कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 2 का पहला ऑडिशन करा रही है। जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों ने बड़े ही जोश के साथ हिस्सा लिया व उनका अभूतपूर्व सहयोग रहा। प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जिसमें 164 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। जिसमें से सोलो डांस प्रतिभागी जूनियर 55 और सीनियर 75 ड्यूट डांस प्रतिभागी 21 व 16 ग्रुप डांस में अपना हुनर दिखाया। जिसमें से सोलो जूनियर 15 सोलो सीनियर 15 ड्यूट डांस 5 एवं ग्रुप डांस 5 चुने गए चुने गए। 40 प्रतिभागियों को 21 अक्टूबर प्री फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतिभागियों के जोश को देखकर सभी आए हुए गणमान्य अतिथि अचभ्भित रह गए। सैकड़ों की भीड़ ने तालियां बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर कृष्णा सिंह, दिवाकर पाठक, सौभ्या गुप्ता व अमित गुप्ता ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई। एंकर रीटा वर्मा एवं लक्ष्य निगम ने दर्शकों के बीच में अपना रंग जमाया। व दर्शकों को आनंदित किया। महामंत्री दीप्ती सिंह ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों में बहुत जोश है। वे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सुबह से ही बहुत भीड़ देखने को मिली इसकी वजह से 3 नवंबर को होने वाले ग्रांड फिनाले में जजमेंट के लिए आ रही। सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान, रवीना टंडन, तुषार कपूर, प्रिया सिंह को देखने के लिए प्रतिभागियों में अपना ही एक अलग जोश है। डांस खानपुर डांस हुनर ही विनर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी अकादमी एवं स्कूलों को कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि अरविंद सिंह, दीप्ती सिंह, प्रकाश शुक्ला, भावना अदलखा, प्रीति सिंह, नेहा जयसवाल, विनोद सिंह, अतुल सिंह, ख्वाहिश सेंगर, करिश्मा तोमर, अनुष्का सिंह, का विशेष सहयोग रहा। मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार छाबड़ा, अंबर मिश्रा ने प्रतिभागियों के हौसले को बढ़ाया।
Read More »उ० प्र० श्रमजीवी पत्रकार संघ देगा श्रीकांत जोशी पत्रकार सम्मान
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उ० प्र० श्रमजीवी पत्रकार संघ की कानपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सारांश कनौजिया के राजीव नगर, विनायकपुर स्थित निवास पर हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था के द्वारा कानपुर के पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष पुरस्कृत किया जायेगा।
संस्था द्वारा तय किया गया की यह पुरस्कार विभिन्न पत्र पत्रिकाओं व न्यूज एजेंसी के मार्गदर्शक रहे श्रीकांत जोशी के नाम पर दिया जाएगा। इसकी शुरुआत वर्ष 2019 से होगी। फिलहाल यह पुरस्कार 4 श्रेणियों प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, महिला पत्रकार, फोटोग्राफर या वीडियोग्रफर में दिया जायेगा। इसके लिए आवेदन श्रीकांत जोशी के जन्मदिवस 21 दिसम्बर तक किये जा सकते हैं। पुरस्कारों का वितरण 8 जनवरी 2019 को श्रीकांत जोशी के निधन के दिन किया जायेगा। कानपुर का कोई भी पत्रकार किसी भी अन्य पत्रकार के नाम का प्रस्ताव कर सकता है।
पूर्व सांसद समाजसेवी बाबू दर्शन सिंह के शांति हवन में उमड़े हजारो लोग
सपा नेता रामगोपाल यादव, सांसद तेजप्रताप यादव व कई विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री रहे मौजूद
सैफई, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय समाज सेवा समिति के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद स्व० बाबू दर्शन सिंह यादव के शांति हवन में हजारों लोगों ने हवन में आहुति देकर श्रद्धांजलि दी। दर्शन सिंह यादव का 30 अगस्त को निधन हो गया था।
