Sunday, November 17, 2024
Breaking News

14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का हुआ समापन

डीएम-एसएसपी ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्त्री पत्र देकर किया सम्मानित
फिरोजाबाद। 14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का समापन समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवि रंजन ने खिलाड़ियों को प्रशस्त्री पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का आगाज 15 वीं वाहिनी पीएसी के बैंड द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी रवि रंजन व एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रतियोगिता के सभी विजयी खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे जूडो पुरुष वर्ग में जनपद मैनपुरी ने चलबैजन्ती प्राप्त की, जूडो महिला वर्ग में जनपद फिरोजाबाद ने चलबैजन्ती प्राप्त की।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री व राज्यमंत्री ने सुनी लोगों की फरियाद

कार्यकर्ताओं का परिश्रम, सामर्थ्य, समर्पण पार्टी की मजबूती का आधार- भूपेंद्र सिंह चौधरी
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी व दयाशंकर मिश्र दयालु आयुष व खाघ सुरक्षा औषधि प्रशासन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, सुरेश राही राज्यमंत्री कारागार ने भाजपा जिला कार्यालय मोड़ा कनेटा पर जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडलों अध्यक्षों एवं जिला व महानगर के पदाधिकारीओं से संवाद किया।केबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुऐ कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं की सेवा समर्पण शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आज पार्टी विश्व की न. एक राजनैतिक पार्टी बनी है। देश में. नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई दे रही है।

Read More »

दबंगों से त्रस्त मधुशंकर अग्रवाल ने शासन से मांगी पलायन की अनुमति

हाथरस। आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समाजसेवी मधु शंकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान को पत्र भेजकर शिकायत करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी शहर में कुख्यात दबंग भूमाफिया खुलेआम बेखौफ कार्य करते हुए आमजन में भाजपा सरकार की छवि को खराब करने तथा वरिष्ठ नागरिक से जबरन भूमि का बैनामा कराने के लिए पुलिस से मिलकर उत्पीड़न कर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने मौहल्ले से पलायन करने हेतु अनुमति मांगी है।शहर के मौहल्ला लाल वाला पेच निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट व समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव व डीजीपी तथा जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को अपना शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर कहा है कि मोदी जी और योगी जी की डबल इंजन सरकार होते हुए भी शहर के दबंग भूमाफिया खुलेआम बेखौफ होकर भाजपा सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Read More »

90 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त बाइक सहित 2 गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के पर्यवेक्षण में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुरारी शर्मा पुत्र स्व. रुपकिशोर शर्मा निवासी ग्राम नयाबांस तथा कृष्णा कौशिक पुत्र सुरेशचन्द्र कौशिक निवासी कांशीराम कालौनी को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

20 क्वार्टर सहित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में थाना चंदपा पुलिस द्वारा राहुल पुत्र बैनामी निवासी ग्राम खेडा परसौली थाना चन्दपा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है।

Read More »

घर से नाराज होकर गया बच्चा सकुशल पुलिस ने किया बरामद

हाथरस। थाना कोतवाली पर धीरेन्द्र पाल सिंह निवासी नाई का नगला द्वारा सूचना दी गयी कि उनके पुत्र तुषाल सिंह (उम्र करीब 13 वर्ष) को उसकी मां ने गुस्से में आकर डांट दिया है। इस बात से नाराज होकर घर से चला गया था जो अभी तक वापस नहीं आया। सभी रिश्तेदारों व सम्भावित स्थानों पर तलाश करने के उपरान्त भी नहीं मिला है। पुलिस द्वारा वादी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Read More »

18 क्वार्टर सहित गिरफ्तार

सादाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना पुलिस द्वारा सोनू पुत्र कन्हैयालाल निवासी रतनपुरी सादाबाद को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई है।

Read More »

खम्बों में करंट आने के कारण दो गौवंशों की मौत

हाथरस। बरसात के कारण बिजली के खंभों में कंरट आने से अलग-अलग स्थानों पर दो गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। एक नंन्दी बाबा की मृत्यु मेंडू गेट पुलिस चौकी से आगे हुई तथा दूसरे नंन्दी बाबा की मृत्यु बालापट्टी खोड़ा हजारी रोड़ पर हुई। सूचना पर पुलिस 112 पीआर वी भी पंहुच गई। इधर सूचना पर भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी भी मौके पर पहुंच गए।

Read More »

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से की वारिसान तथा शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण तहसील स्तर पर कराने की मांग

सिकंदराराऊ ।हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित शूल ने जिलाधिकारी रमेश रंजन से भेंट कर समिति के बारे में बताया कि समिति नई पीढ़ी में मातृभाषा हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न करने की दृष्टि से हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रम कराती है तथा हिंदी विषय में अच्छे अंक वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाता है । हिंदी विषय में विशिष्ट अंक वालों को हिंदी शब्दकोश भी प्रदान करते हैं ।समिति की एक पत्रिका हिंदी सुरभि भी प्रकाशित होती है जिसे नि: शुल्क वितरित किया जाता है।

Read More »

भुगतान की मांग को लेकर भट्ठा मजदूरों ने किया तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन

सिकंदराराऊ। ईट भट्टा मालिक द्वारा मजदूरों का भुगतान न किए जाने से नाराज मजदूरों ने शनिवार को तहसील पर प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों को ज्ञापन देकर भुगतान कराने जाने की मांग की।शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि लगभग 25 मजदूर बांके बिहारी ईट उद्योग अगसौली पर मजदूरी कर रहे थे, लेकिन भट्टा मालिक ने सभी मजदूरों की मजदूरी के 2 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान करने से इनकार कर दिया है । कुछ मजदूर वापस चले गए हैं। पीड़ित इंद्रपाल के पास उक्त मजदूरों की मजदूरी का ठेका था। शिकायत करने वालों में इंद्रपाल , इंदल , फट्टू , रामपाल, फूल सिंह, शैलेंद्र , रविंद्र, गुलाब सिंह, बल्लू , शुगर सिंह, रमेश , राजकुमारी, रामवती, मुन्नी , क्रांति, अनीता , बबली, विद्या, रेखा , अनुसुइया, सोमवती, सुदामा , आरती, गुड़िया आदि मौजूद थे।

Read More »