Friday, November 8, 2024
Breaking News

भाजपा ने मनायी डा. अम्बेडकर की जन्म जयंती

2017.04.14 09 ravijansaamnaबाबा साहब एक जाति धर्म के नहीं पूरे भारत के थे-सांसद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय सप्ताह के तहत भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जी का अलीगढ रोड स्थित कोठीवाल धर्मशाला में जन्म जयन्ती मनाई गई। आगरा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने अलीगढ रोड स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस सांसद राजेश दिवाकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकन्द्राराऊ विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राना, सदर विधायक श्री हरीशंकर माहौर व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामवीर सिंह परमार, ब्रज क्षेत्र मंत्री नत्थू सिंह, भगवानदास माहौर मौजूद रहे। 

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका पाक का पुतला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू युवा वाहिनी हाथरस द्वारा आज सुजाता अस्पताल के पास पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। नेतृत्व हि.यु.वा. के जिला संयोजक यदवीर चैहान द्वारा की गई। मीडिया प्रभारी दीपक यादव द्वारा कहा गया कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाक की सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाना पाक सरकार की एक सोची समझी साजिश है व पूर्व नियोजित एक षडयंत्र है। 

Read More »

दबंगों द्वारा प्रधान को जान से मारने की धमकी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव चन्द्रगढ़ी के प्रधान रामरतन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग उनका अपहरण या हत्या कर सकते हैं। इतना ही उन्हें व उनके परिजनों को भी झूंठे मुकद्दमे में फंसा सकते हैं। 

Read More »

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय बीज भण्डार

2017.04.14 08 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के शिवली कस्बे के कई सरकारी इमारते गिरने की हालत में है। मजबूरी में इन्ही इमारतों में बैठ कर कर्मचारी को काम करना पड़ता है वहीं इन सरकारी इमारतों  में आपदा प्रबंधन का भी कोई इंतजाम नही किया गया है। ऐसा ही नजारा शिवली क्षेत्र में बने राजकीय बीज भण्डार लगभग चालीस साल पहले बनवाया गया था।  डेढ़ दशक से बीज भण्डार गिरने की हालत में है इसके बावजूद भी कर्मचारियों को इसी में बैठकर काम करना पड़ता है।  एक अहम बात ये भी है कि बरसात के मौसम में तो बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है चारो तरफ जल भराव की स्थित बन जाती है राजकीय बीज भण्डार में जाने के लिये बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जर्जर इमारत होने की वजह से बरसात के समय इमारतों में जल छतों से टपकता नजर आता है। 

Read More »

बाबा साहब ने नई दिशा व विश्व का सबसे बड़ा संविधान दिया-सीडीओ

2017.04.14 07 ravijansaamnaप्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम लाइव टेलीकास्ट से भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के सपने के अनुरूप देश को डिजिटल इण्डिया व आधुनिक भारत बनाने का किया आहवान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में शासन के निर्देशों के अनुपालन में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर समारोह तथा डिजिधन व डिजिटल पेमेण्ट समारोह का आयोजन किया गया।

Read More »

बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाना होगा

2017.04.14 02 ravijansaamnaअम्बेडकर की विचारधारा को अपनाने वाला समाज ही आगे बढ़ सकता है: अभिजीत सांगा
राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में मानाई गई संविधान निर्माता की 126 वीं जयन्ती
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। यदि तरक्की के पाएदान को चढ़ना है, तो बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाना होगा। तभी वंचित संमाज बुलन्दियों को हांसिल कर सकता है। यह वक्तव्य संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅक्टर अम्बडेकर की 126 वीं जयंती उत्सव के अवसर पर कल्याणपुर के अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में कहे गए। 

Read More »

