रुपये के मूल्यह्रास का मतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपया कम मूल्यवान हो गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 77.44 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। सख्त वैश्विक मौद्रिक नीति, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और जोखिम से बचने, और उच्च चालू खाता घाटे से भारतीय रुपये के लिए गिरावट चिंता का विषय है। भारतीय रुपये के मूल्यह्रास के पीछे विभिन्न कारक देखे तो वैश्विक इक्विटी बाजारों में एक बिकवाली जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व (केंद्रीय बैंक) द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि, यूरोप में युद्ध और चीन में कोविड -19 के कारण विकास की चिंताओं से शुरू हुई थी।
Read More »हर घर जल योजना के कार्यों में तेजी लायी जाये:मुख्य सचिव
आमजन की शिकायतों का निस्तारण स्थानीय स्तर पर हो, उन्हें अनावश्यक उच्च स्तरीय कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े
अटल आवासीय विद्यालय का कार्य समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिये परियोजना की मासिक समीक्षा तथा समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करें
बारिश के दौरान कहीं भी जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिये नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर समय से पूर्ण कर लिया जाये
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का निराकरण सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये। आई0जी0आर0एस0 एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। तहसील, ब्लाक व थाना दिवस पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का रिकार्ड रखा जाये। शिकायतों के निस्तारण मे यह प्रयास होना चाहिये कि शिकायतकर्ता समाधान से संतुष्ट हो। शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता का फीडबैक भी लिया जाये। मुख्य सचिव ने यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें और समय से कार्यालय आयें। अधिकारी जन सुनवाई के लिये समय निर्धारित कर उसे प्रचारित-प्रसारित करें।
Read More »डाक विभाग द्वारा ग्राहक सम्मेलन का आयोजन कर नई सुविधाओं के बारे में दी गयी जानकारी
वाराणसी और कैण्ट प्रधान डाकघर में होगी पार्सल पैकेजिंग यूनिट की स्थापना – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। डाक विभाग द्वारा मेल एवं पार्सल व्यवसाय पर ग्राहक सम्मलेन का आयोजन किया गया। कैंट प्रधान डाकघर स्थित सम्मलेन कक्ष में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा मेल एवं पार्सल सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे तमाम नवाचारों और सुविधाओं के बारे में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। विभिन्न फर्मों और ग्राहकों से संवाद कर सेवाओं के बारे में उनके सुझाव लिए गए और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया।पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि मेल और पार्सल डाक विभाग की आधारभूत सेवाएँ हैं। पार्सल सेवाओं के आधुनिकीकरण और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने से वाराणसी क्षेत्र में गत वित्तीय वर्ष में पार्सल राजस्व में 63 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है।
Read More »एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एक बार फिर एंबुलेंस में मौजूद कर्मियों ईएमटी पायलट, व आशाबहू की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ। मामला ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे खोजनपुर निवासी रंजना देवी पत्नी अरविंद कुमार के यहां का है। पीड़िता को आज सुबह अचानक से तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तभी परिजनों के द्वारा 108 पर कॉल किया गया। जिस पर एंबुलेंस संख्या यूपी 32 BG 9829 को सूचना मिली और एंबुलेंस अपने निर्धारित समय पर पहुंचकर मरीज को लेकर सीएचसी के लिए निकली, तभी रास्ते में ऊंचाहार सवैया तिराहा के नजदीक लल्ला ढाबा के पास पीड़िता अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस रोक दी गई। एमटी पप्पू प्रसाद, पायलट विद्या प्रकाश सिंह एवं आशा बहू की मदद से भोर में लगभग 3:00 बज के 15 मिनट पर एंबुलेंस में ही पीड़िता का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिस पर महिला ने बेटी को जन्म दिया। उसके बाद पीड़िता के बेहतर उपचार हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में भर्ती कराया गया। जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
Read More »पूर्व विधान परिषद सदस्य की मनाई गई पुण्यतिथि
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपने मसीहा की मनाई पुण्यतिथि
