फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 एवं गार्वेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एक अभिनव प्रयोग करते हुए सुभाष तिराहा स्थित स्थाई रैन बसेरें पर एक बुक बैंक का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिंह, जौनल सैनेटरी ऑफीसर दलवीर सिंह, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार चौरसिया, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह, विपिन पाण्डे, दिनेश पाल सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। अपर नगर आयुक्त ने शहर के गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त बुक बैंक किताबें खरीदनें में असमर्थ परिवारों के बच्चों की सहायता हेतु बनाया जा रहा है।
40 लीटर शराब सहित दबोचा
हाथरस। ऑप्रेशन प्रहार अभियान के अंतर्गत डीएम रमेश रंजन व एसपी विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन व संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन के आदेश पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एसडीएम सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, सीओ सादाबाद ब्रह्मसिंह व जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव बढार व कोतवाली चंदपा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिसाना में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दबिश व छापेमार कार्यवाही की गई।
Read More »नगर पालिका पानी घोटाले का जिन्न आया बाहर
हाथरस | कवि काका हाथरसी की एक कविता आज अचानक ही याद आ गई जो कि आज के हालातो पर फिट बैठती है| पार्टी बंदी हों जहाँ , घुसे अखाड़ेबाज़,मक्खी, मच्छर, गंदगी का रहता हो राज,का रहता हो राज, सड़क हों टूटी – फूटी,नगरपिता मदमस्त, छानते रहते बूटी,कहँ ‘ काका ‘ कविराय, नहीं वह नगरपालिका,बोर्ड लगा दो उसके ऊपर ‘ नरकपालिका | जी हां हम बात कर रहे है हाथरस की नगर पालिका की | जहाँ लगने थे वाटर एटीएम लेकिन वाटर एटीएम ना लगा कर नगर पालिका ने एक प्राइवेट संस्था से पानी खरीदा जब इस मामले की शिकायत तत्कालीन सांसद राजेश दिवाकर द्वारा जिलाधिकारी से की गई तो जांच के नाम पर आज तक उस पत्रावली को दबाए रखा गया है, आज भी वह जांच विचाराधीन है जबकि उक्त मामले में शासन अपने स्तर से कार्रवाई के लिए लगातार जिलाधिकारी महोदय हाथरस को आदेशित कर रहा है लेकिन पता नहीं किन कारणों से जिलाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की ?
Read More »विपक्षी पार्टिया द्वारा देश को बदनाम कर रहीः राजनाथ सिह
कानपुर। कैंट विधानसभा बाबूपुरवा पुराना सेंटर पार्क में जनसभा को संबोधित कर रहे राजनाथ ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों के लिए बुलडोजर की व्यवस्था की गई है। कब्जे की जमीन पर पूंजीपतियों का आवास नहीं बल्कि गरीबो का घर बना रहा है। रक्षामंत्री ने विपक्षियों पर तंज कसा है कि सपा सरकार में यहां कट्टा बनता था। यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न बना पाएगा। यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे। वहीं राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों द्वारा देश को बदनाम करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि जो कहा था वो हमने किया है। चुनावी घोषणा पत्र में जो भी डाला वो किया है।
भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त- सतीश मिश्रा
इटावा। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा नुमाइश पंडाल में आज भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू के साथ ही अपनी पार्टी के अन्य दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में भी जनता से भारी बहुमत से वोट की अपील करते हुऐ कहा, इस सरकार में पूरे प्रदेश में अब तक 500 ब्राह्मणों की हत्याये हो चुकी है, साथ ही गन्ना किसानों को दोगुनी आय के नाम पर उन्हें मूर्ख बनाया गया जिसकी वजह से काले कानून पर उमड़े विरोध प्रदर्शन को पूरे देश ने देखा। भाजपा सबको धोखा देती है चाहे वह किसान हो या बेरोजगार। इस सरकार में पढ़े लिखे बेरोजगारों को कोई रोजगार नही मिला इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगार यूपी में ही है।
शार्ट सर्किट से दुकानों में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर खाक
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 8 इलाके में स्थित ग्रीन बेल्ट हनुमान मंदिर के बगल में देर रात अचानक एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। इससे पहले कि कोई आग को देख पाता आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने पड़ोस में स्थित दो और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें दो दुकाने कबाड़ की तो एक दुकान डेयरी की थीए जिसके अंदर गैस सिलेंडर रखे थे। जो कि आग की तेज लपटों में आकर फट गए और जोरदार धमाका हुआ। जिससे आग और भी ज्यादा फैल गई और इलाके में दहशत गर्दी सी गई। आग का विकराल रूप देख लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी ।
निड़र होकर करें सभी अपने मत का प्रयोग-डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में 20 फरवरी को होने वाले मतदान की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस व प्रशासन दृण संकल्पित है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। यदि आंशिक तौर पर कुछ और करने की आवश्यकता होगी तो वह भी अगले एक-दो दिन में पूर्ण कर लीं जाएगी।
Read More »जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद मंडी समिति का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मंगलवार को शिकोहाबाद स्थित मण्डी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने 20 फरवरी को मतदान दिवस के उपरांत ईवीएम को स्ट्रांग रूम मण्डी समिति में जमा कराने की सभी तैयारियों का जायजा लिया।उन्होने ईवीएम की कडी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पुख्ता इंतजामों को देखा। स्ट्रांग रूम में अंदर जाकर कहीं रूम के अंदर जंगलें, खिडकिया आदि तो नही है और यदि है तो वर्ह इंट स्ट्रक्चर से परमानेंट बंद पाए गए। उन्होने ठेकेदार को निर्देश दिए कि मतदान पेटिका जमा करने के दौरान विद्युत जाने पर दो बडे जैनरेटर चालू रखें और एक जनरेटर रिजर्व में खड़ा रहें। उन्होने मण्डी सचिव को निर्देश दिए कि वह पूरी मण्डी में साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ले।
एनीमिया से बचाव के लिए हीमोग्लोबिन की जांच जरूरी-सीएमओ
फिरोजाबाद। एनीमिया यानि खून की कमी। इसे सही समय पर नहीं पहचाना जाए तो इसके कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ये शारीरिक विकास में तो बाधा बनता ही है। इससे कई गंभीर रोग भी हो सकते हैं। गर्भावस्था में तो एनीमिया के कारण गर्भवती की जान का जोखिम भी बना रहता है। इसलिए सही समय पर अपने खून की जांच कराए और इसका उपचार कराकर दूर करें।
Read More »सपा के गण मे गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,सपा को बताया आतंकवादियों के मुकदमे वापिस लेने वाली सरकार
शिकोहावाद। सिरसागंज नगर के गिरधारी इण्टर कालेज ग्राउंड मे आज सिरसागंज प्रत्याशी हरिओम यादव के लिये एक जन सभा को सम्बोधित करने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से प्रत्याशी हरिओम यादव को जिताने की अपील की। और मैदान मे उमडा भीड का सैलाव देखकर गद गद हो गये। उन्होंने कहा कि सिरसागंज की जनता ने तो आज ही फैसला दिखा दिया। डबल इंजन की सरकार मे सभी को बिना पक्षपात किये डवल डोज, महीने मे दो वार राशन सभी को मिल रहा है। हमने कोरोना काल मे भी सभी समाज का ध्यान रखा है सभी को वैक्शीन लगने का कार्य भी हमारी सरकार ने किया। वृज क्षेत्र का सगग्र विकास किया। हमने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनायेगें मंदिर वन रहा है। हमने अपनी पहचान को समाप्त नही होने दिया और न ही आस्था के साथ खिलवाड होने दिया।