Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्याय की मांग पर अड़े लघु व्यापारी, दुकानें बंद कर धरने पर बैठे

न्याय की मांग पर अड़े लघु व्यापारी, दुकानें बंद कर धरने पर बैठे

⇒ दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। कस्बा नौहझील स्थित रेहड़ी पटरी व लघु व्यापारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। लघु व्यापारियों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया है। धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन बाजना तिराहा पर चल रहे धरना प्रदर्शन का संचालन उदयवीर चौधरी तो वहीं अध्यक्षता अशोक भारद्वाज ने की। उदयवीर चौधरी ने कहा कि रेहड़ी पटरी दुकानदारों का शोषण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है।लोक निर्माण विभाग क्षेत्रीय विधायक के दवाब में आकर एकतरफा कार्रवाई करने में लगा है,जो कि किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। वहीं अशोक भारद्वाज ने बताया कि लोक निर्माण विभाग अपनी जमीन की पैमाइश कराकर दोनों ओर बराबर जमीन अधिग्रहण करे। एक ओर कार्रवाई किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। दोनों ओर बराबर जमीन अधिग्रहण की जाए। वहीं विजय अग्रवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नौहझील मथुरा रोड़ पर तरह तरह के नोटिस लोगों को दिये गये हैं ऐसा क्यों।कहीं दस मीटर,बारह मीटर, पन्द्रह मीटर व सोलह मीटर तक नोटिस जारी किए गए हैं।जब रोड़ की एक नपत है तो नोटिस भिन्न भिन्न क्यों। लोक निर्माण के अधिकारी भी अपने ऊपर दबाव बनाकर कार्य करने की बात कह रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। दुकानदारों ने कहा कि हमारा धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक हमें एकतरफा कार्रवाई न करने का आश्वासन नहीं मिल जाता और हमारी मांगें नहीं मानी जाती।