लखनऊ। यूपी में 35 नए मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ ;एमसीएचद्ध विंग बनेगी। इनमें महिलाओं और शिशुओं को इलाज मिलेगा। प्रत्येक एमसीएच विंग में 100 बेड होंगे। इस लिहाज से करीब 3500 बेड बढ़ेंगे। इनमें संविदा के आधार पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों की भर्ती होगी। नेशनल हेल्थ मिशन के बजट से डॉक्टर- कर्मचारियों को वेतन मिलेगा।
प्रदेश में हर साल करीब 55 लाख शिशुओं का जन्म हो रहा है। गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसमें इलाज शुरू होने से बड़े महिला चिकित्सालयों में रोगियों का दबाव कम होगा। समय पर बेहतर इलाज की राह आसान होगी।
1750 डॉक्टर-कर्मचारियों की भर्ती होगी। एमसीएच विंग में 1750 डॉक्टर, कर्मचारियों की भर्ती होगी।
इसमें 105 गायनोकोलॉजिस्ट,105 पीडिया ट्रिशियन,105 एनस्थीसिया विशेषज्ञ, 35 पैथोलॉजिस्ट, 35 रेडियोलॉजिस्ट, 140 नर्सिंग स्टाफ, 945 नियोनेटेलॉजिस्ट स्टाफ नर्स, 210 लैब टेक्नीशियन व 70 ओटी टेक्नीशियन की भर्ती होगी। इसके अलावा आया, वार्ड ब्वॉय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी रखे जायेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में चेकिंग करने पहुंचे सीओ अशोक सिंह
जन सामना ब्यूरोः डलमऊ, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों द्वारा जनसेवा केन्द्रों, डाकघरों तथा बैंक के आसपास निरंतर चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह भी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में चेकिंग करने पहुंचे। बैंक, एटीएम , डाकघर, जनसेवा केन्द्रों आदि पर चेकिंग किए जाने हेतु मुख्य उद्देश्य के बारे में जन सामना संवाददाता ने जब क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान शाखा प्रबन्धकों से उनके बैंक शाखा की निगरानी रखने वाले सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति जानी जाती है, साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू है या नहीं इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली जाती है तथा सुरक्षा की दृष्टि से आपस में आवश्यक सुझावों को भी साझा किया जाता है। इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जाँच करते हैं। इसके साथ ही बैंक, एटीएम , डाकघर, जनसेवा केन्द्रों आदि पर चेकिंग करते समय शाखा परिसर के अंदर और बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ भी की जाती है तथा उनके मोबाइल फोन की गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है।
Read More »जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण की समीक्षा की
जन सामना ब्यूरो: कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण की समीक्षा में यह पाया गया कि घाटमपुर, कल्याणपुर, ककवन एवं शिवराजपुर में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कम हुआ है एवं इसी प्रकार हुमायूं बाग, हरजिंदर नगर तथा सर्वाेदय नगर के डी टाइप सेंटरों में भी नियमित टीकाकरण कम हुआ। जिसके दृष्टिगत घाटमपुर कल्याणपुर शिवराजपुर के एमओआईसी तथा हुमायूं बाग हरजिंदर नगर एवं सर्वाेदय नगर के डीटाइप सेंटर प्रभारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में बिना पूर्व अनुमति के नवाबगंज सेंटर प्रभारी अनुपस्थित रही जिनका वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा की
