Saturday, November 16, 2024
Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर में सर जगदीश चंद्र बसु की मनाई गई जयंती

ऊंचाहार, रायबरेली। भारत के महान सृजनशील वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बसु की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में भाषण, चित्रकला तथा पीरियाडिक टेबल सुनाने जैसी कई प्रतियोगिता संपन्न हुई। सबसे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने जगदीश चंद्र बसु के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात कहा कि भारत के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के योगदान को विश्व सदैव याद करेगा। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता शशि भूषण मणि तिवारी ने गंभीर विवेचना करते हुए कहा कि सर जगदीश चंद्र भारतीयता को समर्पित अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक थे। इस मौके पर विद्यालय के छात्र सोमनाथ शुक्ल, प्रांशु एवं अंशिका ने जगदीश चंद्र बसु के व्यक्तित्व कृतित्व एवं उनके द्वारा आविष्कृत केस्को ग्राफ जैसे अन्य कई आविष्कारों के बारे में अपना विचार व्यक्त किया। आज ही पीरियाडिक टेबल सुनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके 118 तत्वों को सुनाने में अपर्णा शुक्ला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर अमन पटेल, शरद सोनी, एवं गौरी त्रिपाठी रही तृतीय स्थान पर जया शुक्ला एवं योगेंद्र यादव रहे। कई छात्रों ने जगदीश चंद्र बसु के चित्र भी बनाए जो देखते ही बनते थे। इस चित्रकला प्रतियोगिता में समर्थ गुप्ता प्रथम, श्रेया मिश्रा द्वितीय तथा दीप्ति मौर्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Read More »

यातायात जागरूकता रैली में पुलिस ने ही उड़ा दीं नियमों की धज्जियाँ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव ने यातायात संबंधी नियमों की जागरूकता के लिए आयोजित यातायात एवं पुलिसकर्मियों की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद सुपर मार्केट में व्यापार मंडल द्वारा यातायात माह नवम्बर 2022 समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों संबंधी जानकारी देकर जागरूक और उनका पालन किए जाने हेतु प्रेरित भी किया। हालांकि मोटर साईकिल रैली में शामिल एक उपनिरीक्षक स्वयं यातायात के नियम की धज्जियाँ उड़ाता दिखा और उनकी बुलेट मोटर साइकिल में अगली नम्बर प्लेट पर नम्बर के स्थान पर ‘पुलिस विभाग का लोगो’ स्वयं में मुंह चिढ़ा रहा था। वहीं एक मोबाइल से बात करता दिखा। ऐसे में तो वहीं कहावत चरित्रार्थ हुई कि ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे।’

Read More »

बढ़ने लगी सर्द और सुस्त पड़ी पुलिस की रात्रि गश्त

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र की पुलिस के कारनामे अक्सर गुड वर्क में छप ही जाते हैं, लेकिन इस गुड वर्क की चकाचौंध ने पुलिस द्वारा क्षेत्र में की जाने वाली रात्रि गश्त की रफ्तार को धीमी कर रखी है।
ऊंचाहार पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही से पुलिस की गुड वर्क के आंकड़े बढ़े हैं तो अपराध में भी कुछ कमी आई है। परंतु इसका मतलब तो यह नहीं कि आम जनमानस की सुरक्षा में पुलिस कोई ढिलाई बरते।
गौरतलब है कि शीत ऋतु के मौसम से दिन प्रतिदिन मार्ग पर, चौराहों पर, संवेदनशील इलाकों में कोहरा बढ़ रहा है, इस कारण से चौराहों पर, संवेदनशील स्थानों पर और सड़क किनारे के रहवासी सभी अब घरों में सरेशाम ही छुप रहे हैं और चौराहे, बाजार, संवेदनशील स्थानों पर सन्नाटा छा जाता है। इस कारण से ठंड के इस मौसम में पुलिस की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं और वह स्वयं से ही सक्रिय हो जाती है, परंतु लोगों का कहना है कि इस समय ऊंचाहार पुलिस दिन में तो सक्रिय दिखती है, लेकिन क्षेत्र में रात्रि गश्त के समय सक्रिय नहीं है। पीआरवी की गाड़ी भी रात्रि के समय उजाले में और विश्राम अवस्था में ही देखी जा रही है।

Read More »

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

जन सामना संवाददाताः रायबरेली। पुलिस लाइंस ग्राउण्ड में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप में डलमऊ और उपविजेता हरचंदपुर घोषित हुआ। वहीं, व्यक्तिगत वर्ग में जूनियर बालक में सतांव के अमन, बालिका वर्ग में डलमऊ की आंचल और प्राथमिक बालक में सरेनी के अंकित और बालिका में अमावां की ऊषा चैम्पियन रही। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे, डीआईओएस ओमकार राणा ने कहा कि दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों में टीम भावना देखने को मिली है। जिसका नतीजा रहा कि यह प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि खेल में कोई एक ही खिलाड़ी जीतता है, लेकिन प्रतिभाग करने वाला हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खिलाड़ी को मैदान में लाने के पीछे सबसे अहम भूमिका कोच की होती है। कोच एक जौहरी की भूमिका निभाता है, जो कि सुदूर गांव में पल-बढ़ रहे बच्चों को निखारने का काम करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को निखारने में अहम भूमिका शिक्षकों की ही होती है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ ही साथ पढ़ाई में भी हमारे बेसिक शिक्षा के बच्चों को आगे आना चाहिए। समापन के मौके पर रोहनिया ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बछैयापुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार, मुन्नालाल साहू और अभिषेक द्विवेदी ने किया।

