हाथरस।शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कस्बा पुरदिलनगर में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। लगातार मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं से जहां बैठकों का दौर जारी है तथा पूरे जनपद में जुम्मे की नमाज आज शांतिपूर्ण तरीके से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई है।वहीं इसी क्रम में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज से पूर्व सुबह जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के द्वारा कोतवाली में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा करने की अपील की गयी। वहीं सख्त लहजे में दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही एसडीएम अंकुर वर्मा व एसडीएम विपिन शिवहरे ने शुक्रवार की सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों में जाकर धर्म गुरुओं और मुस्लिम समाज के लोगों से संपर्क कर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा करने की अपील की। वहीं उन्होंने मस्जिदों पर जाकर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा कस्बे की मस्जिदों, घनी आबादी, भीड़भाड़ वाले बाजारों और जीटी रोड पर 80 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिससे किसी भी प्रकार की गतिविधि उनकी नजर से छुप न सके।
Read More »मीतई में युवक को पीट-पीट कर किया मरणासन्न,मौतःजाम
हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई में बीती रात्रि को नामजद लोगों द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों व परिजनों द्वारा गांव पर ही जाम लगा दिया और जमकर हाय तौबा की गई तथा जाम की सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स व पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब 1 घंटे बाद जाम को खुलवाया गया।बताते हैं थाना चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई निवासी एक युवक करीब 30 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ भूरा पुत्र पोखपाल सिंह को उसके घर से बीती रात्रि को गांव के ही कुछ नामजद लोग अपने साथ बुलाकर ले गए और आरोप है कि उक्त लोगों ने भूरा के साथ लाठी डंडा सरिया आदि से बुरी तरह से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा कर गांव स्थित पार्क के पास डालकर छोड़ गए और बाद में उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया और आज सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई तथा घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों द्वारा आज गांव पर ही पोस्टमार्टम होकर शव गांव पहुंचने पर जाम लगा दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर जमकर हाय तौबा की गई।
Read More »हाईवे किनारे खड़े लोगों पर कार चालक ने चढ़ाई कार
तेज रफ्तार का कहर रोड किनारे खड़े व्यक्ति को मारी टक्कर गंभीर
पान की दुकान के बाहर खड़े लोगो पर चढ़ाई कार,एक बाल बाल बचा दूसरा गंभीर
मौके से भागते समय कार चालक भिड़ा डिवाडर से कार छोडकर हुआ फरार चालक
घायल को साथ के लोगों नेे कराया अस्पताल मे भर्ती
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप।नौबस्ता थानाक्षेत्र केे खाड़ेपुर निवासी महेश तिवारी की पत्नी आँचल ने बताया कि उनके पति गोविन्दनगर स्थित गेरा कलेक्शन मे काम करते है। आंचल ने बताया कि बीती गुरूवार की रात बारह बजे महेश गोविन्द नगर दुकान से अपने घर के लिये निकले थे कि कुछ दूरी पहुंचने पर बर्रा पाँच निवासी सूरज जो कि महेश के साथ मार्केट मे ही काम करते है।
कलयूगी बेटे ने धोखे से आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर लगाया मॉ से अंगूठा,हड़पी जमीन
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। यशोदा नगर निवासी व्रद्वा फूलश्री पति स्वः बहादूर सिंह यादव ने अपने बड़े बेटे पर आरोप लगाते हुये बताया कि प्राथीर्नी के पति के स्वर्गवास के बाद वह कुछ दिन अपने बडे बेटे व कुछ दिन अपने छोटे बेटे के साथ रह कर अपना समय गुजार रही है। प्रार्थीनी ने अपने बड़े बेटे पर आरोप लगाते हुये कहा कि वर्ष 2021 जनवरी मे उसकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी वजह से बडे बेटे विनोद यादव ने आयुष्मान कार्ड बनावाने के लिये किसी पेपर मे अंगठा लगवा लिया था। जिसके बाद प्राथीनी के बेटे विनोद यादव प्रेमलता यादव साला धूूर्ववेन्द्र यादव व विनोद का बेटा रजत प्राथीनी को गाडी मे बिठाकर रजिस्ट्री आफिस लेकर गये व वहॉ पहले से ही मौजूद नागेश्वर सैनी पुत्र सालिगराम सैनी निवासी खुर्द जूही कालोनी व उपेन्द्र तिवारी पुत्र रामजीवन निवासी गोपाल नगर नौबस्ता ने मिलकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम से कुछ कागजो परअंगुठा लगवा लिया।
Read More »जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने किया रूट मार्च
