Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान नेता से मारपीट करने वाला पुलिस चालक सस्पेंड

किसान नेता से मारपीट करने वाला पुलिस चालक सस्पेंड

♦ किसान संगठनों के विरोध के कारण एसएसपी ने की कार्यवाही
मथुरा । एक किसान संगठन के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट करने वाले पुलिस चालक को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। घटना के बाद किसान संगठनों ने इस पर ऐतराज जताया था। किसान संगठन आरोपित पुलिस चालक पर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे थे। किसान संगठनों के बढते विरोध को देखते हुए एसएसपी ने आरोपित पुलिस चालक को सस्पेंड करने की कार्यवाही कर दी। इसके बाद किसान संगठनों की ओर से प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेने की घोषणा कर दी गई। मामला मांट के पुलिसकर्मी (चालक) ने भाकियू (लोक शक्ति) के जिलाध्यक्ष को पीट दिया था। मामला एसएसपी शैलेश पांडेय के पास पहुंचा तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए पुलिस चालक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष मदन राघव के मुताबिक अब पुलिस चालक को सस्पेंड करने के बाद धरना प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है। आगे इस मुद्दे पर कोई आंदोलन प्रस्तावित नहीं है।