-भजन कीर्तन पर जमकर थिरके, विगत दस साल से हर माह होता है आयोजन
फिरोजाबाद। रविवार को गांव हुसैनपुर में बाबा जाहरवीर का भजन कीर्तन किया गया, जिसमें प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु भाग लेने के लिए आए। भगवान के भजनों पर श्रद्धालु थिरकते दिखे।
आयोजकों ने बताया कि विगत 10 साल से अनवरत इस तरह का धार्मिक कार्यक्रम होता चला आ रहा है।
गांव के जाहरवीर मंदिर पर सुबह दस बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजक शिशुपाल सिंह महाराज ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2013 में हुआ था। तभी से यहां पर जाहरवीर बाबा के भजन कीर्तन का आयोजन होता चला आ रहा है। इस आयोजन में कीर्तन मंडली द्वारा बाबा के भजन और भगवान का कीर्तन किया जाता है। इसका उद्देश्य मानव जीवन का कल्याण करना है।
हर्दपुर में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
सासनी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस के निर्देशानुसार बीमारियों के बढते संक्रमण को नियंत्रण एवं उससे बचने हेतु गांव हर्दपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया गया।
रविवार को गांव में डेंगू का मरीज निकला, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मंच गई। खबर जब स्वास्थ्य अधिकारियों तक पहुंची तो गांव में फौरन स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने बुखार वाले मरीजों को दवा वितरण कर उनके रक्त की स्लाइड बनाई और घर-घर जाकर लगभग पचपन घरों का सोर्स डिडक्शन का कार्य सीएचओ एवं मलेरिया टीम आकाश कौशिक, आनंद कुमार, सुनील शर्मा, प्रीति, पूजा गुप्ता ने किया। टीम सदस्यों ने बताया कि कुल सरसठ मरीज देखे गये, जिसमें बुखार के मरीजों की सख्या सैंतालीस थी, इनमें चार लोग एक्सपेक्टेड लग रहे थे।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने इंसानियत का भी धर्म निभा कर प्रेग्नेंट महिला को कराया जिला अस्पताल में भी भर्ती
हाथरस। हाथरस में ट्रैफिक पुलिस कर्मी का सोशल मीडिया पर एक प्रेग्नेंट महिला को बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल उसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी गर्मी से बेहाल होकर रोड पर गिरी महिला को बचाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं महिला की हालत बिगड़ती देख ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने 108 एंबुलेंस को फोन कर महिला को जिला अस्पताल में भी भर्ती कराया। जिससे महिला की जान बच सकी है, वहीं वायरल वीडियो को देखकर लोग ट्रैफिक पुलिस कर्मी की प्रशंसा कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाथरस के कोतवाली क्षेत्र के इगलास अड्डा चौराहा पर एक प्रेग्नेंट महिला गर्मी के कारण रोड पर बेहोश होकर गिर गई।
Read More »मुख्य सचिव ने जी-20 वाक फॉर वाटर ‘जल के लिए चल अभियान’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहा पर जल संरक्षण के संकल्प के साथ जी-20 वाक फॉर वाटर श्जल के लिए चल अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में हज़ारों उत्साहित लोगों ने प्रतिभाग किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने ‘जल है, तो कल है’ का संदेश देते हुए जल की एक-एक बूँद बचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी का दो तिहाई भाग जल से घिरा है। फिर भी शुद्ध पानी की मात्रा सीमित है। ऐसे में जल संरक्षण के उपायों पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल का सर्वाधिक उपयोग मनुष्य द्वारा किया जाता है, इसलिए पानी को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। भूजल संरक्षण के लिए जरूरी है हम पानी की बूंद-बूंद का महत्व समझें।
ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस मल्टीपल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
कानपुर। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस मल्टीपल की नवनिर्वाचित मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन हेमलता शर्मा ने अपनी पूरी टीम सचिव कमलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कंचन कपूर, हरियाणा से आई हुई पी.आर.ओ. धरम भाटिया के साथ शपथ ग्रहण किया। जिसमें दिल्ली से आई हुई राजरानी थापर मुख्य अतिथि, अधिष्ठापन अधिकारी नीलम, मालती खजांची, विनीता छाबड़ा, ललिता राक्यान, रश्मि चौहान आदि उपस्थित रहीं तथा सभी ने अपने वक्तव्य रखे। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट चित्रा दयाल ने किया तथा अतिथियों का स्वागत अर्पणा सिंह एडवोकेट एवं ममता श्रीवास्तव ने किया। मनीष शुक्ला ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य कर सभी का मन मोहा। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस ईस्ट के माध्यम से चार व्यक्तियों को सहायतार्थ व्हीलचेयर दी गई तथा स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया।
