Saturday, November 16, 2024
Breaking News

शहर के कैपरगंज व मधुवन रोड पर अवैध निर्माण कार्य बन्द

रायबरेली।विकास प्राधिकरण रायबरेली के सहायक अभियंता राजीव, धमेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता धनेश कुमार द्वारा जोन नं0-7 में कैपरगंज में महेश कौशल एवं सैला द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को पु.लिस चौकी प्रभारी जहानाबाद संजय सिंह ने सहयोग से बन्द कराये गये। भ्रमण के दौरान जोन नं0-4 बी मधुवन रोड पर प्रदीप श्रीवास्तव एवं मनोज सोनकर द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य बन्द पाया गया।

Read More »

डीएम-एसपी ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कानून एवं शांति व्यवस्था निरंतर बनाए रखे : डीएम-एसपी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए शहर के संवेदनशील क्षेत्रों कहारों का अड्डा, किला बाजार, जहानाबाद, रेलवे स्टेशन, घंटाघर सहित अन्य विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों भ्रमण कर जायजा लिया। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस व पुलिस कर्मियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बनाने रखने की अपील करते रहे के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिम्मेदार बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक जनों/युवाओं को अपील करे कि अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ-साथ गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रखें। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/पुलिस बलों से स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम कड़ी नजर रखी जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Read More »

एक साल पहले चोरों ने चुराई अष्टधातु की मूर्तियां, खुलासा करने में नाकाम हुई पुलिस

मंदिर से भगवान ही गायब हुए, अब सुना पड़ा है प्रभु का आसन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गोकना गंगा घाट पर स्थित चांदी बाबा की कुटी के मंदिर से चोरी हुई राधा कृष्ण की बेस कीमती मूर्तियां की घटना को एक साल पूरा हो गया है। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है । एक साल से भगवान के बिना मंदिर सुना है । बीते साल 20 जून को चांदी बाबा की कुटी से राधा कृष्ण की मूर्तियां और कृष्ण भगवान की सोने की बांसुरी चोरी हो गई थी । करोड़ों रुपए कीमत की यह मूर्तियां आसपास के लोगों की आस्था की केंद्र रही है । पूरे क्षेत्र के लोग इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते है, मूर्तियां चोरी होने के बाद एक साल का समय बीत चुका है । लेकिन चोरों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम है। यही नहीं अब पुलिस मूर्तियों को तलाश करने का प्रयास भी नहीं कर रही है ।

Read More »

अवैध तमंचा व चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जगतपुर कोतवाली अंतर्गत बेही गांव निवासी जागेश्वर बृहस्पतिवार को बाबू गंज बाजार में घूम रहा था। बैंक चेकिंग में गई पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने जिसे नेवादा रास्ते से दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास चाकू बरामद हुआ है।दूसरा मामला कोटिया चित्रा गांव निवासी अतुल कुमार यादव बृहस्पतिवार की सुबह गांव के पास तमंचा लेकर घूम रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों पर संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Read More »

कानपुर में फिर आया लव जिहाद का मामला

एक बालिग बेटी का बाप होकर भी शादी शुदा युवक नाम बदलकर करता रहा शोषण
अब शादी न करने पर दे रहा जान से मारने की धमकी
कानपुर: अवनीश सिंह। कानपुर नगर में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 इलाके में रहने वाली युवती सन 2018 में दादा नगर थाना गोविंद नगर स्थित फैक्ट्री में काम करती थी जहां उसी फैक्ट्री में साथ में एक युवक भी काम करता था जिसने युवती को अपना नाम रंजीत और खुद को हिंदू बता कर उसके संग दोस्ती की ओर अपने प्रेमजाल में फसांकर उसके संग करीब 1 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।

Read More »

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या: ग्रामीण इलाकों के मरीज ज्यादा

कानपुर। उमस भरी गर्मी की वजह से उल्टी, दस्त और बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। शहर के हैलट अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। गुरुवार सुबह एक परिवार तीन लोगों को बासी खीर खाने के बाद हालत गंभीर हो गई। जिन्हें हैलट में भर्ती किया गया है। वहीं डायरिया, वायरल और संक्रमण जैसे मरीजों को भी ओपीडी से भर्ती करने के लिए रेफर किया गया है। पिछले 12 घंटों में हैलट में 31 मरीज भर्ती हो चुके है।
मरीजों की बढ़ती संख्या
उमसभरी गर्मी के साथ जिले में उल्टी दस्त और बुखार ने अपने पांव पसार लिए है। बड़ी संख्या में लोग बीमारी से पीडि़त होकर अस्पतालों में पहुंच रहे है। हैलट अस्पताल में ज्यादातर मरीज ग्रामीण इलाकों से रेफर होकर पहुंच रहे है। बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक सिर्फ ग्रामीण इलाकों से करीब 21 मरीज रेफर हो कर यहां भेजे गए है। सभी में वायरल और संक्रमण के लक्षण है।

