Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने राजस्व अर्जन करने वाले विभागों के सचिव को परिपत्र निर्गत कर दिये निर्देश

मुख्य सचिव ने राजस्व अर्जन करने वाले विभागों के सचिव को परिपत्र निर्गत कर दिये निर्देश

वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों के निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु हर संभव प्रयास हों सुनिश्चित: मुख्य सचिव
राजस्व अर्जन करने वाले विभागों के स्तर पर प्राप्तियों की साप्ताहिक समीक्षा कर प्रत्येक माह की 05 तारीख तक वित्त विभाग को कराया जाये अवगत: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि राजस्व में वृद्धि लाये जाने के लिये वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों के निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु हर संभव प्रयास सुनिश्चित कराये जायें। उन्होंने राजस्व अर्जन करने वाले विभागों के स्तर पर प्राप्तियों की साप्ताहिक समीक्षा कर प्रत्येक माह की 05 तारीख तक वित्त विभाग को भी अवगत कराने के भी निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज वाणिज्य कर, आबकारी, स्टाम्प तथा निबन्धन, परिवहन, ऊर्जा, भूतत्व खनिकर्म, कृषि विपणन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश का सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विकास एवं जनोपयोगी योजनाओं के वित्त पोषण हेतु संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।