Read More »प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण मे लखनऊ से नीता रानी सारस्वत तथा मो.लईक को मिला अवार्ड
लखनऊ। थार सर्वाेदय संस्थान सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2023 के बारहवें संस्करण का आयोजन शनिवार 2 सितम्बर को रंगायन-जवाहर कला केंद्र में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने बताया कि इस वर्ष कुछ ऐसे शिक्षकों का सम्मान भी किया गया है जिन्होंने अपना जीवन नयी पीढ़ी को ज्ञान देने मे समर्पित किया है। माला माथुर मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि का सम्मान है। इस वर्ग में पी एन कावुरी, डॉ मालाश्री लाल, संदीप सेठी, प्रोफ़ेसर बनवारी लाल गौड़, रानी आहूजा और रीमा आहूजा का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मान किया गया। इस वर्ष सम्मान समारोह में राजस्थान के करीब 7 शहरों-जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर पाली एवं जालोर से 101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
Read More »‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के हुसैनगंज विधानसभा के संयोजक बनाए गए अजय सिंह
छिवलहा/फतेहपुर। जमरांवा से जिलापंचायत सदस्य अजय सिंह रिन्कू लोहारी को भाजपा का ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का हुसेनगंज विधानसभा का संयोजक बनाया गया है। जिसकी घोषणा भाजपा जिला महामंत्री उदय लोधी ने की। अजय सिंह रिन्कू लोहारी को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का हुसेनगंज विधानसभा संयोजक बनाये जाने से कार्यकर्ताओं और उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताया गया कि भाजपा में लगातार सक्रियता के कारण जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा की संतुति के बाद जिला महामंत्री उदय लोधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुसेनगंज विधानसभा संयोजक अजय सिंह रिन्कू लोहरी को बनाया गया है। वहीं कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह रिन्कू लोहरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 1 से 7 सितम्बर का विधानसभा के सभी मण्डल व ग्राम स्तर तक बैठक की जाएंगी।
Read More »खस्ताहाल सड़क पर पैदल चलना दुश्वार, सड़क की आस देख रहे दर्जनों गांव के लोग
रामकृष्ण अग्रवालः फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के मददअलीपुर से बहियापुर सड़क की औसतन लंबाई 3.25 किमी की हालत बिल्कुल खस्ताहाल हो चुकी है। यहां तक की पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है। इस प्रमुख रास्ते से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन रहता है। स्कूली बच्चों, दैनिक कामकाजी एवं रास्ते से निकलने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। पूरे रास्ते में जानलेवा गड्ढे हो गए हैं और पूरी सड़क खस्ताहाल है। अत्यधिक यमुना तटवर्ती पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व विभागीय कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाहियों के चलते क्षेत्र बदहाली के आंसू बहा रहा है। गुजरने वाले राहगीरों, क्षेत्रवासियों का कहना है कि चुनाव के समय ही नेताओं को यह गांव याद आता है, बाद में भूल जाते हैं। सैकड़ों बार अधिकारियों से भी कहा गया मगर कभी प्रस्तावित है, कभी बजट का अभाव बता देते हैं।
Read More »मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की दिशा निर्देश पर मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में शनिवार को चलाया गया। इस कार्यक्रम में पंपलेट बताकर लोगों को अवगत कराया गया कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी संविधान को मिटाने का काम कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने के लिए अनुरोध किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तुफैल अहमद खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हाजी दिलशाद कुरैशी, निसार अहमद खान व अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे
चोरी की दो बाईकों समेत शातिर नाबालिग चोर गिरफ्तार
कानपुर नगर। थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस ने चोरी की दो बाईक के साथ नाबालिग शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सटीक सूचना के आधार पर शातिर नाबालिग चोर को धर दबोचा उसकी निशानदेही से चोरी की दो बाईक बरामद हुई।
यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में सदबरी रोड भीम तिराहे में बाइक चोर को धर दबोचा, जहां उसके पास से चोरी की एक बाईक बरामद हुई, कड़ाई से पूंछने पर उसकी निशानदेही से एक अन्य चोरी की बाईक भी बरामद हुई।