शान्ति हवन को केंद्रीय समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह आर्य, सत्यवीर सिंह शास्त्री, अभिलाष सिंह शास्त्री, मचल स्वरूप शास्त्री, चरण स्वरूप शास्त्री, श्याम सिंह शास्त्री, प्रमोद कुमार यादव, आदि व मथुरा वृंदावन से आयुर्वेद आचार्य गणों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस मौके पर तमाम राजनीतिक दलों के नेता, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व आसपास के जिलो के हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर समाजसेवी दर्शन सिंह को दी श्रद्धांजलि दी। शांति हवन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आर० के० पी० शिक्षा निकेतन गुरु संदीपन आश्रम पर किया गया था। जहां पर एक बड़ी पंडाल का बनवाई गई थी और समाज सेवा समिति के आचार्य गणों के लिए दो जगह बैठने के स्थान बनाया गया था और 3 शांति यज्ञ बनाए गए थे जहां पर बड़ी भीड़ होने के कारण अलग अलग आहुति दी गयी।
कवि मनोज कामदेव को ’आगमन भूषण सम्मान -2018’ से नवाजा गया
नई दिल्ली, संजय कुमार गिरि। आगमन ने अपना षष्टम स्थापना दिवस, दिल्ली पब्लिक लाइबरेरी के सभागार में आयोजित किया, इस प्रोग्राम के मुख्य अथिति डॉ. कुंवर बेचैन, डॉ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, मंगल नसीम एवं डॉ. कीर्ति काले रही। विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश प्रजापति रहे। जिसमे काव्य गोष्ठी, सम्मान समारोह एवं ’भाव कलश’ पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सौ से भी अधिक कवियों का परिचय व 5 -6 कविताएँ प्रकाशित हुई तथा सभी कवियों ने काव्यपाठ भी किया व सभी प्रतिभागी कवियों को सम्मानित भी किया गया। कवि एवं साहित्यकार मनोज कामदेव को संस्था द्वारा इस वर्ष का ’आगमन भूषण सम्मान -2018’ से नवाजा गया। यह सम्मान वरिष्ठतम कवि कुँवर बेचैन व गजल सम्राट मंगल नसीम, कवियत्री कीर्ति काले एवं आगमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक पवन जैन के कर कमलों से दिया गया। इस अवसर पर ट्रू मीडिया पत्रिका के मुख्य संपादक ओमप्रकाश प्रजापति को मोतियों की माला एवं सम्मान प्रतीक भेट कर सम्मानित किया। मंच का शानदार संचालन नरेंद्र श्रीवास्तव, अटल एवं डॉक्टर स्वीट एंजेल ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया।
Read More »संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेटिंग एवं पेट्रोलिंग निगरानी रखना अनिवार्य: प्रमुख सचिव
मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में और अधिक बेहतर कानून-व्यवस्था बनाने हेतु अराजक तत्वों एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई कराई जाए सुनिश्चित: प्रमुख सचिव, गृह
आगामी त्योहार मोर्हरम के अवसर पर प्रदेश में कड़ी चौकसी बरत कर हर हाल में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द बनाए रखा जाए: अरविन्द कुमार
संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस पिकेटिंग एवं पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर निगरानी रखना अनिवार्य: प्रमुख सचिव, गृह
समस्त महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षकों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को प्रमुख सचिव, गृह ने दिये कड़े निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में और अधिक बेहतर कानून-व्यवस्था बनाने हेतु अराजक तत्वों एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्राप्त हो रही शिकायतों पर यथाशीघ्र कार्यवाही गठित एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाए।
बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर से एक बाइक पर सवार होकर जा रहे एक युवक व 2 महिलाओं को एक अज्ञात जायलों कार ने टक्कर मार दी जिससे उक्त तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये और चालक गाडी सहित भाग जाने में सफल रहा।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर से आज एक बाइक पर शमशुद्दीन पुत्र एहसान व इसकी मां श्रीमती अजरा बेगम निवासीगण वीडियो गली हाथरस जंक्शन तथा श्रीमती रहीसन बेगम पत्नी आजाद निवासी नवीपुर आ रहे थे तभी रास्ते में एक अज्ञात जायलों कार उन्हें टक्कर मारकर भाग गई। जिससे उक्त तीनों घायल हो गये।
