Saturday, November 16, 2024
Breaking News

पीएसी हेतु बेरोजगार युवक करें आवेदन 16 अगस्त तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के बेरोजगार युवकों को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर में उत्तर प्रदेश पुलिस समुह घ कर्मचारी सेवा में उल्लेखित प्रक्रिया को अपनाते हुए सीधी भर्ती समूह घ 2015 में पीएसी नियमानवली 2017 में प्राविधानों के अन्तर्गत चतुर्थश्रेणी कार्मिक कुक, कहार, ओ0पी0, स्विच बोर्ड अटेंडेंट के 9 पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरी जानी है। उक्त पद के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 समय सांय 5 बजे तक पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश में जमा कराने है। उक्त पद हेतु शैक्षिक योग्यता कम से कम 5 की परीक्षा उत्तीर्ण व आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थियों को श्रेणी में शिथिलता नियमानुसार प्रदत्त की जायेगी। उक्त भर्ती की दक्षता की अर्हक परीक्षा दिनांक 30 अगस्त से 5 सितंबर 2018 तक आयोजित की जायेगी तथा दक्षता की परीक्षा का परिणाम 8 सितंबर को घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त पद हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2018 को व परिणाम 20 सितंबर को घोषित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों के चरित्र सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण दिनांक 21 सितंबर 2018 को व नियुक्ति पत्र 1 अक्टूबर को निर्गत किया जायेगा।

 

Read More »

जनपद में विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठियों का आयोजन 6 अगस्त से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठियों/कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जाना है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गोष्ठियों के आयोजन में प्रत्येक विकास खण्ड के अन्तर्गत सभी ग्रामों के कृषकों, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागों के अधिकारियों, बैकर्स, एनजीओ, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेगे। विकास खण्ड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला के दिन कृषि संबंधी जानकारी के साथ विकास खण्ड के चयनित लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन, किट, बीज मिनीकिट, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जायेगा। बीज, सूक्ष्म पोषक तत्व एव जिंक आदि क्रय करने हेतु आने वाले कृषकों को राजगीय कृषि बीज भण्डार पर उपस्थित विशेषज्ञ, तकनीकी कर्मचारी द्वारा कृषि से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पं0 दीनदयाल उपाध्याय के कृषि एवं किसान संबंधी चिन्तन एवं एकात्म मानव वाद के सिद्धान्त से परिचित कराया जायेगा। उन्होंने कहा है कि इस अवसर पर विभाग एवं निजी सहभागिता (उर्वरक, बीज, कृषि, रक्षा रसायन एवं कृषि उपकरणों के निजी विक्रेता) के आधार पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा।

Read More »

देश देख रहा है….

आज राजनीति केवल राज करने अथवा सत्ता हासिल करने मात्र की नीति बन कर रह गई है उसका राज्य या फिर उसके नागरिकों के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है। यही कारण है कि आज राजनीति का एकमात्र उद्देश्य अपनी सत्ता और वोट बैंक की सुरक्षा सुनिश्चित करना रह गया है न कि राज्य और उसके नागरिकों की सुरक्षा।
कम से कम असम में एनआरसी ड्राफ्ट जारी होने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया तो इसी बात को सिद्ध कर रही है। चाहे तृणमूल कांग्रेस हो या सपा, जद-एस, तेलुगु देसम या फिर आम आदमी पार्टी।
“विनाश काले विपरीत बुद्धि:” शायद इसी कारण यह सभी विपक्षी दल इस बात को भी नहीं समझ पा रहे कि देश की सुरक्षा से जुड़े ऐसे गंभीर मुद्दे पर इस प्रकार अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकना भविष्य में उन्हें ही भारी पड़ने वाला है। क्योंकि वे यह नहीं समझ पा रहे कि इस प्रकार की बयानबाजी करके ये देश को केवल यह दर्शा रहे हैं कि अपने स्वार्थों को हासिल करने के लिए ये लोग देश की सुरक्षा को भी ताक में रख सकते हैं।

Read More »

