➡️ गड़बड़ी तलाशने में बिजली कर्मचारियों के छूटे पसीने, करीब छः घंटे तक बाधित रही विद्युत आपूर्ति
रायबरेली। अभी कुछ ही दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। किंतु बिजली विभाग है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा । बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद रायबरेली पहुंचने से पहले ही ऊंचाहार के जमुनापुर उपकेंद्र की विद्युत वितरण व्यवस्था ध्वस्त हो गई। विद्युत लाइन में गड़बड़ी तलाशने में बिजली कर्मचारियों के पसीने छूट रहें थे। करीब छह घंटे बाद इस उपकेंद्र की आपूर्ति चालू हो पाई थी। बुधवार को जिला मुख्यालय में आयोजित स्वाधीनता सेनानी राना बेनी माधव सिंह की जयंती समारोह में मुख्यमंत्री रायबरेली पहुंच रहे थे। हाल ही में बिजली अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए थे कि बिजली लाइन में गड़बड़ी को अधिकतम एक घंटे के अंदर ठीक किया जाना चाहिए। किंतु बुधवार सुबह पांच बजे से ऊंचाहार के जमुनापुर उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बताया जा रहा था कि उपकेंद्र तक आने वाली 33 केवीए लाइन में खराबी है, किंतु खराबी तलाशने पर मिल नहीं रही थी। इस उपकेंद्र से करीब ढाई लाख की आबादी को बिजली आपूर्ति की जाती है। परिणामस्वरूप प्रातः पांच बजे से पूरी आबादी बिजली के अभाव में परेशान थी।
जिम्मेदार का कहना –
ऊंचाहार के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि कर्मचारियों की टीम को लाइन ठीक करने के लिए लगाया गया था किंतु खराबी का पता नहीं चल पा रहा था। काफी मशक्कत के बाद करीब 11 बजे बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई है।
Read More »