जरूरी चीजें सिखाते हैं, जिससे मुझे अपने एक्टिंग के हुनर ​​को निखारने में मदद मिलती है।

Read More »

श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम की प्रस्तुतियां भारतीय लोक कलायें आज भी कितनी समृद्ध है

तंजवूर में आयोजित श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के दूसरे दिन स्तम्भित करने वाली प्रस्तुतियां देखकर लगा कि भारतीय लोककलायें आज भी कितनी समृद्ध है।
तंजवूर/तमिलनाडु जन सामना ब्यूरो। श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के दूसरे दिन स्तम्भित करने वाली एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर लगा कि भारतीय लोककलायें आज भी कितनी समृद्ध हैं। बस आवश्यकता हैं उन्हें अवसर प्रदान करने की।
श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के दूसरे दिन प्रात: 10:30 बजे ‘लोक और आदिवासी कला’ बिषय पर संगोष्ठी हुई। जिसमें वरिष्ठ रंगऱकर्मीयों तथा शोधकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए विभिन्न लोककलाओं की वृहद जानकारी दी। संगोष्ठी में परिचर्चा करने वालों में विशेष रूप से इन्दुमती रमन तमिलनाडु से, ई.के.गोविन्दा वर्म राजा केरल से, राकेश तिवारी छत्तीसगढ़ से, एम.एन. वेंकटेश कर्नाटक से तथा मोहन स्वरूप भाटिया एवं हरि प्रसाद सिंह उत्तर प्रदेश से पधारे थे।

Read More »