Friday, November 15, 2024
Breaking News

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर औरा ट्रस्ट मानवता उपचार के माध्यम से एक्सपर्ट डॉ0 अमरीन एवं उनकी टीम द्वारा आनन्दपुरी स्थित साकार स्पेशल स्कूल में लगाया गया। जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवक डॉ0 अनिल जैन (नोबल पुरस्कृत) मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उन्होंने ने भी जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से समान वितरित किया। डॉ0 अमरीन ने अभिभावकों को लिए खास संदेश दिया कि यह स्पेशल बच्चे किसी से कम नहीं हैं और इनको किसी से कम ना समझो हर बच्चा खास है और प्रतिभाशाली हैं बस इनकी खूबी पहचानने की जरूरत है।

Read More »

बागपत : गायब लेखपाल का शव टीकरी के जंगल में पड़ा मिला

बागपत:विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र से पांच दिन पहले गायब हुए लेखपाल का शव आज टीकरी कस्बे के जंगल में एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
पुलिस उपाधीक्षक सविरत्न गौतम व थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोघट क्षेत्र के टीकरी से लापता लेखपाल प्रवीण राठी का शव टीकरी के जंगल में मिला। लेखपाल प्रवीण राठी रविवार की रात से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव बुरी तरह से सड़ा हुआ था। परिजनों ने कपड़ो से उसकी शनाख्त की है। लेखपाल की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेखपाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

इस शनिवार, देखें तापसी पन्नू की स्पाइन चिलिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘ब्लर‘

इस सप्ताह के अंत में, इस शनिवार रात 9.30 बजे, तापसी पन्नू के ‘ब्लर‘ के एंड पिक्चर्स पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ अपनी सांस थामने और रोमांचक थ्रिलर का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं। पहले ‘सेक्शन 375‘ का निर्देशन कर चुके अजय बहल द्वारा निर्देशित, ‘ब्लर‘ तापसी का पहला प्रोडक्शन वेंचर है। फिल्म में गुलशन देवैया और अभिलाष थपलियाल जैसे युवा ऊर्जावान कलाकार भी हैं।
स्पैनिश फिल्म ‘जूलियाज़ आइज़‘ की आधिकारिक रीमेक, ‘ब्लर‘ गायत्री के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे तापसी ने निभाया है। अपनी दृष्टिबाधित जुड़वां बहन, गौतमी की मौत के पीछे के रहस्य को सुलझाने के लिए वो संघर्ष कर रही है। गायत्री के लिए यह समय के विरुद्ध एक दौड़ है क्योंकि वह अपनी दृष्टि भी खोने लगती है। क्या वह अपनी जुड़वां बहन के कातिल की पहचान कर पाएगी? या पीछा करते हुए खुद नष्ट हो जाएगी? क्या उसका कोई अपना है जिसने उसे धोखा दिया है? ‘ब्लर‘ अपने दर्शकों को एक अनपेक्षित रोलर कोस्टर ट्रिप पर ले जाता है। आश्चर्यजनक ट्विस्ट और टर्न के साथसाथ स्पाइन चिलिंग सस्पेंस से भरपूर, कहानी निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

Read More »

चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बाइक छोड़कर भागे

ऊंचाहार, रायबरेली। चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बाइक छोड़कर भाग गये। घटना बुधवार रात की है, कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल निवासी रामजीत का कहना है कि बुधवार की रात एक बाइक से दो बदमाश आए और उनके घर में घुस गए। चोरों ने उनके घर को खंगाला तथा घर से सोने चांदी के आभूषण मोबाइल फोन व नकदी लेकर अपनी बाइक से जाने लगे तो परिजनों की आंख खुल गई। पीड़ित का कहना है कि उसने बदमाशों को पीछा किया। बदमाश गांव के अंदर भागे और आगे अपने आप को घिरा हुआ देखकर बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए हैं। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की बाइक को कब्जे में लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाइक के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

Read More »

बहला कर किशोरी को भगा ले गया युवक, वापसी के लिए मांग रहा फिरौती

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पचखरा का है। गांव की रहने वाली महिला का कहना है कि वह 11 मई को जनुनापुर इलाज कराने गई थी। घर में उसकी बेटी अकेली थी। इस बीच गांव का एक युवक उसके घर पहुंचा और घर से सारे आभूषण व बीस हजार रुपए नगद लेकर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उसके बाद उसने किशोरी के घर में फोन करके कहा कि तुम्हारी बेटी लुधियाना शहर में मेरे पास है । एक लाख रुपए देकर अपनी बेटी को ले जाओ। पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा इस सूचना के बाद अपनी बहन को लेने लुधियाना शहर गया था। जहां पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की है। वापस लौट कर बेटे ने पूरी घटना परिजनों को बताई।

