फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण संगठन द्वारा तिलक इंटर कॉलेज में सवर्ण महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें सवर्ण आयोग का गठन किये जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। मंगलवार को ठा. यूएस राना के निर्देशन में एवं भारतीय सवर्ण महासभा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में सवर्ण महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने सवर्ण आयोग का गठन करने, आरक्षण जाति के आधार पर समाप्त करने, प्रमोशन में आरक्षण जड़ से खत्म करने, सभी जाति धर्म के गरीब छात्र-छात्राओं को बस यात्रा, रेलयात्रा के पास नौकरी का टेस्ट देते समय बनाएं जाएं आदि को लेकर हुंकार भरी। इससे पूर्व सवर्णोत्थान यज्ञ का आयोजन पं. हरिओम गुबरेले, तनू गुबरेले व ब्राहमणों द्वारा विधि-विधान से किया।
Read More »सवर्ण महासभा ने आरक्षण का पुतला किया दहन
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के तत्वाधान में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर एक पुतला बंबा चौराहा कोटला रोड पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में फूंका गया। साथ आरक्षण खत्म किये जाने की मांग की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा आरक्षण रूपी काला कानून से समाज के प्रतिभाशाली बच्चों व नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया है। हमारे समाज के बच्चे 90 प्रतिशत अंक लाने के बाद भी नौकरियों से वंचित हो जाते हैं एससी व बीसी के लोग 50 प्रतिशत कम अंक पर नौकरियां पा जाते हैं। समाज को अपनी एकता व अखंडता काम रखने के लिए अब एकजुट होना पड़ेगा।
Read More »महापौर ने कई वार्डो में लगभग 25 लाख के सड़क निर्माण कार्य की रखीं नींव
फिरोजाबाद। नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने मंगलवार को कई वार्डो में लगभग 25 लाख रूपए की धनराशि से कराये जा रहे सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिग निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जायेंगे। मेयर नूतन राठौर ने सबसे पहले वार्ड सं. 47 के मौ. किशन नगर में लगभग 11 लाख 81 हजार नाली तथा कलर्ड स्ट्रिप के साथ इं.ला सडक निर्माण कार्य भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। वहीं वार्ड सं. 39 व 43 में लगभग 7 लाख 70 हजार से रेलवे स्टेशन तिकोनिया से राजाराम की पुलिया तक कलर्ड स्ट्रिप के साथ इ.ला. द्वारा साइड पटरी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ श्रीफल फोड़कर कर किया। इसके बाद वार्ड सं. 46, मौ. टीला में लगभग छह लाख के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर किया।
Read More »सपाईयों ने नगर निगम में किया घेराव
14 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने नगर निगम में विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नगर आयुक्त को 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। मंगलवार सुबह 11 बजे से ही सपा कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचना शुरू हो गये। वहीं नगर निगम के बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोर्स तैनात किया गया। लगभग एक बजे के पूर्व सांसद अक्षय यादव नगर निगम पहुंचे तो कार्यकर्ताओं में जोश आ गया। उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
हरचंदपुर/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज 08 नवंबर 2021 को थाना हरचंदपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मो.मुशीर पुत्र स्व.मो.शब्बीर निवासी हुसैनगंज मजरे कोसाखास थाना हरचंदपुर,रायबरेली को मय 01 अदद तमंचा,01 अदद जिंदा कारतूस,315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम सेवकी का पुरवा जाने वाली सड़क पर शराब ठेके के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
Read More »एनटीपीसी ने दी जल आपूर्ति योजना की सौगात
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी अपने मूल लक्ष्य विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति सदैव संवेदनशील भावना से कार्य करती है।नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत निरंजनपुर गांव में पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करते हुए मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने उक्त विचार व्यक्त किए।अपने उद्बोधन में मानव संसाधन प्रमुख चतुर्वेदी ने ग्रामवासियों को बताया कि एनटीपीसी आसपास के गांवों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।इसी कड़ी में निरंजनपुर गांव में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बनाए गए पेयजल आपूर्ति योजना को ग्रामवासियों को सौंपा जा रहा है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस योजना से जहां ग्रामवासियों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध होगा।वहीं दूसरी ओर सबको इसका लाभ भी मिलेगा।
Read More »यूपी एससी एवं मेडिकल की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने की मांग
हाथरस। मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष ड. गौरव शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जनपद में सभी वर्गों के ऐसे छात्र-छात्रा जो कि धन के अभाव में सिविल सविर्सेज एवं मेडिकल नीट की कोचिंग करने से वंचित रह जाते हैं, उनकी प्रतिभा को सही सम्मान देने हेतु हर जनपद में सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए।
Read More »उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा का बिसाना पर जोरदार स्वागत
हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आगरा से इगलास जाते वक्त आज सुबह आगरा रोड स्थित गांव बिसाना पर सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा के आवास पर भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
Read More »जन समस्याओं को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन
हाथरस।समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मुहर सिंह के नेतृत्व में आज जनपद के किसानों व आम जनों से संबंधित समस्यों के निदान की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
Read More »दुकान की छत काटकर हजारों का सामान चोरी
हाथरस।सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने शहर में अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में बीती रात्रि को शहर के व्यस्ततम बाजार कमला बाजार में एक दुकान की छत काटकर अज्ञात चोर हजारों रुपए की नकदी व सामान चोरी कर ले गए तथा चोरी की घटना से पूरे बाजार के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
Read More »