जन सामना ब्यूरोः कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा की गयी। समीक्षा में अपर जिलाधिकार (ना0 आ0), सम्भागीय विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि, समस्त धान खरीद मण्डल/ जिला एजेन्सी प्रभारी, मण्डी सचिव, भा0खा0नि0 प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा में पाया गया कि जनपद हेतु निर्धारित क्रय लक्ष्य 105000 के सापेक्ष अभी तक 412 किसानों से 2886.91 मी0टन कुल खरीद हुई है। जिसमें से खाद्य विभाग के द्वारा 2637.00 मी0 टन हुई। जिलाधिकारी द्वारा खरीद एजेन्सी पी0 सी0 एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0 एस0 एस0 की खरीद पर कडा रोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित एजेंसी के जिला प्रबन्धकों को कडी चेतावनी जारी करते हुए क्षेत्र में नियमित रूप से धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये।
Read More »रोनिल को न्याय दिलाने के लिये किया प्रदर्शन
जन सामना संवाददाताः कानपुर। न्याय संघर्ष समिति के संयोजक व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता की अगुआई में जूही क्षेत्र में रोनिल की स्मृति में रोनिल के परिजनों के साथ कैंडल जलाकर पदयात्रा निकाली गई और शोक सभा का आयोजन हुआ। शोक सभा में सभी ने सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और रोनिल के लिए न्याय की मांग करी। रोनिल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी जिंदा हैं के नारे लगे। रोनिल को न्याय दो हत्या की सीबीआई जांच करो के नारे लगे। विशेष बात रही की आज हर वर्ग के लोग शामिल हुए और साबित किया की रोनिल को न्याय दिलवाने के लिए पूरा कानपुर एक है।
अभिमन्यु गुप्ता ने आम जन विशेषकर रोनिल के स्कूल के साथियों व शिक्षकों से अपील करी की जो भी रोनिल के बारे में कुछ भी जनता हो पुलिस को बेझिझक जरूर बताए।सभी ने रोनिल को न्याय दिलवाने के लिए अंत तक संघर्ष का संकल्प लिया।
धीमी प्रगति से हो रहे कार्यों पर यूपीसीडा के अधिकारियों को मिली फटकार
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश वेयर हाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्स नीति, 2018 के अन्तर्गत प्राधिकार प्राप्त समिति की पंचम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वेयरहाउसिंग इकाई (न्यू ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स) के अन्तर्गत मैसर्स के. जे. इंटरप्राईजेज और मैसर्स ग्रीन स्पेश वेयरहाउसिंग एलएलपी की परियोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। मैसर्स के.जे. इंटरप्राईजेज द्वारा लखनऊ के ग्राम परवर (बिजनौर) में 25.83 करोड़ रुपये की लागत से 26,780 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तथा मैसर्स ग्रीन स्पेश वेयरहाउसिंग एलएलपी द्वारा हापुड़ के ग्राम छजारसी में 68.98 करोड़ रुपये की लागत से 47516 वर्गमीटर क्षेत्रफल में वेयर हाउसिंग इकाई का निर्माण किया जायेगा।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने धीमी प्रगति से हो रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एक सप्ताह उपरान्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर हुई श्री राम चरित्र की चर्चा
चकिया, चन्दौली। स्थानीय बारीगांव सिकन्दरपुर में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत् व श्री मानस मर्मज्ञ श्री अखिलानन्द जी महाराज ने अपने वक्तव्य मे कहा कि पुष्टि पुरूषोत्तम के प्राकट्य से पहले मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्रों का श्रवण करना पड़ता है क्योंकि श्रीमद् भागवत महापुराण मे भगवान श्री कृष्ण पूर्ण ब्रह्म हैं और पूर्ण ब्रह्म की प्राप्ति बिना श्री राम चरित मानस के नही हो सकती। मानस के एक एक पात्र का जीवन आदर्श जीवन है। चाहे भगवान राम का माता पिता भाई भार्या के प्रति जो उन्होंने किया है उसे हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। हमारे मनीषियों ने कहा है कि राम जैसा कोई पुत्र नही हो सकता या दशरथ जैसा पिता, कौशल्या जैसी माता भरत जैसा भाई, सीता जैसी कोई पत्नी अथवा वशिष्ठ जैसा गुरू या रावण जैसा शत्रु नही हो सकता, इसलिए मानस के एक एक पात्र आदर्श हैं। अपने सनातन धर्म में तीन ग्रंथों का विशेष महत्व है पहला रामायण दूसरा श्रीमद् भगवत् गीता और तीसरा श्री मद् भागवत् महापुराण। रामायण प्रयोग शास्त्र है अत अनुकरणीय है।
