Friday, November 15, 2024
Breaking News

धान खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम दूरभाष नंबर 05111-271444 सक्रिय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में मूल समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद संबंधी समस्त सूचना एवं शिकायते आदि के निराकरण हेतु जिला खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी है। जिला खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ जिसका दूरभाष नंबर 05111-271444 है जो कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। राजपत्रित अवकाश व रविवार को छोडकर अन्य अवकाशों के दिनों में भी प्रातः 10 से से 1 बजे तक क्रियाशील रहेगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी धान खरीद विद्याशंकर सिंह ने देते हुए बताया कि खरीद संबंधित सभी सूचनायें संकलित करने हेतु विपणन सहायक प्रशांत कुमार शर्मा को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक तथा विपणन सहायक अमित कुमार को 2 बजे से 6 बजे तक के लिए ड्यूटी लगायी है। ये कर्मचारी सूचनायें नियमित रूप से ईमेल/फैस आदि के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचना देंगे।

Read More »

लंका मैदान में भव्य जागरण का आयोजन किया गया

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली लंका मैदान में चल रहे विजय दशमी कार्यक्रम के दौरान भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें सुन्दर सुन्दर झांकियों के दृश्य को प्रस्तुत किया गया जिसे देख दर्शकों के चहरे खुल उठे। देवी के भजनों के मधुर गीतों को सुना कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने देवी गीतों भजनों में थिरकते नजर आए। महिलाओं एवं पुरुषों के साथ छोटे छोटे बच्चे देवी भजनों में थिरके वही जयकारों की गूंज पूरे लंका मैदान में गूंजती रही। वही कलाकारों ने मनमोहक राधा मोहन, भोले भण्डारी, सुदामा श्याम का मिलन काली जी का विक्राल रूप आदि कई सुंदर झाकिया निकाली गयी। जिसे हजारो भक्तों ने दर्शन कर जयकारे की गूंज लगाते रहे। 



Read More »

राष्ट्रपति ने दशहरे की देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने दशहरे के शुभ अवसर पर अपने देश वासियों को बधाई दी है। देश वासियों को दिए गए एक संदेश में राष्ट्रपति महोदय ने कहा ‘दशहरे के पावन त्यौहार के अवसर पर मैं अपने सभी देश वासियों को बधाई देता हूं। दशहरे का पावन त्यौहार बुराई पर अच्छाई का एवं नीति परक और नैतिक मूल्यों के विजय का द्योतक है। इन मूल्यों में सार्वभौमिक सद्भाव की भावना छिपी हुई है तथा आज पूरी मानवता के लिए इनका बहुत अधिक महत्व है।
यह पावन त्यौहार हमारे देश के विभिन्न हिस्सों एवं विदेशों में भी मनाया जाता है। यह त्यौहार हमारे महान राष्ट्र के साझा मूल्यों एवं संस्कृति की अभिव्यक्ति है। यह हमें भगवान राम के जीवन से संबंधित मानवीय और सामाजिक मूल्यों का स्मरण कराता है। भगवान राम का आदर्श चरित्र हम सबों को कर्तव्य, नैतिकता और समाज की सेवा के प्रति समर्पण की सीख देता है। आईये, हम सभी प्रकार की बुराइयों से लड़ते हुए एक आदर्श परिवार, समाज, देश एवं विश्घ्व के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने के प्रति संकल्प करें।

Read More »

“सिक्योरिंग इंडिया द मोदी वे” पुस्तक का किया विमोचन

लोगों को यह जानने का अधिकार है कि सर्वोच्च स्तर पर किस प्रकार निर्णय लिये जाते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्या आवश्यक हैः उपराष्ट्रपति
‘नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत के लोगों को यह जानने का अधिकर है कि सर्वोच्च स्तर पर किस प्रकार निर्णय लिये जाते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्या आवश्यक है। वह आज यहां नितिन गोखले द्वारा लिखी पुस्तक ‘‘सिक्योरिंग इंडिया द मोदी वे’ के विमोचन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष राम राव भामरे तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा कि यह पुस्तक राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति पहलों के बारे में एनडीए सरकार के सर्वाधिक अंतरंग एवं व्यापक विवरण दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक आंतरिक ज्ञापनों, जोकि अभी तक वर्गीकृत सूचना है, राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के प्रमुख व्यक्तियों के साथ सैकड़ों घंटों के साक्षात्कारों तथा उनके नोट्स के आधार पर श्री गोखले ने सरकार में सर्वोच्च स्तर पर लिये जाने वाले निर्णयों की अंदरूनी कहानियों को सजीव बना दिया है।
उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा कि इस पुस्तक में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना एवं उसके कार्यान्वयन के अब तक के अनछुए पहलुओं, चीन एवं पाकिस्तान को लेकर भारत की नीति फेरबदल, मध्य-पूर्व पर भारत की नई वैश्विक नीति का फोकस, दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों से देश के लिए लाभ प्राप्त करने की प्रधानमंत्री की कोशिशें, जमीन, अंतरिक्ष, साइबर तथा सामुद्रिक क्षेत्रों में भारत को सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश के लिए दूरगामी कदमों पर घ्यान केन्द्रित किया गया है।



