फिरोजाबाद। मां सूरजमुखी देवी एजुकेशन एंड सोशल ट्रस्ट द्वारा इंटर स्कूल ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल परमेश्वर गेट पर किया गया। प्रतियोगिता में शहर के 23 स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नंदनी यादव, पूर्व महापौर नूतन राठौर, डा. पीयूष शर्मा एवं नीरज राठौर ने मॉ सरस्वती के चित्र के समझ दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कला क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्ररेणा दी। ड्राइंग कंपटीशन में जूनियर वर्ग में पंडित जेपीयू स्कूल को प्रथम, एसडी मेमोरियल को द्वितीय व बी.एस.ग्लोबल स्कूल को तृतीय स्थान मिला। वहीं प्राइमरी वर्ग में शिव पब्लिक स्कूल को प्रथम, मायर पब्लिक स्कूल को द्वितीय व एसडी मेमोरियल स्कूल को तीसरे स्थान पर रहा।
टटलू हुए हाईटेक तो मेवात में गहरी हुईं साइबर क्राइम की जड़ें
⇒साइबर टीम के साथ मिलकर जड़ें काटने में जुटी मथुरा पुलिस
⇒छोटी सी उम्र में बड़े आपराधिक कारनामा करने वाले युवाओं की संख्या बढी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अंतरराज्यीय सीमा से सटे मेवात क्षेत्रों के गांवों में वर्षों तक सक्रिय रहे टटलू हाइटेक हुए तो मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम की जड़ें गहरी हो गईं। इन जड़ों को काटने में मथुरा पुलिस साइबर सेल के साथ मिल कर काम कर रही है। साइबर क्राइम की दुनिया में छोटी उम्र के अपराधियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मथुरा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी सिम कार्ड चालू करके बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों रिजवान पुत्र मूवीन निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ तथा मुशर्रफ पुत्र जमशेद निवासी विशंभरा थाना शेरगढ मथुरा तथा मुशर्रफ पुत्र जमशेद निवासी विशंभरा थाना शेरगढ मथुरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 4, 25 आर्म्स एक्ट में थाना कोसीकलां पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अन्य थाने से इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इनके कब्जे से पुलिस टीम ने 30 फर्जी आधार कार्ड, 63 प्रीपेड सिम कार्ड, दो मोबाइल, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक लेमिनेशन मशीन, एक आधार कार्ड अभियुक्त व एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
यातायात नियमों के पालन से होगा, दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
⇒अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने कहा कि यातायात नियमों की सही जानकारी एवं उनके पालन से ही सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने संस्था में कार्यरत सभी व्यक्तियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक यातायात देवेश कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय वर्मा, एआरटीओ मनोज वर्मा, सीओ सदर प्रवीण मलिक, सीओ यातायात, धर्मेंन्द्र सिंह चौहान, मुकेश शर्मा समाजसेवी, प्रधानाचार्य बाटी एवं अक्षय पात्र वृन्दावन के ऑपरेशन हेड सुरेश्वर दास जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं श्री राधा वृन्दावन चंद्र के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया। सहायक क्षेत्रिय परिवाहन अधिकारी मनोज वर्मा ने समस्त कर्मचारियों को यातायात नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवेश कुमार शर्मा ने मथुरा जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के विषय में सभी को अवगत कराते हुए, यातायात नियमों के पालन हेतु वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया। अक्षय पात्र फाउंडेशन वृंदावन के ऑपरेशन हेड सुरेश्वर दास ने कहा कि संस्था के सभी कर्मचारियों का दायित्व है कि वह यातायात नियमों का, जिम्मेदारी के साथ पालन करें।
शिविर में 225 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज चिकित्सा संस्थान के 46वें चार दिवसीय वार्षिक उत्सव के तृतीय दिवस पीड़ित मानवता की सेवारत विद्वान पंडितों द्वारा हवन यज्ञ करा मंत्रोच्चारण के साथ सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध रहने की कामना की वहीं देश के प्रसिद्ध अस्पताल सर्वाेदय हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा लगभग 225 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया। शिविर के प्रारम्भ में मंत्रोच्चारण व रीति रिवाजों के साथ विद्वान पंडितों द्वारा हवन का आयोजन कराया गया जिसमें यजमान के रूप में पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे अपने संबोधन में पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अपने स्थापना दिवस पर निरन्तर चार दिन तक देश के ख्याति प्राप्त अस्पताल व चिकित्सकों को बुलाकर जनपद वासियों की सेवा करने का जो पुण्य कार्य किया है व सराहनीय है।
Read More »किन्नर के साथ चार लोगों ने दी लूट की घटना को अंजाम
मौदहा हमीरपुर। बधाई देकर वापस लौट रहे किन्नर के साथ मारपीट और नकदी जेवरात छीनने का मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं पुलिस किन्नर गुटों का विवाद बता जांच की बात कह रही है।
कस्बे की किन्नर मुन्नी ने अपने लगभग आधा दर्जन किन्नरों के साथ कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि जब वह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ से बधाई देकर लौट रही थी तभी मुटनी निवासी मुस्कान उर्फ बिल्हड़ ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ शराब के नशे में किन्नरों के साथ मारपीट की और उनकी सोने की जंजीर, अगूंठी, ब्रेसलेट और नकदी करीब बारह हजार रुपये छीन लिए। किन्नरों की मुखिया रेशमा ने बताया कि वह कस्बे की किन्नरों की मुखिया हैं और उसके सहयोगी किन्नर बधाई देने परछछ गए थे तभी यह घटना घटी है। साथ ही बताया कि उक्त लोग अक्सर शराब पीकर ऐसी घटनाएं करते हैं और हम किन्नरों तथा महिलाओं के सामने निर्वस्त्र होकर अश्लीलता करते हैं इस लिए इनके विरुध्द कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। वहीं प्रभारी कोतवाली तौसीफ अहमद ने बताया कि किन्नरों का आपस का मामला है बधाई मांगने को लेकर विवाद हुआ है लूट जैसी कोई बात नहीं है फिर भी जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