Read More »

श्रेष्ठ कर्म और आचरण वाला ही मनुष्य: राधारमन

बिनौली/बागपत। बिनौली गांव के शिव मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन अर्थात बुधवार को कथावाचक आचार्य राधारमन महाराज ने कहा, मनुष्य वही है जिसका आचरण स्वच्छता से परिपूर्ण और कर्म दूसरों के लिए प्ररेणादायक हो।
उन्होंने कहा, क्या सभी को मनुष्य भी कहा जा सकता है? उनमें से अधिकांश दो पैर वाले मनुष्य जैसे दिखने वाले जानवर भी मिल सकते है। इस संसार मे राम भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ते है तो रावण भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ता है, श्री कृष्ण भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ते है तो कंस भी मनुष्य के रूप मे दिखालाई पड़ता है, युधिष्ठिर भी मनुष्य के रूप मे दिखालाई पड़ते ही तो दुर्याेधन भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ता है, बुद्ध महावीर नानक हिटलर माओ, मुसोलिनी लेनिन आदि भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ते है

Read More »

बाल वैज्ञानिकों को किया गया पुरस्कृत

जन सामना संवाददाता: बिनौली/बागपत। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए चयनित बाल विज्ञानियों को पुरस्कृत किया गया।
जिवाना के गुरुकुल स्कूल में 26 नवंबर को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन हुआ था। जिसमें गुरुवार से मेरठ में शुरू हो रहे राज्य स्तर के आयोजन के लिए बेहतर प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले बाल विज्ञानियों का चयन किया गया। चयनित बाल विज्ञानियों गुरुकुल स्कूल के आर्यन व वंशिका, सनबीम पब्लिक स्कूल के वीशू तोमर, ग्रोवेल स्कूल के यश तोमर, देवास पब्लिक स्कूल की दिशा देशवाल व वेदांतिक स्कूल की अनुराधा को स्कूल में हुए कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ0 राजीव खोखर ने स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

Read More »

जिलाधिकारी ने किया राजकीय पशु पॉलीक्लिनिक एक्सरे मशीन का शुभारंभ

जन सामना संवाददाता बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने चौधरी चरण सिंह राजकीय पशु पॉलीक्लिनिक बिजरौल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशु पॉलीक्लीनिक पर एक्सरे मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि एक्स रे मशीन का पशुपालकों के हित में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे कि उन्हें आवश्यकता पड़ने पर एक्स-रे मशीन का अपने पशुओं के स्वास्थ्य उपचार के लिए लाभ लिया जा सके।

Read More »

बागपत में नहीं होगी डीएपी व एनपीके उर्वरक की कमी

जन सामना संवाददाता बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सरूरपुर कला का जिलाधिकारी राजकमल यादव ने इफको, डीएपी की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने ए आर कोआपरेटिव मोहसिन जमील को निर्देश दिए कि खाद्य स्टॉक में रहना चाहिए। गेहूं की बुवाई हो रही है किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो। जिन समितियों में खाद की उपलब्धता नहीं है उन्हें चिन्हित करते हुए खाद पहुंचाया जाए जिससे कि किसान बंधुओं को अपनी फसल बोने में समस्या का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा जिन स्थानों पर डीएपी नहीं है उन स्थानों पर जल्द डीएपी मंगवाई जा रही है।

Read More »

मछली का सौदा करने का आरोप झेल रही पुलिस के मामले में आया नया मोड़

जन सामना संवाददाताः रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में हादसा करके भाग रहे ट्रक में लदी हुई मछली का सौदा करने का आरोप झेल रही सलोन पुलिस के मामले में फिर से नया मोड़ आया है। अब इसमें हादसे का शिकार इंजीनियर के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि बीती 23 नवंबर को मछली से लदे हुए ट्रक ने एनटीपीसी की निजी कंपनी के इंजीनियर हरिकेश राजभर को टक्कर मार दिया था। उसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया था। ट्रक में करीब तीन लाख रुपए कीमत की मछलियां लदी हुई थी। सलोन पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था, किंतु उसके बाद ही आरोप लगा कि पुलिस ने ट्रक में लदी मछलियों का सौदा कर डाला, इस मामले को लेकर खासा हंगामा भी हुआ था, प्रकरण की जांच अभी चल ही रही थी कि इस बीच सलोन पुलिस ने अपने बचाव में मछली के मालिक से यह तहरीर ले लिया था कि उसने मछली अपने तालाब में उतरवाकर ट्रक को पुलिस को सौंपा था, मामला संदिग्ध बना हुआ है।

Read More »

नहर विभाग के खिलाफ ग्रामीणों के प्रदर्शन में शामिल हुए प्रधान बाद में डीएम को भेजा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर मजरे अरखा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, जगत बहादुर सिंह, दयाराम, भारत लाल, रामकली, श्यामलाल, ननकू, अमरेश कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूर अकोढ़िया बाजार लिंक रोड पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के आवागमन को लेकर नहर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान मनीष कुमार ग्रामीणों के पास पहुंचे और उन्हें जल्द ही मामले का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाते हुए समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद सभी ग्रामीणों संग प्रधान ने डीएम को पत्र भेजकर समस्या का निदान कराने की बात कही है।

Read More »