Read More »

अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रस्तावित आन्दोलन को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की

कानपुर नगर। भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा यू0पी0 112 वीडियों कान्फ्रेन्सिग सिस्टम के माध्यम से कानपुर जोन के परिक्षेत्रीय/समस्त जनपद प्रभारी व अपर पुलिस अधीक्षकगणों के साथ कानून-व्यवस्था, संयुक्त किसान मोर्चा के प्रस्तावित आन्दोलन, अग्निपथ, अग्निवीर योजना को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »

DM ने प्राथमिक विद्यालय कोरथा का निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज भीतरगांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरथा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काया कल्प योजना के तहत विद्यालयों में किए गए कार्यो को देखा। विद्यालय में टाइलिंग, शौचालय, इंटरलॉकिंग, पेयजल आदि कार्य कराया गया था। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि काया कल्प योजना के तहत दिए गए 21 पैरामीटर पर मानकों के अनुसार ही गुणवत्ता कार्य कराया जाए गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाना चाहिए।

Read More »

“कथिर से कुंदन बन गई”

कुंतल आज UPSC पास करके कलेक्टर की कुर्सी संभालने जा रही थी, उस सम्मान में एक समारोह रखा गया। पूरा हाॅल अधिकारियों और कुछ रिश्तेदारों से से खिचोखिच भरा था। कुंतल खोई-खोई दोहरे भाव से जूझ रही थी गरीबी ससुराल वालों की प्रताड़ना घर घर जाकर खाना बनाकर पाई पाई जोड़कर पढ़ना एक-एक घटना किसी फ़िल्म की तरह दिमाग में चल रही थी, की कुंतल के नाम की एनाउंसमेंट हुई। मैडम प्लीज़ स्टेज पर आईये, पर कुर्सी से स्टेज तक पहुँचते कुंतल मानों एक सफ़र से गुज़र गई। गरीब माँ-बाप की बेटी को अक्सर बोझ समझा जाता है, इसलिए बेटियों की पढ़ाई पर ज़्यादा खर्च नहीं करते, जितना जल्दी हो ब्याह दी जाती है। कुंतल दिखने में बहुत सुंदर थी, पढ़ने में होनहार थी पर सरकारी स्कूल में बारहवी कक्षा में पास होते ही एक संपन्न परिवार में कुंतल की शादी करवा दी गई। कुंतल की सुंदरता को देख ससुराल वालों ने घर में सजाने के लिए बहू बना ली पर वो हक वो दरज्जा नहीं दिया जिसकी हकदार थी। ससुराल में सब पढ़े लिखें और अंग्रेजी बोलने वाले थे, तो पति राजन कुंतल को अपने साथ किसी प्रसंग, पार्टी या समारोह में नहीं ले जाता। घर वालें भी सारी बातें अंग्रेजी में करते ताकि कुंतल समझ न सकें, कुंतल सबके सामने खुद को बौना महसूस करती। सब अनपढ़ का ताना मारते, किसीको उसके अच्छे गुणों की कद्र नहीं थी। एक अंग्रेजी नहीं बोलने की वजह से घर में एक कामवाली बनकर रह गई थी। कुंतल राजन से बेइन्तहाँ प्यार करती थी इसलिए सारी प्रताड़ना सह लेती थी।

Read More »

दोस्त का हत्यारा गिरफ्तार

हरचंदपुर,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । मोबाइल फ़ोन को लेकर हुए विवाद ने लाठी डंडों से पीटकर दोस्त की हत्या करने वाले को हरचंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने उसके कब्जे से लाठी भी बरामद की है ।घटना दो दिन पूर्व की है । हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गांव रूकनापुर निवासी विवेक सिंह ने गांव के अपने दोस्त को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला था । उसके बाद वह घटना स्थल से भाग गया था । पुलिस ने बुधवार को उसे क्षेत्र के रहवाँ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है ।

Read More »