Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीआरबी में आयोजित स्पोर्टस मीट स्थगितःअब 3 व 4 को होगा आयोजन

डीआरबी में आयोजित स्पोर्टस मीट स्थगितःअब 3 व 4 को होगा आयोजन

हाथरस। खेलों को बढ़ावा देने के लिए डीआरबी इंटर कॉलेज, एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज डीआरबी इंटर कॉलेज में आयोजित विशाल स्पोर्ट्स मीट 2023 मौसम के अचानक बिगड़ जाने के चलते स्थगित कर दी गई है और अब स्पोर्ट्स मीट 3 व 4 फरवरी को आयोजित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए डीआरबी इंटर कॉलेज एवं एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज के डायरेक्टर व मैनेजर एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बताया है कि डीआरबी इंटर कॉलेज, एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्पोर्ट्स मीट डीआरबी इंटर कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से आयोजित की गई थी। लेकिन अचानक मौसम के खराब व बारिश हो जाने के चलते उक्त मीट को स्थगित कर दिया गया है और यह मीट आगामी 3 व 4 फरवरी को डीआरबी इंटर कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि उक्त स्पोर्ट्स मीट में अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर तथा विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक एवं बीटीसी डाइट की प्राचार्या श्रीमती रिचा गुप्ता होंगी।