Read More »

ब्रहमाकुमारी बहनों ने निकाली चैतन्य देवियों की मनमोहक झांकी

फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र पर चैतन्य देवियों की मनमोहक झांकी सजायी गयी । इन देेवियों के मनोहारी स्वरूप को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये। समूचा परिसर मातारानी के जयकारों से गुन्जायमान हो उठा।
नगर में राजेश्वरी कैला देवी मंदिर के सामने स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र पर सजायी गयी चैतन्य देवियों की झांकियों से अनूठी छठा बिखर उठी। इस दौरान समूचा माहौल देवी मय हो गया। दर्शक चैतन्य देवियों के मनमोहक स्वरूप को निहारते रह गये। नौ देवियों के झांकी दर्शन का कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर के प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, सीए पवन अग्रवाल, विकास अधिकारी एलआईसी अनिल अग्रवाल, स्टेट बैंक के पूर्व वशिष्ठ शाखा प्रबंधक अरूण कुमार, एडवोकेट शंकर गुप्ता , ललतेश जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी सरिता बहन ने चैतन्य देवियों की झांकी सजाने का मकसद लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि आखिर इन देवियों ने कौन से ऐसे कार्य किए, जिससे ये वंदनीय, श्रेष्ठ और महान बन गयीं। ब्रहमकुमारीज सरिता बहन ने कहा कि इन देवियों की विशेषताओं से सबक लेकर हम लोग अपनी बुराईयों को अच्छाईयों में बदल सकतें है। उन्होने कहा कि मां दुर्गा दुर्गुणों का विनाश करती है। तो महाकाली सब कलंक मिटा देती है।



Read More »

घर घर हुई मां के सिद्धिदात्री रूप की पूजा

⇒कन्याओं को खिलाने का दोपहर तक चलता रहा दौर
⇒रात निकली मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा-कई झांकियां रहीं शामिल
⇒मेले में भी श्रद्धालुओं की खूब उमड़ी भीड़-रही चहल-पहल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नवरात्रि के नौंवे दिन जहां घर घर मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गयी। वहीं घरों में कन्यायें खिलाने का दौर भी चला। सुबह से ही घरों में कन्या खिलाने की तैयारियां शुरू हो गयीं। घरों के युवा पड़ोस में कन्याओं को निमंत्रण देने को जाने लगे तो कन्याओं को भी घर-घर से प्रसाद खाने की फुरसत नहीं मिली। नवरात्र का पर्व पूरा होने के साथ ही जो लोग नौ दिन तक व्रत थे उन्हांने भी अपना उपवास खोला। वहीं मेले में भी खूब भीड़ रही।




नवरात्र के अंतिम दिन का समय था, हर कोई अपने अपने घरों में कन्याआंे को खिलाने के लिये प्रसादी की तैयारी कर रहा था। वहीं नवमीं का पूजन भी विशेष रूप से होना था इसलिए सब कुछ विधि विधान से शहर के ज्यादातर घरों में चल रहा था। प्रसादी तैयार कर मां के मंदिर में भोग लगाते हुये कन्यायंे खिलाने का दौर शुरू हुआ। किसी ने कन्याओं को केले भेंट किये तो सिी ने लंच बाक्स तो किसी ने कोई अन्य उपहार। इस तरह से कन्याओं को खिलाने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। फिर लोगों ने मंदिरों की ओर रूख किया। ज्यादातर उपवास रखने वाले लोगों ने शहर के प्रमुख राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर अपना उपवास खोला तो कई एक ने घर पर माता रानी के प्रसाद के भोग से अपना उपवास खोला। इसके बाद जैसे ही सायं हुई तो लोगों ने मेले का रूख किया, क्योंकि इस दिन फुरसत में हुये थे मेले के साथ ही दुर्गा मां की शोभायात्रा जो देखनी थी। रात होहोते राधाकृष्ण मंदिर से श्री दुर्गा मां की विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ।

