Saturday, November 16, 2024
Breaking News

ग्राम पंचायतों के कर्मचारी बोले ग्राम प्रधानों पर भी हो कार्यवाही

⇒ समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए राजीव भवन पर किया प्रदर्शन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने गुरुवार को राजीव भवन पर प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने समस्याओं से जूझ रहे कर्मचारियों का मुद्दा उठाया है। साप्ताहिक तथा जिला स्तरीय बैठकों में भी उच्चाधिकारियों को समस्याओं से आगत कराया जाता रहा है। हमारी किसी भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया। जिससे ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों की कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि हमें दूसरे विभागों के कार्यों में लगाया जाता है। पूर्ण मनोयोग से काम करने के बाद भी अपेक्षित प्रगति नहीं होने की बात कह कर हमारे ऊपर निलंबन जेैसी कार्यवाही की जाती हैं। निराश्रित गोवंश की समस्या से निपटने के लिए अस्थायी गोशालाओं का संचालन किया जा रहा है। गोवंश के भरण पोषण के लिए 30 रुपये प्रति गोवंश धनराशि तय की गई है।

Read More »

न्याय की मांग पर अड़े लघु व्यापारी, दुकानें बंद कर धरने पर बैठे

⇒ दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। कस्बा नौहझील स्थित रेहड़ी पटरी व लघु व्यापारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। लघु व्यापारियों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया है। धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन बाजना तिराहा पर चल रहे धरना प्रदर्शन का संचालन उदयवीर चौधरी तो वहीं अध्यक्षता अशोक भारद्वाज ने की। उदयवीर चौधरी ने कहा कि रेहड़ी पटरी दुकानदारों का शोषण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है।लोक निर्माण विभाग क्षेत्रीय विधायक के दवाब में आकर एकतरफा कार्रवाई करने में लगा है,जो कि किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। वहीं अशोक भारद्वाज ने बताया कि लोक निर्माण विभाग अपनी जमीन की पैमाइश कराकर दोनों ओर बराबर जमीन अधिग्रहण करे।

Read More »

ईओ ने समर्सिबल से खुलवाए स्टार्टर, करीब चार हजार लोगों को पानी की किल्लतः निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। रायबरेली जिले की नगर पंचायत ऊंचाहार में ईओ की मनमानी उजागर हो रही है। निवर्तमान चेयरपर्सन सहित सैकड़ों नगरवासियों ने ईओ पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा नगर के समरसेबिल से स्टार्टर खुलवा लिया गया जिससे नगर वासियों के लिए पीने के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिस पर निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान ने भारी संख्या में नगर वासियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पर एकजुटता का प्रदर्शन किया है और स्टार्टर ना लगवाने पर दी बड़े जन-आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यकाल के दौरान हर वार्डों में समरसेबिल द्वारा पानी दिया जा रहा था। परन्तु कार्यकाल खत्म होने के पश्चात ईओ निखिलेश मिश्रा ने मनमाने तरीक़े से नगर वासियों को परेशान करना शुरु कर दिया है।

Read More »

जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ में अधिक से अधिक संख्या में करें प्रतिभाग

रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 10 फरवरी 2023 से दिनांकरू 12 फरवरी 2023 तक जनपद लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ 10 फरवरी 2023 को प्रातः 10.00 बजे प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा तथा 12 फरवरी, 2023 को माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा सायं 4.00 बजे से 15.15 बजे तक समापन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के श्जनपद स्तर पर निवेश कुम्भ का आयोजन 10 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 10रू00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण (जी०आई०सी०ग्राउण्ड) रायबरेली में किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना है।

Read More »

स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री के साथ भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्यों ने किया पौधारोपण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा गठित उप समिति के सदस्य प्रो. जे.एस. राजपूत, श्याम सिंह पवार, प्रकाश दुबे, डॉ. सुमन गुप्ता और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री के.जी. सुरेश से मुलाकात की। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाटर विजन पार्क (स्मार्ट पार्क) भोपाल में भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्यों के साथ आम, पीपल, अमरूद और सप्तपर्णी के पौधे रोपे। आपको बतातें चले कि भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा गठित चार सदस्यीय उप समिति भोपाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुॅंची थी। भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा गठित उप समिति ने प्रिंट मीडिया में पत्रकारों की आवश्यक योग्यता के निर्धारण संबंधी विषय पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मंगलवार, बुधवार को बैठक की व बुधवार को उपसमिति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मीडिया प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, पत्रकारों एवं संपादकों के साथ मगंलवार को हुई बैठक के बारे में अवगत कराया।

