Monday, November 18, 2024
Breaking News

भक्तों ने पूजन अर्चना के साथ किया भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक

मौदहा,हमीरपुर। सावन का महीना शुरू होते ही पूरे देश में भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगते हैं। हालांकि लगातार से दूसरी साल कोरोना के चलते स्थगित हुई कांवड़ यात्रा के कारण भी भगवान भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को कस्बे मंगीपुरवा स्थित रामेश्वर धाम शिव मंदिर में भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया गया। जबकि इसी के साथ ही मंदिर प्रांगण में रात्रि जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। कस्बे के बाहर मंगीपुरवा स्थित रामेश्वर धाम शिवमंदिर में कई बार विधायक रहे पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने मोहल्ले के लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। बताते चलें कि सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ का महीना माना जाता है और शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। हालांकि लगातार दूसरे साल कोविड के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित की जा चुकी है। जिसके चलते भक्तों द्वारा समस्त धार्मिक आयोजन मंदिरों में ही सम्पन्न किए जा रहे हैं।

Read More »

विवाहिता ने लगाया अपने देवरों पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप

मौदहा,हमीरपुर। विवाहिता ने अपने पति तथा देवरों पर मारपीट करने के साथ ही अवैध संबंध बनाने का पति द्वारा दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है जिसपर कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी गुड़िया पत्नी अशोक यादव ने कोतवाली में दिए |

Read More »

पुलिस ने शांतिभंग में पांच का किया चालान

हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी अखिलेश पुत्र शिवचरन, कुरारा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र जगत, लहरा गांव निवासी लाल सिंह पुत्र जगननाथ, मनकीकला गांव के गुरमीत पुत्र लखपति, घनश्याम पुत्र सीताराम को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। तथा चालान किया गया है।

Read More »

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों के चयन को लेकर बैठक सम्पन्न

कुरारा,हमीरपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों के चयन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई तथा निराश्रित विधवा महिला पेंशन के लाभार्थियों के चयन को लेकर दिशा निर्देश दिये गए। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत पात्र लोगो को लाभ दिलाने के लिये नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाए। पति की मृत्यु के उपरांत महिला पेंशन के पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर लाभ दिलाने का कार्य करना है। इस बैठक में जिला प्रोबेशन कार्यालय से दीप्ति अग्निहोत्री, जया बाजपेयी, गरिमा ओमर, विनय सिंह सेंगर, शिवबाबू तथा नगर पंचायत के लिपिक जगपाल बाबू, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री रजनी, शिक्षा विभाग से नीलम गुप्ता, प्रीति आदि मौजूद रही।

Read More »

मुख्यमंत्री ने पत्रकार की पत्नी को दी दस लाख की आर्थिक मदद

सुमेरपुर,हमीरपुर। पत्रकार हरिशंकर गुप्ता लोकभारती अखबार के प्रतिनिधि { रिपोर्टर} थे। जो आज हम सभी लोगों के बीच में नहीं हैं। कोरोना.19 की चपेट में आने से उनका विगत 21 अप्रैल 2021 में निधन हो गया था। आज उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी पत्नी रजनी गुप्ता को परिवार के पालन.पोषण हेतु दस लाख की चेक प्रदान कर आर्थिक मदद दी। ताकि हमारे पत्रकार भाई के परिवार की सहायता हो सके। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हमारे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह विद्यार्थी ने इस मुद्दे को शासन.प्रशासन के बीच उठाया था। शासन.प्रशासन ने पीड़ित परिवार की आवाज सुनी। जिसके चलते हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिवंगत पत्रकार साथी के परिवार के सभी सदस्यों को आर्थिक मदद दी गई।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओ व व्यापार बंधुओ की समीक्षा बैठक

हमीरपुर। जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं व व्यापार बंधुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग बंधु व व्यापार बंधुओं की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। व्यापार बंधुओं द्वारा राठ तथा मौदहा में मुख्य बाजार में अतिक्रमण एवं जाम की समस्या बताए जाने पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं श्रम विभाग को निर्देशित कर सप्ताहिक बंदी के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मौदहा बाजार में पेयजल एवं शौचालय तथा साफ सफाई की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा पंजीयन हेतु राठ एवं हमीरपुर में पंजीयन कैंप लगाया जाए।

Read More »

