Sunday, December 1, 2024
Breaking News

इच्छुक शिक्षक स्थानान्तरण हेतु करें आनलाइन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय इण्टर कालेजों में प्रवक्ता, सहायक अध्यापकों के वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत आनलाइन स्थानान्तरण के तहत जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि इच्छुक शिक्षक आनलाइन स्थानान्तरण आवेदन प्रणाली के तहत स्थानान्तरण हेतु आनलाइन आवेदन करने के लिए वेवसाइ यूपीएसइसीजीटीटी.जीओवी.इन पर कर सके। उन्होंने बताया कि आनलाइन स्थानान्तण हेतु आवेदन करने की संशोधित तिथि 29 मई 2019 से 07 जून 2019 तक की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर की जा सकती है।

Read More »

लूट में असफल लुटेरे ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला

आरोपी इलेक्ट्रीशियन ने पीड़ित के घर पहले किया था काम
आरोपी को इलाकाई लोगों ने दबोचा
कानपुर, धमेन्द्र रावत। कानपुर शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी दिनदहाड़े घर में घुस कर चाकू मारने की सूचना पर पुलिस भी सकते में आ गयी व तत्काल मौके पर पहुंची उससे पहले ही इलाकाई लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पीटा कड़ी मशक्कत से पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई।
मामले की जानकारी करने पर लोगों ने बताया कि बर्रा 5 में रहने वाले बुजुर्ग विनोद कुमार एक इण्टर कालेज से प्रधान अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे परिवार में पत्नी बिना द्विवेदी, बेटा राहूल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग है जो कि बंगलौर में रहता है एवं बेटी शिल्पी कुछ ही दूरी पर अपने ससुराल में रहती है।

Read More »

अलविदा जुमे की नमाज में उमड़ी भीड़, गुनाहों से की तौबा

खीरो/रायबरेली, सलमान चिश्ती। रमजान-ए-माह में खीरों कस्बे की मस्जिदों में अकीदत के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई हजारों लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन के लिए दुआ की शुक्रवार अलफतह मस्जिद के इमाम मौलाना कैसर रजा नूरी ने सिताब करते हुए कहा कि रमजान उल मुबारक का अक्सर वक्त और जुमा भी आज अलविदा कह चुका है।रमजान के दौरान एक फरिश्ते बुराई से बचाने और नेकी के काम करने को आवाज देता है। और उन्होंने कहा भाईचारे की के साथ रहे और मुल्क की तरक्की के हिस्सेदार हो। अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में खासे इंतजाम किए गए थे। नमाजियों ने कड़ी धूप के बीच अलविदा जुमा की नमाज अदा की अलविदा जुमा पर मस्जिदों में अन्य दिनों की अपेक्षा नमाज में भी काफी भीड़ रही नमाज के बाद देश में अमन और शांति के लिए लोगों के हाथ दुआ के लिए उठे और अल्लाह ताला से उसे कुबूल करने की साथ साथ देश में अमन और शांति की दुआ मांगी गई। इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे।थाना प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Read More »

भारतीय प्रेस परिषद ने मीडिया से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की

-बिना वर्दी के उपस्थित हुए पुलिस अधिकारियों को माननीय अध्यक्ष ने फटकार लगाई
नई दिल्ली। सीजीओ काॅम्लेक्स स्थित भारतीय प्रेस परिषद के सभागार में मीडिया से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई जाँच समिति (द्वितीय) के तत्वावधान में परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति माननीय श्री चन्द्रमौलि प्रसाद जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर कई मामलों का निस्तारण किया गया। साथ कई मामलों को अगली सुनवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया।
सुनवाई में कई पुलिस अधिकारी बिना वर्दी के उपस्थित हुए थे इस पर अध्यक्ष महोदय ने नाराजगी जाहिर की और पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद सम्बन्धित मामले में उन्होंने अधिकारियों को वर्दी में आने की चेतावनी देकर अगली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया।

Read More »

डॉक्टर कुलदीप ने देहदान कर पेश की मिसाल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के स्टेशन रोड स्थित डॉ चेतराम क्लीनिक के संचालक डॉ कुलदीप यादव ने आज देहदानी डॉक्टर अरशद मंसूरी के मिशन से प्रभावित होकर मरणोपरांत अपने शरीर के अंगों को जरूरतमंदों को दान किए जाने का एलान किया है। समाजसेवी एवं मंसूरी सोसाइटी आफ़ मेडिकल सोशल वर्कर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अरशद मंसूरी ने सामाजिक मान्यताओं के बिपरीत धार्मिक मान्यताओं को धता बताते हुए अपना समपूर्ण शरीर भारत सरकार को दान कर दिया था, जिसका तमाम मौलानाओं ने फतबा जारी कर बिरोध जताया। परन्तु डॉक्टर अरशद मंसूरी ने हिम्मत नहीं हारी और समाज को नेत्रदान व देहदान के प्रति जागरूक करने का कार्य निरन्तर कर रहें हैं। इसी के परिणामस्वरूप घाटमपुर नगर निवासी डॉ कुलदीप कुमार यादव ने भारत के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉक्टर अरशद मंसूरी की प्रेरणा के फलस्वरूप आज देहदान करने का निर्णय लिया हैं। उनके इस सामाजिक कार्य को लेकर सभासद नफीस कुरेशी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ कुलदीप के इस कदम से लोगों को प्रेरणा मिलेगी वहीं जरूरतमंदों की समस्याओं का अंत भी होगा।