सामुदायिक शुलभ शौचालय गाड़ी पार्किंग व जानवरों का तबेला बना

2017.04.14 01 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत में लाखों की कीमत से बना शुलभ शौचालय अपनी दुर्दशा में आंसू बहा रहा है जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का विकास के लिये नये नये उपाय कर रहे है वही शिवली नगर पंचायत प्रशासन मुख्यमंत्री जी के सारे वादे दर किनार कर रहे है, चाहे वह सफाई व्यवस्था हो या सरकारी इमारतों में अवैध अतिक्रमण की बात हो। आपको बताते चले कि नगर पंचायत शिवली में कई वर्षों से बने सामुदायिक शुलभ शौचालय में इस समय गाड़ी पार्किंग व जानवरों का तबेला बन हुआ है। यहाँ दिन हो या रात हर समय गाड़ी पार्क करने की जगह बन गयी है और तो और पालतू जानवरों का भी आशियाना बन हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन के इस ढ़ीले रवैये के चलते नगर में बनी सरकारी इमारते चाहे वह सुपर मार्केट हो या सामुदायिक शुलभ शौचालय इस समय अतिक्रमण का शिकार हो गयी। 

Read More »

पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफट का प्रशिक्षण समापन समारोह बाल भवन में संपन्न हुआ

2017.04.13 07 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। जिला बाल कल्याण समिति बाल भवन में विगत 3 दिनों से चले रहे निःशुल्क पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफट का प्रशिक्षण समापन समारोह बाल भवन फूलबाग में संपन्न हुआ है पी0डी0 लाइट कंपनी की तरफ से आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सीमा चड्ढा ने फैब्रिक पेंटिंग, टाई एंड डाई, वेस्ट मैटेरियल, रबर शीट के पर्स, थर्माकोल के झूमर बच्चों ने सिलाई कढ़ाई एवं फैशन डिजाइनिंग की छात्राओ ने प्रशिक्षण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पी0डी0 लाइट की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया गया इस कार्यक्रम में दीपक गुप्ता, हरिभाऊ खाण्डेकर, नीरज, प्रकाश दीक्षित, भोला नाथ शुक्ल, आंनद गुप्ता, रेखा, पारूल, संगीता, प्रतिभा,सविता, अंजू पांडे, बिंदिया और सिलाई प्रशिक्षिका मंजू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

समाजसेवी कंचन मिश्रा बाना नाॅबेल स्मृति चिन्ह से मुम्बई में हुई सम्मानित

2017.04.13 06 ravijansaamna

समाज में व्याप्त अन्धविश्वास, पांखडों को दूर कर दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को आगे बढ़ाकर बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों के अनुरूप आधुनिक भारत का कर सकते है निर्माण: कंचन मिश्रा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में भीमराव अम्बेडकर नाॅबेल (बाना/स्मृति चिन्ह) से जनपद की समाजसेविका कंचन मिश्रा को मुम्बई में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कंचन मिश्रा ने बाबा साहब डा. अम्बेडकर नाॅबेल अवार्ड पाकर जनपद का गौरव बढ़ाया है अब उनकी और जिम्मेदारी बढ़ गयी है कि वे संविधान शिल्पी भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के सपनांे को साकार कर आधुनिक भारत के नवनिर्माण व दलितों, पिछड़ों व महिलाओं के सम्मान में आगे बढ़कर अपनी अहम भूमिका का रोल अदा करें तथा जनपद, प्रदेश व देश का गौरव बढ़ायें। 

Read More »

डिजिटल धन मेला को भव्य व ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाये: डीएम

14 अप्रैल को अपरान्ह 12ः25 से 1ः40 के मध्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का डिजिटल पेमेण्ट व अम्बेडकर जयंती पर राष्ट्रीय कार्यक्रम, प्रसारण का लाइव टेलीकास्ट/सम्बोधन भी टीवी, एलईडी पर आमजन को सुनवाया जायेगा: कुमार रविकांत सिंह
अम्बेडकर जयंती व डिजिटल मेले में डिजिटल भुगतान से फायदे व प्रक्रिया के साथ ही भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय को भी बताया जाये: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अधिकारियों को कलेक्ट्रेट कक्ष में निर्देश दिये है कि वे संविधान शिल्पी के जयंती समारोह को हर्षोउल्लास के साथ मनाये साथ ही प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व संकल्पों को भी आमजन को बताये। 

Read More »