Read More »

भाकियू टिकैत गुट ने डीएम कार्यालय पर दिया ज्ञापन

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों की समस्याएं उठाती रही है। बरेली जयपुर हाईवे पर जो कार्य चल रहा है उनके वाहन गांव को जोड़ने वाले रास्तों व पुलिया को छतिग्रस्त कर रहे हैं उन्हें कौन बनाएगा जैसे सुखदेव सिहोरा कारब मार्ग सिहोरा से देवकरन नगला मार्ग आदि हाईवे का जो तहसील महावन के गांवों में होकर जो कार्य चल रहा है उसका नक्शा दिलवाया जाए और किसानों के जो खेतो में जाने के मार्ग हैं व उन मार्गों पर पुल की लंबाई चौड़ाई कितनी है सर्विस रोड कहां कहां पर है और किन किन गांव को जोड़ा जाएगा जिसका स्पष्टीकरण दें।

Read More »

मथुरा में डग्गामार पर वाहनों पर पुलिस का शिकंजा

♦ जनपद में विभिन्न स्थानों पर डग्गामार वाहन चालकों पर कार्यवाही
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। डग्गामार पर पुलिस का चाबुक चला है। छह चालक परिचालकों को गिरफ्तार किया गया है। दो इको गाडी, दो बस तथा एक ऑटो को सीज किया है। नौ बस, 10 मैजिक, दो जीप, एक ईको, एक टेम्पो का चालान किया और सात चालक को गिरफ्तार किया गया। अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थाना कोसीकलां पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा कुल पांच डग्गामार वाहनों को सीज किया। शासन द्वारा डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए चलाये गये अभियान में थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा थाना कोसीकलां क्षेत्र में भिन्न स्थानों से डग्गामार वाहनों को चलाने वाले कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More »

किसान नेता से मारपीट करने वाला पुलिस चालक सस्पेंड

♦ किसान संगठनों के विरोध के कारण एसएसपी ने की कार्यवाही
मथुरा । एक किसान संगठन के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट करने वाले पुलिस चालक को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। घटना के बाद किसान संगठनों ने इस पर ऐतराज जताया था। किसान संगठन आरोपित पुलिस चालक पर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे थे। किसान संगठनों के बढते विरोध को देखते हुए एसएसपी ने आरोपित पुलिस चालक को सस्पेंड करने की कार्यवाही कर दी। इसके बाद किसान संगठनों की ओर से प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेने की घोषणा कर दी गई। मामला मांट के पुलिसकर्मी (चालक) ने भाकियू (लोक शक्ति) के जिलाध्यक्ष को पीट दिया था। मामला एसएसपी शैलेश पांडेय के पास पहुंचा तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए पुलिस चालक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

Read More »

मेरठ मंडल में पांच सीटों पर हार से भाजपा संगठन बेहद नाराज

बागपत। कल हुई नोएडा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी स्पष्ट देखी गई। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने अपने भाषण में भी हारी हुई पांच सीटों को लेकर नाराजगी जताई और विशेष रिपोर्ट तैयार करने को कहा। पिछले चुनाव में ये पांच सीटें भाजपा के पास थी।
प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी के बाद अब गाजियाबाद जिले की खोड़ा, मुरादनगर, लोनी, बागपत जिले की बड़ौत और हापुड़ नगर पालिका सीट को लेकर विशेष रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट क्षेत्रीय अध्यक्ष तैयार कर पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे। भूपेंद्र चौधरी के भाषण में भी कई बार बड़ौत सीट का जिक्र किया गया।

Read More »

लायर्स एसोसियेशन व बार एसोसियेशन ने जिला जज का किया सम्मान

कानपुर। लायर्स एसोसियेशन व बार एसोसियेशन ने संयुक्त रूप से जिला जज सहित सभी न्यायिक अधिकारियों का शिष्टाचार भेंटकर सम्मान किया।
लायर्स एसोसियेशन हाल में लायर्स एसोसियेशन और बार एसोसियेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जिला जज सहित सभी न्यायिक अधिकारियों का शिष्टाचार भेंट एवं अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं के मध्य अंग वस्त्र एवं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता एक ही परिवार के सदस्य हैं। हम सब मिलकर वादकारियों को कैसे सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त हो पर कार्य करेंगे। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द शर्मा के सुझाव कि अधिवक्ताओं और वादकारियों के हित में अदालतें क्रमानुसार होनी चाहिए से मैं सहमत हूं और जुलाई से अदालतें क्रमानुसार कर दी जाएंगी।

Read More »