Read More »

चंदोरी देवी माता की पूजा-अर्चना की

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शारदीय नवरात्र की नवमीं को श्री माथुर चतुर्वेदी समाज के परिवारों ने चनौरा गांव स्थित अपनी कुल देवी चंदौरी देवी माता रानी की विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर अपने नौ दिनों से रखा व्रत मंदिर परिसर में एकत्र बच्चों को पूडी हलवा गडड् की सब्जी, चना का प्रसाद वितरित कर खोला । माता रानी पर गुड चना मिला शुद्व जल मिला शरबत चढाया । माता रानी को चुनरी उढाई । धूप, पुष्प, दीप, माला चढाई। हवन कुंड में हवन सामग्री चढा कर परिवार की सुख समृद्वि की कामना की।
मार्ग में भरा गंदा पानी कुल देवी माता रानी के भक्त शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि चंदौरी देवी माता रानी तक जाने के सडक मार्ग पर नवमीं के दिन भी गंदा पानी भरा होने से वाहन चालकों के साथ साथ पैदल माता के भक्तों को भी परेशानी का सामना करना पडा । कई वाहन चालकों के वाहन गंदे पानी में पलटे भक्त हुए चोटिल । भक्त गणों ने पंचायत अधिकारियों की व्यवस्था को कोसते नजर आएं। माता रानी की पूजा अर्चना करने वालों में मुख्य रूप से निर्भय कुमार चतुर्वेदी, शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, निशंक कुमार चतुर्वेदी,अशुंमान चतुर्वेदी, प्रशान्त चतुर्वेदी, ऋषि चतुुर्वेदी, यतीश चतुर्वेदी, निखार चतुर्वेदी, निपुण चतुर्वेदी, नमन चतुर्वेदी, श्रीमती शशि चतुर्वेदी ,करूणा चतुर्वेदी, दीपा चतुर्वेदी, रश्मि चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, सुरभि चतुर्वेदी, निकिता चतुर्वेदी, आदि उपस्थित थे।

Read More »

करंट लगने से युवक की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के नगला पीपल में विगत रात्रि में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के नगला पीपल निवास 26 वर्षीय यशपाल पुत्र वीरीसिंह अपने घर पर कुछ काम कर रहा था। उसी दौरान घर के बाहर लगे विद्युत पोल में करंट उतरने से उसका हाथ पोल से छुब गया। जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

दुष्कर्म के आरोपी सहित तीन लोगो को भेजा जेल

चोरी के मोबाइल आभूषण बरामद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सहित तीन लोगो को गिरफ्तार करने के बाद विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी 23 वर्षीय दिगविजय सिंह पुत्र बाबूराम को विगत रात्रि में थाना पुलिस ने लडकी भागने उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा। जब कि उसका साथी अतुल को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है। वही दूसरी घटना में करबला निवासी 23 वर्षीय राजेश पुत्र प्रेमचन्द्र, 15 वर्षीय आकाश पुत्र जगत नरायण को मोबाइल चोरी करने आभूषण चोरी का माल बरामद करते हुए अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा है।

Read More »

विश्व हृदय रोग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विश्व हृदय रोग दिवस के मौके पर शिकोहाबाद स्थित एक मैडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल से नगर के गांधी पार्क तक रैली निकाल कर लोगो को जगरूक होने का संदेश दिया।
इस मौके पर विश्व ह्दय रोग दिवस रैला का शुभारम्भ हृ्दय रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सका अधीक्षक डा0 आर के पाण्डे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैला को रवाना किया। रैली के दौरान मैडिकल कालेज की छात्रायें अपने हाथों में संदेश पट्टिकाये लेकर चल रही थी। दर्जनों छात्राओं के साथ मैडिकल कालेज के शिक्षक भी मौजूद रहे। रैली जिला अस्पताल के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर सुभाष चैराहा, बस स्टैण्ड, नगर निगम, होते हुए गांधी पार्क, आर्य नगर के रास्ते सुभाष तिराहा पर सम्पन्न हुई।

Read More »