खून की कमी से जूझ रही महिला के लिये संजीवनी बने संतराम

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज कमजोरी होने पर नरायनपुर निवासी पीडित महिला सीता देवी पत्नी अशोक सिंह को जिला अस्पताल मे कराया गया था भर्ती। जहां खून की कमी होने पर डाक्टरों ने खून की मांग की। जिस पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से 30 जुलाई को 1 यूनिट ब्लड दिलाया गया था तथा आज पुनः 1 यूनिट की डिमांड होने पर समिति ने की मदद व डोनर से संपर्क किया संपर्क होते ही सिडरा निवासी संतराम ने जिला अस्पताल पहुंच कर पीडित महिला के लिये 1 यूनिट बी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया व बचाई जान। वीर रक्तदाता का समिति दिल से आभार व्यक्त करती है। इस मौके पर उपस्थित सहयोगी प्रीति अशोक निषादए अंकुर पाण्डेय, दीक्षा, मनीष मौजूद रहे।

Read More »

विटामिन ए की खुराक से बढ़ेगी बच्चों की इम्युनिटी

जिला महिला अस्पताल में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ
नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए की खुराक
हमीरपुर। जिला महिला अस्पताल में शनिवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ हुआ। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। ताकि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वह इस उम्र में होने वाली बीमारियों से बच सकें। सभी अस्पतालों में प्रत्येक टीकाकरण दिवस पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने फीता काटकर किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वह कोरोना काल को देखते हुए बच्चों के प्रति संवेदनशीलता से काम करें। जो भी अभियान बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के शुरू किए जाते हैं। उन्हें निष्ठा के साथ निभाएं ताकि बच्चों को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी पिलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एके रावत ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह साल में दो बार चलाया जाता है।

Read More »

वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफे में भाई तक पहुंचेगी राखी,डाक विभाग ने की व्यवस्था

लखनऊ। देश भर में भाई.बहन के प्यार का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 22 अगस्त को मनाया जायेगा। डाक विभाग ने भी रक्षाबंधन के लिये खास तैयारियां की है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जी.पी.ओ में राखी भेजने के लिये रंगीन व वॉटरप्रूफ लिफाफे जारी किये गये। चीफ पोस्टमास्टर के.एस.बाजपेयी ने बताया कि यह लिफाफे लखनऊ जी.पी.ओ में बिक्री के लिये उपलब्ध है एवं राखी प्रेषित करने हेतु साधारण डाक का एक व रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट हेतु दो स्पेशल काउण्टर जी.पी.ओ में खोले गये हैं। ये डिजायनर राखी लिफाफे वॉटरप्रूफ तथा मजबूत हैं। इस प्रकार के लिफाफे से बारिश के मौसम में भी दूरस्थ स्थानों से भेजी गईं, राखियां सुरक्षित रहेंगी। इन लिफाफों को आकर्षक बनाने के लिये रंगीन व डिजायनर बनाया गया है। लिफाफे का आकार 11 सेमी 22 सेमी है व इसकी कीमत मात्र 10 रुपय है। जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है।

Read More »

भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री का हुआ स्वागत

कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री अशोक कुमार शुक्ला का आगमन हुआ। इनका कानपुर सेंट्रल पर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई पी एस चौहान ने अपने पदाधिकारीयों के साथ मंत्री का स्वागत किया। मंत्री कानपुर से हावड़ा प्रवास पर है। इन्हें भारतीय रेलवे मजदूर संघ का प्रभार दिया गया है। बुधवार को केंद्रीय पदाधिकारीयों की टीम रेल मंत्री अश्वनी वैस्नव से मिलकर रेलवे कर्मचारीयों के विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता हुई थी। जिसमें फ्रिज डी ए का एरियर भुगतान, नाईट ड्यूटी एलाउंस की सिलिंग समाप्त करना। इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट में आर्टिजन को रिक्स एलाउंस, एल डी सी ई ओपेन टू ऑल, टीटी को रनिंग स्टाफ का दर्जा, सहायक लोको पायलट को भी रिक्स एलाउंस आदि विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी हुई। उपरोक्त जानकारी मंत्री महोदय के द्वारा दी गई।  इस स्वागत कार्यक्रम में राजाराम मीणा, ओम प्रकाश मिश्रा, एस एल मीणा, हरिशंकर पोरवाल, मनोज यादव, संकेत सुमन त्रिपाठी, सुनिता देवी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी संघ के आई टी इंचार्ज कुन्दन कुमार सिंह ने दी।

Read More »