Sunday, November 17, 2024
Breaking News

समस्त सुपरवाइजरों तथा समस्त बीएलओ की बैठक 22 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिलानिर्वचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदेय स्थलों के संभाजन एव ंबीएलओ के घर-घर सत्यापन का कार्य निर्वाचक नामावली में त्रुटियो के संबंधमें 01 जून 2018 से 30 जून तक निर्धारित है जो किया जा रहा है। कार्यो की समीक्षा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वीडियो कान्फ्रैसिंग के माध्यम से की गयी जिसमें सभी एसडीएम, बीएलओ, सुपरवाइजनों को कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये है। कार्य में प्रगति हेतु 22 जून को समस्त सुपरवाइजरों तथा समस्त बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी है। जोकि तहसील अकबरपुर में 22 जून को पूर्वान्ह 11-30 बजे से तथा भोगनीपुर तहसील अपरान्ह 12-30 बजे से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता की की जायेगी इसी प्रकार डेरापुर तहसील में 22 जून को पूर्वान्ह 11-30 बजे से व सिकन्दरा तहसील में 22 जून को अपरान्ह 1-00 बजे से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह की अध्यक्षता, रसूलाबाद तहसील में 22 जून को पूर्वान्ह 11-30 बजे से तथा मैथा तहसील में इसी दिन अपरान्ह 1 बजे से अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता के अध्यक्षता में की जायेगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि वे समस्त सुपरवाइजनों व समस्त बीएलओ को अपनी अपनी तहसील में निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहे।

Read More »

राष्ट्रपति के कानपुर कार्यक्रम की तैयारियों जोरो पर

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भारत सरकार जी के 28 तथा 29 जून को कानपुर नगर में सम्भावित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु समस्त तैयारियो के सम्बंध में आज कलेक्ट्रेट सभगार में बैठक कर अधिकारियों को समय से समस्त कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि 28 जून को राष्ट्रपति जी आई0आई0टी0 कानपुर के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगे। जिसके सन्दर्भ में आई0आई0टी0 के प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाए समय से पूर्ण कराने के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति जी एम0ई0एस0 गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 29 जून को राजेंद्र स्वरूप आडिटोरियल सिविल लाइन में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में सिरकत करेंगे।

Read More »

नारायण कालेज में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया

इटावा, राहुल तिवारी। योग प्रशिक्षण नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के विशाल परिसर में प्रातः 6 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें इटावा के ही इटावा योगा एसोसिएशन से सम्बद्ध आर०के०योग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों डॉ राहुल दत्त तिवारी, धर्मेंद्र जी, अमित जी, सुरेंद्र जी, स्वाति दुबे व रविकांत राजपूत द्वारा नारायण कालेज के कई छात्र छात्राओं ने सामूहिक रुप से योगासन के साथ प्राणयाम व विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं को सीखने के साथ ही योग के द्वारा स्वस्थ रहने की जानकारियां भी प्रदान की। इस लघु योग शिविर में भाग लेने वालों में मुख्य प्रशासक इंजी0 अंकित तिवारी, प्रिंसीपल एनसीएसए, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, बीटीसी संकाय प्राचार्य डॉ योगेश दुबे, डीन फेकल्टी ऑफ साइंस डॉ आशीष त्रिपाठी व अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Read More »

सभ्यता, संस्कृति एवं विरासत के संवाहक हैं डाक टिकट – डाक निदेशक केके यादव

डाक टिकटों और पत्रों का संवेदनाओं से गहरा रिश्ता -डाक निदेशक केके यादव
डाक विभाग द्वारा माउन्ट आबू में ’फिलेटलिक सेमिनार’ व ’ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
जोधपुर, राजस्थान जन सामना ब्यूरो। फिलेटली सिर्फ डाक टिकटों का संग्रह ही नहीं, बल्कि इसका अध्ययन भी है। डाक टिकटों और पत्रों का संवेदनाओं से गहरा रिश्ता है। सोशल मीडिया और वाट्सएप के इस दौर में कॉपी-पेस्ट की बजाय डाक टिकटों व पत्रों के पीछे छुपी कहानी से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है, ताकि उनमें रचनात्मक अभिरुचि विकसित की जा सके। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग द्वारा माउन्ट आबू में आयोजित फिलेटलिक सेमिनार व क्विज एवं ’ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आबूपर्वत में बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में व्यक्त किये। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आबूपर्वत के अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, निर्मला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर, बी.ए.पी.एस. स्वामी नारायण विद्या मंदिर तथा सेंट जोसफ माध्यमिक विद्यालय, आबूपर्वत के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Read More »