फेल परीक्षार्थी आवेदन भरें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य राजकमल दीक्षित के अनुसार पुनः परीक्षा 2016 (2017 में फेल) में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा आवेदन पत्र 2018 भरवाये जाने के लिये महाविद्यालयों की लाॅगइन पर परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि 11 सितम्बर घोषित की है। फेल छात्र-छात्रायें महाविद्यालय में अपना आवेदन पत्र 11 सितम्बर तक जमा कर सकते हैं जिससे उनके आवेदन पत्रों को महाविद्यालय से लाॅगइन से भरा जाना संभव हो सके।
Read More »लोकतंत्र सैनानियों का सम्मेलन 19 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. लोकतंत्र रक्षक सैनानी कल्याण समिति की बैठक जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में कोठी कृपाराम भवन में हुई। बैठक में श्री दाऊजी मेले में 19 सितम्बर को आयोजित होने वाले लोकतंत्र सैनानी सम्मेलन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुलाये जाने का निर्णय लिया गया तथा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु सभी लोकतंत्र सैनानियों से सम्मेलन को सफल बनाने के लिये धन संग्रह में जुट जाने की अपील की।
बैठक में रामनिवास रावत, अशोक कुमार शर्मा, यशपाल भाटिया, गीताराम, सोमप्रकाश, राजकुमार शर्मा, यूनिस खां, मजर अहमद, जोहरा बेगम, लीलावती, रज्जनसिंह, मुन्नीदेवी, दौलतराम, मुकन्दीलाल, सौदानसिंह उपस्थित थे।
मेला में सरकारी योजनाओं के लगेंगे स्टाॅल
एसडीएम, सीओ, सीएफओ ने किया निरीक्षणःअतिक्रमण हटा लें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर, सीओ सिटी, चीफ फायर अधिकारी द्वारा आज मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और मेला क्षेत्र में जर्जर स्थानों व बिल्डिंगों को चिन्हित किया गया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव की भव्य तैयारियों को लेकर मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अरूण कुमार, सीओ सिटी श्रीमती सुमन कनौजिया व मुख्य जिला अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा आज मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में जर्जर बिल्डिंगों को चयनित किया और मेला ठेकेदार को उनकी बैरीकैडिंग कराने के निर्देश दिये जिससे कि कोई हादसा न हो। उन्होंने मेला रिसीवर कैम्प, मेला कोतवाली, दाऊजी महाराज मंदिर तथा मेला पण्डल का निरीक्षण किया और पालिका अधिकारियों को मेला पण्डाल में हो रहे जलभराव को खत्म कराने के निर्देश दिये।
पालिकाध्यक्ष ने दिये मेला मार्ग दुरूस्ती के निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा आज श्री दाऊजी महाराज मेला की तैयारियों के अन्तर्गत जलेसर रोड तिराहा, सीवेज फार्म आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक आदेश दिये गये।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने जलेसर रोड तिराहा से मेला के लिये आ रहे मार्ग पर जलभराव होने पर वहां का निरीक्षण किया और पालिका कर्मियों को पानी निकासी की व्यवस्था करने व रास्ता सुगम करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पालिका के ट्रेक्टरों द्वारा सीवेज फार्म की जमीन पर डाले जा रहे कूडे को नहीं डालने तथा वहां कूडा हटवाने व कूडा स्थल पर कूडा डलवाये जाने के निर्देश दिये। कूडा जेसीबी से नहीं हट पाने पर उन्होंने डोजर के माध्यम से कूडा हटवाने को कहा।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष सीवेज फार्म की नीलामी नहीं हो सकी थी लेकिन इस वर्ष नीलामी हो गई है तथा मेला मार्गों को सही व सुगम कराया जायेगा जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान ईओ स्वदेश आर्य, टीएस जैन साहब, सैनेटरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार व पटेल आदि साथ थे।