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा रायबरेली ने राज्य कर्मचारियों के मसीहा, पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व0 बीएन सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा राज्य कर्मचारी के हितों के लिये किये गए कार्यो को याद किया गया। उनके पूण्य तिथि के अवसर पर जनपद के कई संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।समस्त कार्यक्रम रायबरेली के कर्मचारियों के संघर्षों के पर्याय रविन्द्र श्रीवास्तव जी के निर्देशन में तथा अध्यक्षता संजय पाठक अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रायबरेली, संचालन नवीन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर आकाश शर्मा मीडिया प्रभारी सी0एम0श्रीवास्तव जिलामंत्री,राकेश कुमार यादव,सियानंद शुक्ल,सत्येंद्र सिंह,सत्येंद्र यादव,धर्मेंद्र कुमार,अनिल सिंह,आशीष कुमार शुक्ला,रामबहादुर उपस्थित रहे।
Read More »सामूहिक विवाह योजना में विवाह के लिए इच्छुक जोड़े करे आवेदन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामूहिक विवाह कराने के इच्छुक जोड़े, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो व जिनके परिवार की वार्षिक आय रू0 2 लाख की सीमा तक हो, वर की उम्र 21 तथा कन्या की उम्र 18 वर्ष हो, अपना पंजीकरण सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पंचायत व नगर पालिका में कराये, जिससे निकट भविष्य में आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराया जा सके।
Read More »जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 189 अभ्यर्थी हुए चयनित
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले के आयोजन के साथ-साथ करियर कॉउंसिलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये-नये करियर विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। मेले में 06 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 597 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 189 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
Read More »सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा का प्रचार-प्रसार कर जनमानस को करे अभिज्ञानित: डीडीओ
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया ने विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में शासन द्वारा सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा को जनमानस में अभिज्ञानित करने के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि विश्व में 193 देशों का एक साथ मिलकर 17 लक्ष्यों को प्राप्त कर दुनिया को 2030 तक बेहतर बनाने का वादा पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यूनिसेफ के सहयोग से 17 सतत विकास लक्ष्य जिसमें गरीबी उन्मूलन, शून्य भुखमरी, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल और स्वच्छता, सस्ती और प्रदूषण मुक्त ऊर्जा, उत्कृष्ट कार्य और आर्थिक वृद्धि, उद्योग, नवाचार और बुनियादी सुविधाए, असमानताओं में कमी, संवहनीय शहर और समुदाय, संवहनीय उपभोग और उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, जलीय जीवों की सुरक्षा, थलीय जीवों की सुरक्षा, शांति, न्याय और सशक्त संस्थाएं एवं लक्ष्यों हेतु भागीदारी हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा सतत विकास 17 लक्ष्य का प्रचार-प्रसार के लिए निर्मित पेंटिंग/बैनर/पम्पलेट के माध्यम से सतत विकास की अवधारणा को जनमानस में अभिज्ञानित करने के निर्देश दिये।
Read More »एनटीपीसी ऊंचाहार में उन्मुखीकरण समारोह आयोजित
एनटीपीसी नन्ही प्रतिभाओं को बुलंदी के पंख देने की कर रही तैयारी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 के अंतर्गत उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं व उनके माता-पिता ने भाग लिया। कार्यक्रम को एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन) दिलीप कुमार पटेल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि हमें बालिकाओं के सशक्तिकरण का अवसर मिला है। इसके अंतर्गत हम बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने की ओर कार्य करेंगे और उनके कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।आयोजन की सहयोगी संस्था हीरो माइंडमाइन ने बताया कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें कराटे, गीत-संगीत, डांस, योगा व गुड टच-बैड टच आदि के विषय में बताया जाएगा।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंर्तगत निकाली गई प्रभात फेरी
बीईओ मुख्यालय ने बच्चों को दिलाई शपथ और प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी
बच्चे और अभिभावक सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन: बीईओ कनौजिया
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सड़क दुर्घटना में हर वर्ष होने वाली मौतों को रोकने के लिए यूपी सरकार की तरफ से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों के माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए स्कूलों में आज से दो दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई है। उसी कड़ी में बुधवार को अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सोथी में प्रभात फेरी को बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों और स्कूल के स्टॉफ को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।