कानपुर नगर।आज शहर के क्षेत्रों में घुड़सवार पुलिस, आरपीएफ और भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया। रूट मार्च में पुलिस कमिश्नर विजय मीना, जिलाधिकारी विशाख जी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी रहे। सद्भावना चौकी, यतीमखाना, रहमानी मार्केट, हलीम कॉलेज मोहम्मद अली पार्क, बजरिया, यतीमखाना, परेड, नई सड़क और बेकनगंज इलाकों में पुलिस सड़कों पर उतरी और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। रूट मार्च के दौरान पुलिस तथा प्रशानिक अफसरों ने आम लोगों और धर्मगुरुओं से बातचीत कर रोड मैप तैयार किया। कल जुमे की नमाज शांति से निपटे, इसके लिए योजना बनाई गई। पुलिस ने इसके लिए ड्रोन कमैरों से इन इलाकों की नगरानी करने की योजना बनाई है।
Read More »युवक ने दादा नगर की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी , पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
कानपुर। कमिश्नरेट के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के दादा नगर स्थित एक फैक्ट्री में आज एक अजीबो गरीब सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है। घटना के अनुसार एक अज्ञात युवक दादा नगर 52-B स्थित अंबिका उद्योग नामक फैक्ट्री में बुधवार रात फैक्ट्री के गेट से चढ़कर फैक्ट्री में दाखिल हुआ, अंदर जाकर जहां गाय बंधी थी वहां पर लकड़ी और गोबर की मदद से दीवार पर कुछ लिखा,उसके बाद अंदर वर्कशॉप में टेबल के ऊपर चढ़कर शेड के एंगल में फंदा लगाकर फांसी से झूल गया और टेबल को पैर से गिरा दिया फांसी पर लटकने के कुछ देर बाद उसके शरीर में फिर हरकत हुई उसके बाद फिर पूरा शरीर शांत पड़ गया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में मौजूद सिर्फ दीवार पर जहां गोबर से लकड़ी के द्वारा मृतक ने दीवार पर कुछ बात लिखी थी वहां पर कोई सीसीटीवी न होने के कारण उस जगह की घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नही हुई। फैक्ट्री के दोनों तरफ फैक्ट्री है जिससे कोई दाखिल नही हो सकता,सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक संदिग्ध युवक फैक्ट्री के गेट के ऊपर चढ़ कर अंदर दाखिल हुआ,गेट के अंदर फैक्ट्री के दो सुरक्षा गार्ड रहते हैं, दोनों गार्डों को भी इस बात की भनक नहीं लगी कोई युवक फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुआ।
Read More »मुकदमा वापस लेने के लिये पत्नी को दोस्त से दिलाई धमकी
कानपुर दक्षिण। गोपाल नगर निवासी महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुये बताया कि 8 वर्ष पहले उसकी शादी यशोदा नगर मे रहने वाले एयरफोर्स कर्मचारी के साथ हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद पीड़िता का पति से घरेलू मामलें को लेकर मुकदमा चलने लगा। जो कि अभी भी कोर्ट मे विचाराधीन है। जिसके चलते पीड़िता अपने मायके मे रहती है।पीड़िता ने बताया कि उसके पति को एक मित्र है। जो कि अपराधिक प्रावति का है। और अत्याधिक नशे का लती है। जिसे मेरे पति ने मेरी जासूसी करने के लिये मेरे पीछे लगाये हुये है।
Read More »बांट माप विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर मोहर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
सिकंदराराऊ। नगर में बाट माप विभाग द्वारा मंडी गांधी गंज में आयोजित कैंप के दौरान व्यापारियों से इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर मोहर लगाने के नाम पर 800 रुपये मांगे जाने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है ।व्यापारियों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी निर्धारित शुल्क से बहुत अधिक शुल्क की मांग कर रहे हैं ।बताया यह भी जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर मोहर लगाने का प्रावधान नहीं है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने कहा है कि बाट माप विभाग के कर्मचारियों द्वारा 800 रुपये की मांग किए जाने की शिकायत उन्हें व्यापारियों से मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां कोई भी अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद था जो इस बारे में सही जानकारी नहीं दे सका। उच्च अधिकारियों को ध्यान देकर व्यापारियों की समस्या का निदान कराना चाहिए। व्यापारियों का आर्थिक शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सट्टेबाज को भेजा जेल
सिकंदराराऊ। कस्बा पुरदिलनगर चौकी इंचार्ज सोनू कुमार राजौरा ने सट्टेबाजी करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर एक युवक को जेल भेजा है ।श्री राजौरा ने अजेंद्र पुत्र पन्नालाल निवासी पतली गली पुरदिलनगर थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को सट्टे की पर्ची लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
Read More »माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर होगी गंभीर धाराओं में कार्यवाही-डीएम
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत तहसील सदर स्थित सभागार कक्ष एवं थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत चौकी लाला का नगला में क्षेत्रीय लोगों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु व क्षेत्रीय लोग आदि मौजूद थे।