नदी में डूबने से युवक की संदिग्ध परिस्थत में मौत

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। साथियों के साथ पिकनिक मना कर लौट रहा युवक रास्ते में नदी में नहाने लगा जहां डूबने से लापता युवक का दूसरे दिन शव बरामद हुआ है। स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार कानपुर बर्रा विश्व बैंक निवासी शैलेंद्र सचान का पुत्र हिमांशु सचान 23 वर्ष कार चालक था। हिमांशु मित्र मंडली के साथ चित्रकूट घूमने बोलेरो जीप से गया था। बताया जाता है सोमवार अपराहन बांदा से वापस कानपुर लौटते समय हिमांशु अपने ग्राम शिवराढ़ी निवासी साथी पिंटू को छोड़ने उसके गांव जा रहा था। रास्ते में बम्बुराहा गांव स्थित नोन नदी में करीब अपराहन 7रू00 बजे हिमांशु नहाने के लिए बोलेरो में कपड़े उतारकर नदी में नहानेचला गया। जहां नदी में नहाते समय हिमांशु डूबने लगा साथियों ने शोर मचाया। लेकिन हिमांशु पानी के अंदर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने हिमांशु की तलाश के लिए गोताखोरों को पानी में उतारा लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। आज सुबह पुनः प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद के नेतृत्व में पुलिस टीम बंम्बुराहा स्थित नदी पहुंची जहां थाने के सिपाही शाहबाज खान व बृजेश कुमार शाक्य ने पानी के अंदर उतरकर नदी में हिमांशु सचान की तलाश शुरू की कई घंटों की मशक्कत के बाद हिमांशु का शव घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों में फंसा मिल गया।

Read More »

सरकार के आदेशों की शराब ठेकों पर उड़ रहीं धज्जियां

⇒आदेश का बना मजाक ठेकों में नियत समय के पहले और बाद में धड़ल्ले से बेची जाती है शराब
⇒भीड़ बढ़ते ही झोले में बोतले ला कर बाहर दी जाती हैं खरीदारो को
⇒सुबह पॉच बजे से शुरू हो जाती है शराब की बिक्री

कानपुरः अर्पण कश्यप। सरकार के आदेशों की धज्जियां शराब ठेकों पर उड़ती देखी जा सकती हैं। लालच के चक्कर में शराब ठेकों पर चोरी छिपे भी शराब बेचनें के नजारे आ रहे हैं और नियमावली को ताक पर रखा जा रहा है। शराब बिक्री का समय निर्धारित होने के चलते शराब बिक्री पर काफी असर पड़ा था जिस नुकसान की पूर्ति करने के लिये ज्यादातर ठेका संचालकों ने नया तरीका निकाला निकाल लिया है और सरकारी आदेश को लात मारते हुये दीवार में सेंध कर सुविधा शुल्क के साथ धड़ल्ले से बेंची जा रही शराब की बोतलें। गोविन्द नगर, बर्रा, जनता नगर व आसपास के सभी ठेकों का यही हाल है समय से पहले या बाद में अगर बोतल चाहिये तो सुविघा शुल्क भरिये और शराब की बोतल लीजिये। जानकारी करने पर ठेका कर्मी से जवाब मिला कि पुलिस और आबकारी विभाग के मिली भगत से ही शराब बिक्री हो रही है। नियमावली के चलते घाटा हो रहा है और इसी की भरपाई करने के लिए सबकुछ करना पड़ता है।

Read More »

‘सामाजिक न्याय दिवस’ पर निकली भव्य शोभायात्रा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के तत्वावधान में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की 144 जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सरदार पटेल चौक बर्रा 2 से शोभायात्रा रथ को कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा के संयोजक व भाजपा नेता संजय कटियार ने बताया इस यात्रा में 400 से अधिक चार पहिया वाहन और 350 से अधिक दोपहिया वाहनों के साथ 2500 से अधिक कुर्मिक्षत्रिय महासभा के लोग शामिल रहे। शोभायात्रा में शामिल वाहनों की संख्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शोभायात्रा का रथ जब शास्त्री चौक पर था तब उसके पीछे चलने वाले वाहन पटेल चौक तक लाईन में थे। शोभायात्रा में पूरे मार्ग में उत्साहित लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा की। यात्रा कई चौराहों से भ्रमण करते हुए प्रारंभ स्थल पर ही समाप्ति हुई।

