Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

झा पैरामेडीकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन 20 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मधुगढ़ी रोड स्थित झा हास्पीटल द्वारा चिकित्सा शिक्षा जगत में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं व युवतियों को अब चिकित्सकीय अध्ययन के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पडेगा और झा हास्पीटल द्वारा झा पैरामेडीकल इन इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है जिसका उद्घाटन आगामी 20 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में चिकित्सा जगत की बडी-बडी हस्तियां शिरकत करेंगी।
मधुगढी रोड स्थित झा हास्पीटल पर झा पैरामेडीकल इंस्टीट्यूट से चिकित्सा क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्रायें कई प्रकार के कोर्स कर सकेंगे जिससे कोर्स उपरांत युवा व युवतियां प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों के अलावा सरकारी अस्पतालों में भी नौकरी पा सकेंगे। उक्त संस्थान उ.प्र. स्टेट मेडीकल फैकल्टी लखनऊ से मान्यता प्राप्त है।

Read More »

मेरी दावेदारी से डर कर मेरे विरुद्ध रचा जा रहा कुचक्र: डा. रावल

2016-10-15-5-sspjs-niraj-chakrapaniहाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया पर चल रहे संगठन विरोधी कारनामों और पार्टी सांसद राजेश दिवाकर एवं उनके ही भाई अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष द्वारा भाजपा के जिला महामंत्री डा. चन्द्रशेखर रावल को दोषी मानकर की जा रही बयानबाजी पर डा. रावल का कहना है कि वह लम्बे समय से संगठन का कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करते आ रहे हैं। सांसद जी भी यह जानते हैं कि उनके विधानसभा तथा लोकसभा दोनों चुनावों में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले टिकटार्थियों में एक मात्र मैं ही था। ऐसे में भाजपा सांसद द्वारा मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाया जाना मेरे लिए अत्यन्त पीड़ादायी और खेदजनक है।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही आपत्तिजनक पोस्ट आजकल सुर्खियों में है। इस बात की शुरूआत दरअसल विजयदशमी वाले दिन से हुई जब बैनीरामबाग स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला संगठन के विरोधियों द्वारा जिले के एक आला अधिकारी के पुतला फूंकने एवं समानान्तर जिलाध्यक्ष की घोषणा धरी की धरी रह गयी। मिली जानकारी के मुताबिक उसी दिन वहां जिला संगठन द्वारा शस्त्रपूजन कार्यक्रम रख देने से विरोधी गुट अपनी योजना को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके जिसकी खिसियाहट के चलते षडयंत्रकारियों ने फेसबुक और व्हाट्सएप्प के द्वारा संगठन के खिलाफ गतिविधियां शुरू कर दीं।

Read More »

डीएम ने परखी ईवीएम मशीनों की क्रियाविधि

2016-10-15-4-sspjs-dio-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2017 की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन को सकुशल शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी मूलभूत तैयारियों को दुरूस्त रखें। इसी क्रम में नवनिर्मित लोकतन्त्र भवन में एकत्रित ईवीएम मशीनों को पूरी तरह से दुरूस्त किये जाने का कार्य जारी है। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त ने निरीक्षण के दौरान कार्य में मशीनों के मेन्टिनेंस कार्य देख रहे ईसीआईएल कम्पनी हैदराबाद के इन्जीनियर्स से मशीनों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उपस्थित मशीन आॅपरेटर्स ने बताया कि कुल वी.यू. 2162 मशीनें तथा सी.यू. 1800 मशीनें उपलब्ध हैं जिनमें से अभी तक 1150 का चेक कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अवशेष मशीनों की चेकिंग का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए इसके अलावा माॅक पोल करवाकर उसकी रिपोर्ट भी विधिवत् तैयार की जाए। समय-समय पर मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर मशीनों की क्रियाविधि को दिखाकर उनकी सन्तुष्टि/सहमति का भी रिकार्ड रखा जाए।

Read More »

भारत ने किगाली के हाइड्रोफ्लोरोकार्बन समझौते का किया स्वागत

नई दिल्ली। भारत ने रवांडा के किगाली में 28 वीं पार्टिज बैठक में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल में हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (एचएफसी) संशोधन पर सहमति की सराहना की है। किगाली समझौता विश्व के जलवायु परिवर्तन को कम करने के इरादे की पुष्टि करता है और साथ इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का उदाहरण पेश करता है। यह समझौता 01 जनवरी, 2019 से लागू होगा।
यह समझौता सामान्य सिद्धांत की पुष्टि करता है लेकिन जिम्मेदारियों और अपनी-अपनी क्षमताओं (सीबीडीआर एवं आरसी) के बीच अंतर करता है। भारत जैसे उच्च विकास की जरूरत वाली आर्थिक व्यवस्थाओं की जरूरतों को मान्यता देता है और उच्च वैश्विक ताप संभावना (जीडब्ल्यूपी) हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (एचएफसी) को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का वास्तविक और व्यावहारिक रोडमैप प्रदान करता है।

Read More »

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल उत्तराखण्ड द्वारा कक्षा 6 व कक्षा 9 के प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी 2017 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमें 11 परीक्षा केन्द्र उ0प्र0 व उत्तराखण्ड में होंगे। रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 18 नवम्बर 2016 तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2016 है। आॅल इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2017-18 कक्षा 6 व कक्षा 9 हेतु आवेदन पत्र, शुल्क आदि के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु सैनिक स्कूल घोड़ाखाल जिला नैनीताल से तथा स्कूल की वेबसाइट www.ssgh.rakhal.org पर भी देखा जा सकता है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल जिला नैनीताल के प्रधानाचार्य कै0 (इन) रोहित द्विवेदी की यह जानकारी सहायक निदेशक, सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