मथुरा पुलिस ने सर्दी में छुडाये बदमाशों के पसीने
⇒जनवरी में जारी है मुठभेड़ का सिलसिला, इस महीने हुई 12 मुठभेड़
⇒जनवरी में एक दर्जन मुठभेड़, डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाश गिरफ्तार
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जनवरी में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। जनवरी महीने में 28 जनवरी की रात तक एक दर्जन पुलिस मुठभेड़ हो चुकी हैं। जिनमें डेढ दर्जन के करीब बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनामी, गैंगस्टर और वांछित इनामी बदमाश पुलिस के निशाने पर हैं। 28 जनवरी की रात को पुलिस की बदमाशों के साथ दो मुठभेड़ हुईं। 25 हजार के इनामी गैंगस्टर साहून और शातिर वाहन चोर सोनू को पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार किया। तीन जनवरी की रात को पुलिस की नए साल में पहली मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है। 28 जनवरी की रात तक पुलिस की एक दर्जन मुठभेड़ हो चुकी थीं। फरह व सर्विलांस टीम ने इमरान पुत्र तस्लीम निवासी स्टेट बैंक वाली गली रफीक नगर कोतवाली हापुड़ को रैपुरा जाट पुल के नीचे से गिरफ्तार किया था। 21 जनवरी की रात को पुलिस की दो मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने सुरीर क्षेत्र से 50 हजार के इनामी अंतरराज्यीय बदमाश बग्गा सहित चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा। दूसरी मुठभेड़ में महावन क्षेत्र में हुई।
18 प्रधानमंत्री आदर्श गांवों को मिलेगी सामुदायिक भवन की सौगात
⇒एक सामुदायिक भवन के लिए 500 वर्ग मीटर जमीन की है आवश्यकता
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिले के चयनित 18 प्रधानमंत्री आदर्श गांवों में डा. आंबेडकर उत्सव धाम योजना के तहत सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। एक एक भवन के निर्माण पर 25 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सामुदायिक भवनों में गांव की सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाया करेगा। इसके लिए डीएम ने सदर, महावन, मांट और छाता के एसडीएम को तत्काल प्रभाव से जमीन उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। दरअसल, डा. आंबेडकर उत्सव धाम योजना सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है, जिसके तहत पूर्व में चयनित 18 प्रधानमंत्री आदर्श गांवों में ही योजना के तहत सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। जहां एक सामुदायिक भवन के लिए 500 वर्ग मीटर जमीन है। वहां तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिन पंचायतों में जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है। वहां पर 500 वर्ग मीटर जमीन लोगों से कब्जा मुक्त कराई जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से जमीन खाली कराकर रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम ने बताया कि एक भवन का निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है। भवन का निर्माण होने के बाद उसका रखरखाव की जिम्मेदार ग्राम पंचायत की रहेगी।
फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों ने बिखेरा जलवा
-देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुती देकर कार्यक्रम में लगाए चार-चांद
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव में माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से कार्यक्रम चार-चांद लगा दिये। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख मेले आये हुए दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी मुख्यालय विवेक मिश्रा एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद रामा कन्या गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम आगाज किया गया। वहीं सुमन सरोबर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी गीत पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। फिरोजाबाद महोत्सव के अन्य स्कूलों के बच्चों द्वारा होली नृत्य, पुलवामा नाटक, बननी लोकगीत, मुकाबला नृत्य, भगत सिंह नाटक, आई लव माई इंडिया, वन इंडिया मैशअप नृत्य, गणेश वंदन आदि प्रस्तुतियां दी गई।
सुहागनगरी में धूमधाम से निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा
फिरोजाबाद। श्याम परिवार समिति द्वारा खाटू श्याम की निशान यात्रा गोपाल आश्रम से धूमधाम से निकाली गई। खाटू श्याम की निशान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
शनिवार को खाटूू श्याम मन्दिर जगदम्बा नगर रैपुरा रोड की निशान यात्रा का शुभारम्भ भाजपा नेता अजीत अग्रवाल ने खाटू श्याम की आरती उतारकर की। निशान यात्रा गोपाल आश्रम से प्रारम्भ होकर जलेसर रोड, बर्फ खाना चैराहा, शिवाजी मार्ग, डाकखाना चैराहा, कोटला रोड, कोटला चुंगी चैराहा, इंद्रा कालौनी, रैपुरा रोड होते हुए खाटू श्याम मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई। खाटू श्याम की यात्रा भक्तगण निशान पताका लेकर रथ के आगे चल रहे थे। वहीं मंदिर परिसर में देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तगण खाटू श्याम के भजनों पर झूमते दिखाई दिए।
एम.एस. कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणंतत्र दिवस
फिरोजाबाद। एम.एस. कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह चैहान ने ध्वजारोहरण कर किया। इसके बाद बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान किशनपाल सिंह, कौशल किशोर उपाध्याय, विनय कांत भारद्वाज, प्रदीप वर्मा, कलपेश राठौर, चंकित उपाध्याय, सचिन, सुमन कुशवाह, छवि यादव, श्रृष्टि यादव, राजरानी गौतम, रीत मुदगल, अनीता कुशवाह, शिवांगी, सोनिया आदि मौजूद रहे।
Read More »