Read More »

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाः तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी के भाषण से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “प्रधानमंत्री जी, आप लोकतंत्र की आवाज़ को मिटा नहीं सकते। भारत के लोग आपसे सीधे सवाल कर रहे हैं, जवाब दीजिए ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष को जम कर निशाना बनाया। मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी, आशा और भरोसा है। ये खुशी की बात है कि आज भारत को जी-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है। ये देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव की बात है। लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे कुछ लोगों को दुख है। वे आत्मनिरीक्षण करें कि वे कौन लोग हैं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जम्मू कश्मीर की भी चर्चा हुई. जो अभी अभी जम्मू कश्मीर घुमकर आए हैं। उन्होंने देखा होगा कि कितनी शान से आप वहां आ जा सकते हैं। मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था और लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था।

Read More »

तीसरी आंख की निगरानी में 125 परीक्षा केंद्रो पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इण्टरमीडियट की परीक्षा 16 फरवरी से जनपद के 125 परीक्षा केंद्रो पर प्रारम्भ होंगी। परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन बनाने और इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में एम.जी. बालिका शिक्षण संस्थान में सभी केंद्र व्यापस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक में डीएम ने सभी केंद्र व्यापस्थापकों को प्रेरित करते हुये कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सकता है। उन्होने तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि एकदम सख्ती के साथ नियमों का अनुपालन कराते हुए सुचितापूर्ण नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

Read More »

न्यायालय के गेट पर हुआ हेल्प डेस्क का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा रवीन्द्र कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देशानुसार 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार एवं वादकारियों व लोगों के पूछताछ के लिए जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के गेट नं. 1 पर हेल्प डेस्क का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया।
प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के तहत जनपद न्यायालय में 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इसके पूर्व 9 व 10 फरवरी को छोटे अपराधों से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु भी विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

उ.प्र. व्यापार मंडल ने चलाया सदस्यता अभियान

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा सेंट्रल चौराहे से लेकर घंटाघर तक मिस्ट कॉल कर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा एवं प्रांतीय महामंत्री डा. दिलीप सेठ व राजेंद्र गुप्ता के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापार मंडल अपना 50 वा स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती के रूप में मनाते हुए पूरे वर्ष व्यापारियों के हित में संघर्ष करता रहेगा। यह सदस्यता अभियान 8 से 28 फरवरी तक प्रत्येक बाजार कमेटियों की व्यापारियों से मिलकर निरंतर रूप से चलाया जाएगा। सभी व्यापारियों से निवेदन है कि सदस्यता अभियान में पूर्ण सहयोग करें।

Read More »

जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रहा टूंडला प्रेस क्लब

टूंडला। बुधवार को टूंडला प्रेस क्लब की बैठक हाईवे रीजेंसी पर हुई। बैठक में आगामी आयोजनों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। वहीं जनहित के कार्यो में पत्रकारों के योगदान के बारे में बताया गया।
संरक्षक राजू उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार जनता की आवाज बनकर उसे प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है। उनकी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज उठाता है। आगे भी सभी पत्रकार साथी मिलकर जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करते रहेंगे। अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि बदलते परिवेश में कोई भी अपनी आवाज को उठा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए कोई भी अपनी बात को अधिकारियों और मीडिया तक पहुंचा सकता है। कुछ लोग भी अब समय के साथ हाईटेक हुए हैं। वह अपनी विभिन्न समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों तक पहुंचाते हैं और उनकी समस्याओं का निदान भी होता है। सचिव बृजपाल परमार ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। उसे जो दिखाई देता है, वह उसकी तह में जाकर जनता के सामने पेश करने का काम करता है।

Read More »