फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट एकेडमी एसोसिएशन ने भारतीय अंडर-19 वूमेंस टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फिरोजाबाद की खिलाड़ी सोनम यादव की सफलता पर जताया गर्व।
डिस्ट्रिक्ट एकेडमी एसोसिएशन के मैनेजर संतोष यादव ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एकेडमी की सोनम यादव ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ल्ड कप जिताने में अपना अहम योगदान निभाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, सचिव केशव लहरी, कार्यवाहक सचिव शिव कांत शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, संयोजक अनिल चतुर्वेदी, नीलमणि, आशीष मित्तल, मैनेजर संतोष यादव, कोच रवि यादव, अमन यादव, नंदनी यादव, बंदना यादव, विराट यादव, राहुल यादव और एकेडमी के समस्त खिलाड़ियो ने भारतीय अंडर-19 वूमेंस टीम को बर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी।
मधुरमा वशिष्ठ बनी हिंदु जागरण मंच महिला सुरक्षा एवं सम्मान की महानगर प्रमुख
फिरोजाबाद। हिंदु जागरण मंच की एक बैठक हिंदु जागरण मंच महिला सुरक्षा एवं सम्मान की प्रांत प्रमुख रजनी सिंह एडवोकेट के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में समाज सेविका मधुरिमा वशिष्ठ को हिंदु जागरण मंच महिला सुरक्षा एवं सम्मान का महानगर प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। तथा डॉक्टर दुर्गेश यादव को महानगर सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान हिंदु जागरण मंच ब्रज प्रांत के सह प्रांत स्वावलम्बन प्रमुख भारत सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष उर्वषी वर्मा, महानगर संयोजक रंजीत सिंह, सुमित सागर, विनय विद्यार्थी, ललित, नंदु पंडित, डा. देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »डीआरबी में आयोजित स्पोर्टस मीट स्थगितःअब 3 व 4 को होगा आयोजन
हाथरस। खेलों को बढ़ावा देने के लिए डीआरबी इंटर कॉलेज, एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज डीआरबी इंटर कॉलेज में आयोजित विशाल स्पोर्ट्स मीट 2023 मौसम के अचानक बिगड़ जाने के चलते स्थगित कर दी गई है और अब स्पोर्ट्स मीट 3 व 4 फरवरी को आयोजित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए डीआरबी इंटर कॉलेज एवं एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज के डायरेक्टर व मैनेजर एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बताया है कि डीआरबी इंटर कॉलेज, एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्पोर्ट्स मीट डीआरबी इंटर कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से आयोजित की गई थी। लेकिन अचानक मौसम के खराब व बारिश हो जाने के चलते उक्त मीट को स्थगित कर दिया गया है और यह मीट आगामी 3 व 4 फरवरी को डीआरबी इंटर कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगी।
कंपनी कर्मचारियों द्वारा सम्मानित हुए इलेक्ट्रीशियन
ऊंचाहार; रायबरेली। सवैया तिराहा स्थित नंदलाल रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रीशियन को सम्मानित किया गया। जिले के ऊंचाहार, जगतपुर, डलमऊ, गदागंज, सलोन आदि क्षेत्र के समस्त इलेक्ट्रिशियनो को यूनिक इलेक्ट्रिकल के नेतृत्व में ज्ञम्प् वायर कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अधिकारियों ने वायर को लेकर इलेक्ट्रीशियन को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई और गुणवत्ता में अंतर करना सिखाया, इसके फायदे भी बताए और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रीशियनो के स्वास्थ्य व परिवार की सुरक्षा हेतु कंपनी द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस बीमा का भी ध्यान रखा जाएगा। कम्पनी के अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी ने जो मुकाम हासिल किया है वह इलेक्ट्रीशियन भाइयों की वजह से ही हुआ और कंपनी लगातार तरक्की करती जा रही है।
Read More »राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्य तिथि पर किया नमन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि भारतीय किसान यूनियन टिकैैैत के महानगर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मथुरा महानगर के विकास बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को भुलाया नहीं जा सकता। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान था।
Read More »अभाविप का विशाल छात्र सम्मेलन बीएसए कॉलेज में सम्पन्न
⇒एक ही लक्ष्य,भारत को विश्व गुरु बनाना – श्रीकांत शर्मा
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सोमवार को विशाल जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रतिभागी सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीकांत शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुगलों तथा अंग्रेजों ने भारत को कमजोर करने का प्रयास किया, किंतु भारत में चन्द्रशेखर, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे हजारों-लाखों क्रांतिकारियों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वजों, राष्ट्रपुरुषों व क्रांतिकारियों ने वर्षों पहले जो सपना देखा था आज वह सपना अभाविप पूर्ण कर रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आव्हान करते हुए कहा कि हम सभी का अब एक ही लक्ष्य है भारत को विश्व गुरु बनाना। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है। मुख्य वक्ता एवं अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि अंग्रेजों एवं वामपंथी विचारधारा ने युवाओं को भटकाने का कार्य किया, किंतु अभाविप ने इन सभी को उखाड़ फेंका। वर्तमान समय में अभाविप कार्यकर्ता बिना वर्दी के फौजी हैं जो कि हर विपरीत परिस्थितियों में भी डटकर खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में पोलियो जैसी बीमारी से देश में हजारों जान चलीं गई किंतु वर्तमान समय में भारत इतना सक्षम है कि कोरोना जैसी महामारी की एक नहीं बल्कि चार-चार वैक्सीनों का निर्माण किया एवं मित्र राष्ट्रों को भी उपलब्ध कराई।
संस्कृति विवि में मना राजस्थानी फूड फेस्टिवल
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। संस्कृति स्कूल आफ टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी के द्वारा ‘राजस्थानी फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया। राजस्थान के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेने सभी स्कूलों के डीन, फैकल्टी, संस्कृति विवि के छात्र-छात्राएं और कर्मचारी संस्कृति स्कूल आफ होलट मैनेजमेंट के रेस्टोरेंट पहुंचे। दाल-बाटी और चूरमा के स्वाद के चटखारे लेते हुए सबने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाए व्यंजनों की जमकर तारीफ की।
संस्कृति विवि के एकेडमिक डीन डा. हरवीर सिंह ने ‘राजस्थानी फूड फेस्टिवल’ का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। होटल मैनेजमेंट विभाग में स्थित रेस्टोरेंट को राजस्थानी परिवेश में सजाया गया था। कहीं कठुपुतलियों का नाच हो रहा था तो कहीं नगाड़े बज रहे थे। वेटर का काम कर रहे छात्र-छात्राएं राजस्थानी पोषाक धारण कर सबको राजस्थान के माहौल से परिचित करा रहे थे। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट राजस्थानी प्रसिद्ध दाल-बाटी, चूरमा, लड्डू, सुगंधित छाछ, खुरमा, पापड़ और गट्टे की सब्जी, बाजरे, मक्के और चने की रोटियां, खुरमा बनाकर सबको अपने हुनर से अभिभूत कर दिया। सारे व्यंजन इतने स्वादिष्ट थे कि खाने वाले अपनी उंगलियां चाट रहे थे।
जिला अधिकारी ने ली उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी के समक्ष उद्योग एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सुझाव एवं शिकायत रखी, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त शिकायतों का गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारण किया जाये। श्री खरे ने यूपी सीडा के आरएम विनोद कुमार का अनुपस्थित होने, अनुपालन न करने, प्रकरणों को लम्बित रखने आदि पर वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को डीओ पत्र लिखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बांट मांप अधिकारी का अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के एई द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही करने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोका और कहा कि जब तक सभी 05 प्रकरणों का निस्तारण नहीं होगा तब तक वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्रों में साफ सफाई तथा नालों की सफाई निरंतर की जाये। सड़कों का अनुरक्षण किया जाये तथा जहां जरूरत है वहां पर मरम्मत की जाये। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्र में सर्विस रोड़ से अतिक्रमण हटवायें, जयगुरू देव के आस पास अनाधिकृत पार्क वाहनों का चालान करते हुए सर्विस रोड़ को खाली करवाया जाये। फायर, प्रदूषण एवं खाद्य सुरक्षा विभाग संयुक्त रूप से कार्यशाला आयोजित कर व्यापारियों एवं उद्योग बंधुओं को अपने विभागों के नियमों से जागरूक करें और उनके साथ समय समय पर बैठक करते रहें।
Read More »कड़ी सुरक्षा में स्नातक निर्वाचन का चुनाव संपन्न
⇒ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत का किया दावा
सन्त कबीरनगर। नाथनगर विकास खंड परिसर में आज स्नातक निर्वाचन का चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव में कुल 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटिका में बंद हो गया। नाथनगर विकासखंड के कुल 1286 मतदाताओं में से 668 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद कर दिया। मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार धनघटा रत्नेश त्रिपाठी पूरी चुनाव प्रक्रिया की मानिटरिंग करते रहे तथा पीठासीन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल विजय कुमार गुप्ता ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से मतदान को संपन्न कराया। इस दौरान कुल 51.94ः मतदान हुआ। बाहरी सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक महुली संतोष कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मुखलिसपुर विवेकानंद तिवारी के जिम्में रही,वही आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए धनघटा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। मतदान के दौरान मतदाताओं के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को मतदान परिसर में घुसने की इजाजत नहीं थी। नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे और अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए जागरुक रहे।
सपाईयों ने मनाई राष्ट्र पिता की पुण्यतिथि
मौदहा; हमीरपुर। देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के पुरोधा और असहयोग आंदोलन के जनक राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि सपा नेताओं ने इलाहाबाद झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन के मौके पर तहसील रोड में बनाए गए सपा प्रत्याशी के अस्थायी कार्यालय में तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनाई।
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सपा नेता और शिक्षक विधायक इलाहाबाद झांसी खण्ड के प्रत्याशी एस.पी.पटेल के तहसील रोड स्थित है अस्थायी कार्यालय(बसते)में मनाई। इस दौरान सपा नेताओं ने गांधी जी के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में किए गए नेतृत्व और कार्यों को भी याद किया।