Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नदी में डूबने से युवक की संदिग्ध परिस्थत में मौत

नदी में डूबने से युवक की संदिग्ध परिस्थत में मौत

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। साथियों के साथ पिकनिक मना कर लौट रहा युवक रास्ते में नदी में नहाने लगा जहां डूबने से लापता युवक का दूसरे दिन शव बरामद हुआ है। स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार कानपुर बर्रा विश्व बैंक निवासी शैलेंद्र सचान का पुत्र हिमांशु सचान 23 वर्ष कार चालक था। हिमांशु मित्र मंडली के साथ चित्रकूट घूमने बोलेरो जीप से गया था। बताया जाता है सोमवार अपराहन बांदा से वापस कानपुर लौटते समय हिमांशु अपने ग्राम शिवराढ़ी निवासी साथी पिंटू को छोड़ने उसके गांव जा रहा था। रास्ते में बम्बुराहा गांव स्थित नोन नदी में करीब अपराहन 7रू00 बजे हिमांशु नहाने के लिए बोलेरो में कपड़े उतारकर नदी में नहानेचला गया। जहां नदी में नहाते समय हिमांशु डूबने लगा साथियों ने शोर मचाया। लेकिन हिमांशु पानी के अंदर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने हिमांशु की तलाश के लिए गोताखोरों को पानी में उतारा लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। आज सुबह पुनः प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद के नेतृत्व में पुलिस टीम बंम्बुराहा स्थित नदी पहुंची जहां थाने के सिपाही शाहबाज खान व बृजेश कुमार शाक्य ने पानी के अंदर उतरकर नदी में हिमांशु सचान की तलाश शुरू की कई घंटों की मशक्कत के बाद हिमांशु का शव घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों में फंसा मिल गया। जिसे निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है ।पुलिस मृतक के मित्र पिंटू निवासी शिवराढी व दो महिला मित्रों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।