Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने किया रूट मार्च

जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने किया रूट मार्च

कानपुर नगर।आज शहर के क्षेत्रों में घुड़सवार पुलिस, आरपीएफ और भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया। रूट मार्च में पुलिस कमिश्नर विजय मीना, जिलाधिकारी विशाख जी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी रहे। सद्भावना चौकी, यतीमखाना, रहमानी मार्केट, हलीम कॉलेज मोहम्मद अली पार्क, बजरिया, यतीमखाना, परेड, नई सड़क और बेकनगंज इलाकों में पुलिस सड़कों पर उतरी और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। रूट मार्च के दौरान पुलिस तथा प्रशानिक अफसरों ने आम लोगों और धर्मगुरुओं से बातचीत कर रोड मैप तैयार किया। कल जुमे की नमाज शांति से निपटे, इसके लिए योजना बनाई गई। पुलिस ने इसके लिए ड्रोन कमैरों से इन इलाकों की नगरानी करने की योजना बनाई है।

साथ ही स्पष्ट किया गया है कि नमाज के बाद सभी अपने घर जाए। कहीं भी भीड़ न जुटने पाए।