Read More »

आशियाना तो बनवा दो साहब

सासनी, जन सामना संवाददाता। सरकार भले ही विकास कार्रों का हवाला देकर अपनी पीठ ठोक लें गरीबी दूर करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ले मगर आज भी लोग मुफिलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर है। लोगों के कच्चे घर में छत भी पानी में बह गई है। ऐसा ही मामला गांव समामई में ऐसा ही प्रेमपाल का परिवार भी इसी प्रकार अपनी गुजर बसर कर रहा हैं। प्रेमपाल का उसी पत्नी से करीब सात वर्ष पूर्व तलाक हो गया। अब तलाकशुदा गुडिया अपने दो बेटी और एक बेटे के साथ टूटे और कच्चे मकान में रहकर अपने मायके में गुजर बसर कर रही है। गुडिया ने बताया कि उसकी समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन से लेकर शासनिक अधिकारियों ने भी कभी सुध नहीं ली है। जनप्रतिनिधियों का हाल यह है कि जब भी मतदान का समय आता हैं तभी नेता वोट लेने आ जाते है। मगर जीतने या हारने के बाद उनके दर्शन भी नहीं होते। कई बार प्रधान से भी शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा तहसील दिवस में भी शिकायत कर चुकी है। मगर उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। बरसात होने के कारण अब उसकी छत भी चूने लगी है। जिससे उसका घर में रहना बहुत ही मुश्किल हो गया है। गुडिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपने मकान के मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई है।

Read More »

जर्जर भवन हो तो उसे बंद कराकर करें बैरिकेडिंग-डीएम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय में प्लास्टर गिरने से दो बच्चों के घायल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कोई भी जर्जर भवन हो तो उसे बंद कराकर उसके आसपास बेरिकेटिंग करें एवं जनमानस के जाने पर रोक लगा दें। उन्होंने निर्देश दिए है कि इस प्रकार की घटना को रोकने का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालयाध्यक्ष का है। उन्होंने बताया कि अत्यन्त पुराने एवम जर्जर भवनों में लगातार वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त होने की पूर्ण संभावना होती है तथा इस प्रकार की घटनाओं को थोड़े से प्रयास से रोका जा सकता है। अतः यह आवश्यक है कि वर्षा ऋतु में ऐसे भवनों में प्रवेश पर रोक लगा दी जाए। इसी के दृष्टिगत उपरोक्त दिशानिर्देश जारी किए गए है।

 

Read More »

प्रधानमंत्री आवास (शहरी) में पात्र व्यक्तियों को हर हाल में दिया जाये लाभ: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) की प्रधानमंत्री द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में इंवेस्टर्स समिट में आए निवेश प्रस्तावों में शिलान्यास आदि के दो दिवसीय कार्यक्रम को लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरीय योजनान्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण(न्यू) घटक के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात की नगर पंचायत/नगर पालिका परिषदों में प्रथम चरण में कुल 2.50 लाख अनुदान के रूप में आवास निर्माण हेतु प्रदान किया जायेगा।

Read More »

यमुना में फंसी गायों को नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से निकाला

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर के नजदीक बहने वाली यमुना नदी के बीच में बने रेत के टीले में आज अचानक पानी बढ़ने से आधा सैकड़ा अन्ना गाय फस गई ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश वर्मा राजस्व निरीक्षक पुत्तन लाल वर्मा लेखपाल राजकरण सजेती थाना अध्यक्ष राजेंद्र रावत अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से पानी के बीच में फंसी गायों को हांक कर निकाला गया। नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने बताया कि कोटरा मकरंदपुर गांव से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर जमुना जी दो धाराओं में बहती हैं। आज नदी में पानी बढ़ने से नदी के बीच में रेत का ऊंचा टीला बन गया। जिससे वहां चर रही करीब 40-50 गाएं फसं गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने उन्हें हाक-कर नदी के किनारे किया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में रहने वाली गाय पानी में तैरना जानती हैं। इसलिए कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है।

 

Read More »