Read More »

कुल्हाड़ी से हमला कर युवती को किया घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने को लेकर दबंगों ने युवती को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीतरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मलखानपुर निवासी देवी चरण की पुत्री पूनम 18 वर्ष बी ए सेकंड ईयर की छात्रा है। आज सुबह पूनम जानवरों का गोबर फेकने घूरे पर गई हुई थी। आरोप है रामखेलावन ने इसका विरोध किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई पूनम का पिता देवी चरण शिकायत करने भीतरगांव पुलिस चौकी चला गया। इसी बीच विरोध करने पर रामखेलावन उसके पुत्र गोलू सोनू मोनू पंगे बालगोविंद आदि ने कुल्हाड़ी से हमला कर पूनम को घायल कर दिया। घायल युवती को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पिता देवी चरण ने बताया कि करीब 25 वर्षों से उसका गोबर घूरे में पड़ रहा है। और तभी से विवाद भी दोनों पक्षों में चल रहा है जिसकी तमाम बार पुलिस व तहसील दिवस में शिकायत की गई, लेकिन कोई निस्तारण न होने के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

Read More »

विभिन्न समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग ने किया धरना-प्रदर्शन

जिला अध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में आधा सैकड़ा महिलाओं ने थाने का किया घेराव
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज दोपहर विभिन्न समस्याओं से जूझ रही महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिला अध्यक्ष अनीता सचान ,तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में करीब आधा सैकड़ा गुलाबी साड़ी पहने महिलाओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर चार सूत्रीय ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह को सौंपा। जिसमें दबंग बहू द्वारा वृद्ध सास ससुर को प्रताड़ित करने और उन्हें घर से बेघर किए जाने। ग्राम राहा निवासी लक्ष्मी नारायण की पत्नी मंजू लता ने बताया उसकी शादी सन 1991 में हुई थी। सन 2002 करीब 17 वर्ष पूर्व पति ने पुत्र सहित उसे छोड़कर दूसरी महिला को रख लिया था। जिसके चलते वह 17 वर्षों से न्याय के लिए भटक रही है। साहू समाज की नाबालिग पुत्री का अपहरण व दुष्कर्म के बावजूद कोई कार्यवाही न करने तथा पीड़िता के पिता को पुलिस द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की गई है।

Read More »

पद्म पुरस्‍कार-2020 के लिए नामांकन 01 मई से शुरू हो चुके हैं

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें 01 मई, 2019 से शुरू हो चुके हैं। पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितम्‍बर, 2019 है।
पद्म पुरस्‍कार जैसे पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार हैं। 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्‍कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर की जाती है। ये पुरस्‍कार आसाधारण कार्य को मान्‍यता प्रदान करने और सभी क्षेत्रों जैसे कला, साहित्‍य और शिक्षा, खेल, चिकित्‍सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, प्रशासनिक सेवा, व्‍यापार और उद्योग आदि के सभी क्षेत्रों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियां हासिल करने/सेवाएं देने के लिए दिया जाता है। किसी भी जाति, व्‍यवसाय, पद अथवा लिंग का कोई भी व्‍यक्ति इन पुरस्‍कारों के लिए पात्रता है। डाक्‍टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं।

Read More »

सेना का मनाली में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन साहसिक शिविर-2019 का आयोजन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राजस्थान के माउंट आबू में 27 मई से पश्चिमी कमान बाल ग्रीष्मकालीन साहसिक शिविर 2019 का आयोजन किया जा रहा है जो 2 जून 2019 तक चलेगा। सात दिनों के इस शिविर का आयोजन राइजिंग स्टार ब्रिगेड के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य शैक्षिक, मनोरंजक और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से युवा लड़कों और लड़कियों को एक शानदार माहौल उपलब्ध कराना है।
इस शिविर में भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की विभिन्न ईकाइयों से लगभग 218 बच्चे भाग ले रहे हैं। शिविर में अपने प्रवास के दौरान बच्चे ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, नदी पार करने, टेंट पिचिंग जैसे विभिन्न साहसिक खेलों और प्रतियोगिताओं समेत तरह-तरह के इनडोर और आउटडोर गतिविधियों में भाग लेंगें।

Read More »

वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सीओएससी अध्यक्ष का बैटन प्राप्त किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ ने आज नई दिल्ली में निवर्तमान चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी प्रमुख (सीओएससी) और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से चीफ ऑफ कमिटी के अध्यक्ष का बैटन प्राप्त किया। एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ 31 मई, 2019 से एडमिरल सुनील लांबा की सेवानिवृत्ति के कारण उनके द्वारा प्रभार सौंपने के बाद चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष होंगे।
एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व-छात्र हैं। उन्हें जून 1978 में भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में अधिकारी बनाया गया था। वे एक अनुभवी फाइटर पायलट और एक सुयोग्य सीएटी “ए” फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं और उन्हें 3000 घंटे से अधिक उड़ान भरने का अनुभव है। एयर चीफ मार्शल ने मुख्य रूप से मिग-21 विमान से लेकर भारतीय वायु सेना के प्रायः सभी किस्मों के फाइटर विमानों को उड़ाया है।

Read More »