Read More »शोहदे के डर से पढ़ाई नहीं कर पा रही छात्रा
– स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने का आरोप,पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
बांदा। शहर के एक मुहल्ले में रहने वाली छात्रा ने अपनी बहन के अतर्रा थाने रहने वाले चचेरे देवर के ऊपर छेड़खानी, सोशल मीडिया में फोटो डालने और बलात्कार करने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाए है। जिसके बाद उसने न्याय के लिए मदद की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है।
छात्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक को सोमवार को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि लगभग दो साल पहले वह अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली अपनी बहन के घर गई थी। वहीं पर बहन का चचेरा देवर मोहित गुप्ता भी रहता था। उसकी नियत सही नहीं थी। जब वह अपने घर बांदा वापस आई तो बहन के चचेरे देवर का फोन आया तो उसने फोन करने का कारण भी पूछा। इसके बाद वह लगातार फोन करके उसे परेशान करने लगा। कई बार विद्यालय आने जाने पर उसका पीछा भी किया। रास्ते में रोककर उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी भी की। जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से भी की थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद कोई कार्यवाही न होने के कारण उसके हौसले बढ़ गए। जिसके बाद एक दिन वह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तभी अचानक मोहित गुप्ता अचानक कर से आया और दरवाजा खोल कर हाथ पकड़ कर गाड़ी के अंदर कर लिया।
संस्कारित शिक्षा जीवन में उन्नति का आधारः संतोष गुप्ता
बागपत, जन सामना संवाददाता। खिलखिलाते चेहरे और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आज वैदिक कन्या महाविद्यालय अग्रवाल मंडी टटीरी में प्रथम वर्ष की छात्राओं के स्वागत के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाज सेविका संतोष गुप्ता एवं कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नव प्रवेशित छात्राओं के लिए स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं में से मिस फ्रेशर फर्स्ट रनर अप एवं सेकंड रनर अप के चयन हेतु कैटवॉक का आयोजन किया गया, जिसमें कुमारी ईशा प्रथम एवं कुमारी अनुराधा सेकंड चुनी गई।
विश्वविद्यालय के उप कुलपति के खिलाफ किया प्रदर्शन
जन सामना संवाददाताः कानपुर। विश्वविद्यालय बचाओ विनय पाठक हटाओ मोर्चा के तत्वावधान में गांधी प्रतिमा फूलबाग में आयोजित धरने में वक्ताओं ने कहा कि विनय पाठक भ्रष्टाचार उप कुलपति कानपुर विश्वविद्यालय के इस बड़े खेल में अकेला नहीं है। उसके साथ रसूखदार सत्तारुण राजनीतिक नेताओं का संरक्षण है। उसके सहयोगियों का अच्छा खासा काकस है। अब तक विनय पाठक जिन विश्वविद्यालयों में रहें हैं सभी में भ्रष्टाचार के आरोपों के दायरे में है। ऐसे में सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच / उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश की अध्यस्था में आयोग गठित कर विस्तृत जाँच कराई जाये। धरने में नेताओं ने निम्न प्रमुख बिन्दुओं पर अपनी मांग उठाते हुये कहा कि यदि शीघ्र सरकार ने कार्यवाही न की तो लोकतान्त्रिक गाँधीवादी ढंग से आन्दोलन को सड़क पर ले जायेंगे। उप्र की राज्यपाल महोदया के कानपुर आगमन पर विरोध दर्ज करा कर ज्ञापन देंगे।
विनय पाठक को तत्काल पद मुक्त किया जाये। विनय पाठक द्वारा किये गये आर्थिक और शैक्षिक भ्रष्टाचार में रसूखदार सत्तारुण नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।