भारत को गौरवान्वित करने का दिवस, 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। स्थानीय नारघाट स्थित, शहीद उद्यान में चल रहे योग शिविर के समापन समारोह के अवसर पर, समाज सेवी, उधोगपति एवं संस्था के अध्यक्ष सी0पी0 गुप्त ने नगर के वरिष्ठ योगाचार्य प्रमोद अग्रवाल जो कि मनसाराम गुप्त योग समिति के भी योगाचार्य हैं। को मल्यार्पण कर केवल योगाचार्य को ही सम्मानित नही किया बल्कि योग को सम्मानित किया। समारोह संचालक डा0 गणेश अवस्थी ने योग के विषय मे यह बताया कि योगाभ्यास के द्वारा व्यक्ति किसी भी कार्य को कुशलतापूर्वक कर सकता है और योग की परिभाषा ’योगसु कर्म कौशलम’ को चरितार्थ कर सकता है।    

Read More »

चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने दी परस्पर हार्दिक बधाई

डीएम के आहवान पर अधिकारी, कर्मचारी प्रातः से ही माती स्टेडियम में हुए जमा
मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष ने हार्दिक बधाई देकर सुख और समृद्धि की कामना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये थे कि जनपद में आयोजित जिलास्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को स्पोर्ट स्टेडियम माती में सभी विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारी व कर्मचारी अनिवार्य रूप से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रातः 6 बजे स्पोर्ट स्टेडियम माती सिविल लाइन निकट पुलिस लाइन में समय से उपस्थित होकर चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें इस क्रम में कर्मचारी व अधिकारियों आदि की भारी भीड प्रातः से ही स्टेडियम में जमा हो कर योग में में प्रतिभाग किया।

Read More »

तालाबों का दस वर्षीय पट्टा आवंटन करने हेतु शिविर 27 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों का दस वर्षीय पट्टा आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर में 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज ने बताया कि आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों का अवंटन/नीलामी के द्वारा किया जायेगा। मत्स्य शिविर में मत्स्य पट्टे/नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नवीनतम आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो विज्ञापन की तिथि से 6 माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। शिविर में मछुवा समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति शिविर में भाग ले सकते है। इसकी विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय भोगनीपुर व जिला मत्स्य कार्यालय आदि से भी ले सकते है।

Read More »

मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना

मतदान स्थलों का आलेख्य प्रकाशन जिला निर्वाचन कार्यालय एवं समस्त तहसील कार्यालयों में किया जायेगा एक सप्ताह तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में निर्वाचन अयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सम्भाजन के उपरान्त संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए संलग्नक सूची में विर्निदिष्ट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 41-इटावा(अ0जा0) के अन्तर्गत विधान सभा 207-सिकन्दरा, 42-कन्नौज के अन्तर्गत विधानसभा 205-रसूलाबाद(अ0जा0), 44-अकबरपुर के अन्तर्गत विधानसभा 206- अकबरपुर रनियां एवं 45-जालौन(अ0जा0) के अन्तर्गत विधानसभा 208-भोगनीपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों या मतदान समूहों के लिए व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त विधानसभा मतदान स्थलों के सम्बंन्ध में सुझाव/आपत्तियां एक सप्ताह के अन्दर लिखित रूप से दिये जा सकते है तथा मतदान स्थलों का आलेख्य प्रकाशन जिला निर्वाचन कार्यालय, कानपुर देहात एवं समस्त तहसील कार्यालयों पर एक सप्ताह किया जायेगा।

Read More »

योग भारत की सदियों पुरानी ऋषि परम्परा का प्रसाद जिसे पूरा विश्व ग्रहण कर स्वास्थ्य लाभ ले रहा: सांसद

करो योग, रहो निरोग सूत्रवाक्य से जनपद में सकुशल सम्पन्न हुआ जनपदस्तरीय चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम
सांसद, डीएम, विधायक व योगाचार्य द्वारा चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के दिये टिप्स
योग स्वस्थ जीवन का आधार है, दिनचर्या में करे शामिल: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिविल लाइन माती पुलिस लाइन के पास स्टेडियम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक विनोद कटियार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह व योगाचार्य एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह डा0 महेन्द्र कुमार यादव के साथ ही करीब एक हजार लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपदवासियो को स्वस्थ्य और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दियेे ।

Read More »

आर०के०योग प्रशिक्षण संस्थान द्वारा योग प्रशिक्षण स्वस्थ रहो मस्त रहो

’करे योग रहे निरोग’ का नारा लेकर एक लघु ’योग प्रशिक्षण कार्यक्रम’
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के आर०के०योग प्रशिक्षण संस्थान का योगा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आज प्रातः 5 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें इटावा के ही इटावा योगा एसोसिएशन से सम्बद्ध आर०के०योग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों डॉ राहुल दत्त तिवारी, धर्मेंद्र जी, अमित जी, सुरेंद्र जी, स्वाति दुबे व रविकांत राजपूत ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाईस्कूल शिवा कॉलोनी मैनपुरी फाटक के परिसर में संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने सामूहिक रुप से योगा करके योगासन के साथ प्राणयाम व विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं को सीखने के साथ ही योग के द्वारा स्वस्थ रहने की कई जानकारियां प्रशिक्षुओं द्वारा प्राप्त की।

Read More »