Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने परखी ईवीएम मशीनों की क्रियाविधि

डीएम ने परखी ईवीएम मशीनों की क्रियाविधि

2016-10-15-4-sspjs-dio-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2017 की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन को सकुशल शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी मूलभूत तैयारियों को दुरूस्त रखें। इसी क्रम में नवनिर्मित लोकतन्त्र भवन में एकत्रित ईवीएम मशीनों को पूरी तरह से दुरूस्त किये जाने का कार्य जारी है। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त ने निरीक्षण के दौरान कार्य में मशीनों के मेन्टिनेंस कार्य देख रहे ईसीआईएल कम्पनी हैदराबाद के इन्जीनियर्स से मशीनों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उपस्थित मशीन आॅपरेटर्स ने बताया कि कुल वी.यू. 2162 मशीनें तथा सी.यू. 1800 मशीनें उपलब्ध हैं जिनमें से अभी तक 1150 का चेक कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अवशेष मशीनों की चेकिंग का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए इसके अलावा माॅक पोल करवाकर उसकी रिपोर्ट भी विधिवत् तैयार की जाए। समय-समय पर मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर मशीनों की क्रियाविधि को दिखाकर उनकी सन्तुष्टि/सहमति का भी रिकार्ड रखा जाए।
जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ई.वी.एम. मशीन की अहम भूमिका है इसमें किसी भी प्रकार की संशय की स्थित न रहे। यदि कहीं कोई अनियमितता पायी जाती है तो यह क्षम्य नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने भी ईवीएम मशीनों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दीं। इस मौके पर परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, निर्वाचक कार्यालय के प्रतिनिधि रामसेवक वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।