कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिलानिर्वचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदेय स्थलों के संभाजन एव ंबीएलओ के घर-घर सत्यापन का कार्य निर्वाचक नामावली में त्रुटियो के संबंधमें 01 जून 2018 से 30 जून तक निर्धारित है जो किया जा रहा है। कार्यो की समीक्षा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वीडियो कान्फ्रैसिंग के माध्यम से की गयी जिसमें सभी एसडीएम, बीएलओ, सुपरवाइजनों को कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये है। कार्य में प्रगति हेतु 22 जून को समस्त सुपरवाइजरों तथा समस्त बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी है। जोकि तहसील अकबरपुर में 22 जून को पूर्वान्ह 11-30 बजे से तथा भोगनीपुर तहसील अपरान्ह 12-30 बजे से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता की की जायेगी इसी प्रकार डेरापुर तहसील में 22 जून को पूर्वान्ह 11-30 बजे से व सिकन्दरा तहसील में 22 जून को अपरान्ह 1-00 बजे से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह की अध्यक्षता, रसूलाबाद तहसील में 22 जून को पूर्वान्ह 11-30 बजे से तथा मैथा तहसील में इसी दिन अपरान्ह 1 बजे से अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता के अध्यक्षता में की जायेगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि वे समस्त सुपरवाइजनों व समस्त बीएलओ को अपनी अपनी तहसील में निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहे।