Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कड़ी सुरक्षा में स्नातक निर्वाचन का चुनाव संपन्न

कड़ी सुरक्षा में स्नातक निर्वाचन का चुनाव संपन्न

⇒ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत का किया दावा
सन्त कबीरनगर। नाथनगर विकास खंड परिसर में आज स्नातक निर्वाचन का चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव में कुल 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटिका में बंद हो गया। नाथनगर विकासखंड के कुल 1286 मतदाताओं में से 668 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद कर दिया। मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार धनघटा रत्नेश त्रिपाठी पूरी चुनाव प्रक्रिया की मानिटरिंग करते रहे तथा पीठासीन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल विजय कुमार गुप्ता ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से मतदान को संपन्न कराया। इस दौरान कुल 51.94ः मतदान हुआ। बाहरी सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक महुली संतोष कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मुखलिसपुर विवेकानंद तिवारी के जिम्में रही,वही आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए धनघटा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। मतदान के दौरान मतदाताओं के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को मतदान परिसर में घुसने की इजाजत नहीं थी। नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे और अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए जागरुक रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मतदाताओं ने जिस तरह से समर्थन दिया है उसकी जितनी सराहना की जाय वह कम है।उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों व कार्याे को देखते हुए मतदाताओं ने पुनः भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का कार्य किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के वोटरों की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश चंद चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष रत्नेश मिश्रा, दीपेंद्र पाल उर्फ रक्कू पाल, रामबचन राजभर, नितेश श्रीवास्तव, अखिलेश पांडे, युग्गी लाल शर्मा समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।