लखनऊ में होने वाली रैली सफल बनाने की अपील

2016-10-15-3-sspjs-skcसीटू के भूरी सिंह यादव ने सहयोग करने का दिया आश्वासन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आशा कर्मचारी यूनियन, उप्र इकाई-फिरोजाबाद का सम्मेलन भार्गव पैलेस, फिरोजाबाद में श्रीमती चमन भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन वयोवृद्ध श्रमिक सीटू के नेता पुत्तू सिंह राठौर ने करते हुये कहा कि पीएससी केंद्रों पर आशा बहनों के साथ अच्छा काम कराने के लिये कर्मचारी व डाक्टरों को अपना साथी कर्मकार समझकर कार्य कराना चाहिये। आशाओं को एक तरह कार्य के बदले कमीशन मिलता है, उनसे कुछ प्राप्ति की आशा नहीं करनी चाहिये। उन्होंने कहा है कि आशा बहिनों को दक्षता के साथ काम करने के साथ साथ अपनी आने वाली परेशानियों व अधिकारों के लिये एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। सम्मेलन में श्रीमती पायल गुप्ता, विजय जैन, मनोज सविता, अमीरन, कुमकुम, नीलू शर्मा, सुमन देवी, मंजू शर्मा, हेमांन्द्री, सपना, सत्यदेवी ने अपने पीएससी केंद्रों व एएनएम द्वारा उत्पन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। सम्मेलन की मुख्य अतिथि डा. बीना गुप्ता महामंत्री व सीटू की उपाध्यक्ष उप्र रहीं।

Read More »

बस खड्डे में गिरने से दर्जनों लोग घायल

⇒सवारियां लेकर निकली थी बस जसराना से घिरौर
2016-10-15-2-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जसराना से सवारियों को लेकर घिरौर मैनपुरी जा रही एक प्राईवेट बस असन्तुलित होकर गड्डे में जा गिरी। जिससें उसमें सवार दर्जनों सवारियां घायल हो गयी। कुछ घायलों को सरकारी ट्रामा सेन्टर तो कुछ लोगो को शिकोहाबाद व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगो को हुजूम लग गया। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुच गयी।
जसराना से रोजाना की तरह जनपद मैनपुरी के घिरौर के लिए प्राईवेट बस चलती है। शनिवार की सुबह भी एक बस सवारियों को लेकर घिरौर जा रही थी। कि धर्मशाला रावली के समीप बस अनियन्त्रत होकर अचानक गड्डे में गिर गयी। बस के गड्डे में गिरते ही बस में सवार सवारियां चीख-पुकार करने लगी। बस के गिरने के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया।

Read More »

साइकिल वितरण कार्यक्रम 16 अक्टूबर को जैनपुर में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन 16 अक्टूबर को जैनपुर आई.आई.ए. भवन इण्डस्ट्रियल एरिया ग्रोथ सेन्टर जैनपुर में पूर्वान्ह 11.00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदेव सिंह यादव अध्यक्ष राज्य स्तरीय अनश्रवण एवं समीक्षा समिति श्रम विभाग उ0 प्र0 उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने दी है।

Read More »

राहुल सन्देश यात्रा फिरोजाबाद में 16 से

2016-10-15-1-sspjs-skcफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राहुल सन्देश यात्रा जनपद फिरोजाबाद में 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक भ्रमण करेगी। प्रत्येक विधानसभा में तीन दिन और दो दिन का समय निर्धारित है। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अंजनी कुमार यादव एवं पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह यादव उपस्थित रहेंगे।
वार्ता के दौरान ये जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने देते हुये बताया कि रूट चार्ट प्रदेश कार्यालय भेज दिया गया है। महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी को प्रत्येक वार्ड में मीटिंग करने का निर्देश है। जिलाध्यक्ष को न्याय पंचायत स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर पार्टी मीटिंग एवं किसानों से संवाद कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भ्रमण कार्यक्रम आवेदक प्रत्याशी जिन्होंने जिस विधानसभा से टिकट मांगी है उस विधानसभा में अपनी जिममेदारी निभायेंगे। जितने प्रत्याशी गंभीरतापूर्वक कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। उसी गम्भीरता से उनको टिकट आवेदन का आकलन प्रदेश कार्यालय द्वारा किया जायेगा। समस्त ब्लाॅक अध्यक्ष फ्रण्टल संगठनों में यूथ कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस और सेवादल के अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी आदि साथ में रहेंगे। यह यात्रा 16, 17, 18 अक्टूबर को शिकोहाबाद, 19, 20, 21 को टूण्डला, 22 व 23 को फिरोजाबाद, 24 एवं 25 को जसराना के अलावा 26 व 27 को सिरसागंज में भ्रमण करेगी।

Read More »

छत से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला दुली ब्रहामण धर्मशाला के समीप शनिवार की सुबह एक महिला छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको उपचार के लिए आगरा भेजा गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला दुली ब्रहामण धर्मशाला के समीप निवासी सोनू जिन्दल की 42वर्षीय पत्नी श्री मती प्रीति जिन्दल की शनिवार की सुबह अपने कमरे में लेटी हुई थी। अचानक वह कमरे से निकलकर छत पर चली गयी। उसी दौरान किसी तरह वह छत से नीचे गिर गयी। महिला के गिरने की आवाज सुनकर परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये। परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल में ले गये। जहां से उसको आगरा भेजा गया।

Read More »