फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग की एलईडी वीडियो वैन सेहत संदेश वाहिनी को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्डों के स्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामीण अचंलों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह एलईडी वीडीयो वैन जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रांे व ग्रामीण क्षेत्रोें में जाकर लोगों को कंद्र व प्रदेश की स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं के साथ-साथ कोविड-19 की रोकथाम के लिए भी जागरूक करेगी।
जिलाधिकारी ने कोरोना की रोकथाम केे लिए किये जा रहे उपायो और कार्यक्रमोें की समीक्षा की। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि घर-घर जाकर किये जा रहे सत्यापन कार्य में और अधिक गति लायी जाये। जो टीमें क्षेत्र में सर्वे कर रही है वह अपनी लोकेशन सहित अपने कार्य के फोटोग्राफ्स को जिला एप्प पर अपलोड करते रहें। उन्होने 08 अगस्त से 05 सितम्बर तक चल रहें बाल स्वास्थ्य पोषण माह मेें 09 माह से 05 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को विटामिन ए की सम्पूर्ण खुराक को पिलाने एवं टीकाकरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की।
शौचालय निर्माण में ठेकेदार कर रहा धांधली
चायल, कौशांबी। स्थानीय विकास खंड के जलालपुर शाना मजरा रामनगर गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्ता विहीन है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए सामग्री लगाकर शौचालय का निर्माण करा रहा है। लोगों के विरोध करने पर ठेकेदार मनमानी करने पर उतारू है।
रामनगर गांव में वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 102 शौचालयों का निर्माण हो चुका है। प्रशासन ने गांव को ओडीएफ भी घोषित कर दिया है इसके बावजूद खंड विकास अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने दो लाख अड़तीस हजार रुपये की लागत से रामनगर में 6 सीट वाला सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया है जो गांव से दो सौ मीटर दूर है। गांव के पास का ही एक ठेकेदार कार्य कर रहा है। मुन्ना, काशी प्रसाद, ध्यानचंद, अमृतलाल, राजाराम और नंदलाल आदि ने उप जिलाधिकारी से मंगलवार को शिकायत की। उन्होंने बताया कि ठेकेदार दोयम दर्जे की ईट और कम सीमेंट व बालू का खराब मिश्रण प्रयोग कर रहा है। उनके विरोध करने पर वह मनमानी करने पर उतारू है।
हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार-प्रेमचन्द
कौशाम्बीः विकास सिंह। बिगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समर्थ किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद केशरवानी ने अपने आवास पर हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया। यह जानकारी अध्यक्ष प्रेमचंद केशरवानी ने देते हुए बताया कि ग्राम पूरब शरीरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्म दिवस में कायक्रम का भव्य आयोजन किया गया है किन्तु कोरोना महामारी के चलते इस बार कम से कम लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा।
स्पर्श गंगा के तत्वावधान में किया गया पौधारोपण
हरिद्वार, मदन यादव। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्पर्श गंगा की तरफ से ग्राम जट बहादरपुर ब्लाॅक बहादराबाद में ग्राम पंचायत की करीब 30 बीघा जमीन में पौधारोपण किया गया और कई प्रकार के पौध रोपित किये गए। इस मौके पर लोगों ने कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा व सन्तुलित रखने के लिये अधिक से अधिक पौधे रोपित करने पर हर व्यक्ति तो प्रयास करना चाहिये।
इस मौके पर आशू चौधरी, रीता चमोली, विकास कुमार, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, रीमा गुप्ता व स्पर्श गंगा के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई
फिरोजाबाद। केला देवी मन्दिर के निकट स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। सेंटर से जुड़े भाई बहनों ने धार्मिक समारोह में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मकथा तथा नंदोत्सव पर संगीतात्मक झांकी निकाली गयी। इस झांकी का उदघाटन एस. आर. के . के प्रिन्सिपल डॉ. प्रभास्कर रॉय जी और सी. ए. राकेश गोयल जी ने किया साथ ही प्रमात्म प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
इस मौके पर सरिता दीदी ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे परमपिता परमात्मा शिव से सहज राजयोग की शिक्षा प्राप्त की एवं ईश्वरीय शक्ति से सम्पन्न हुए। तभी से सभी लोग उनका पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ गुणगान करने लगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में मनुष्य ही दैवी गुण धारण करने के बाद देवता कहलाते है और आसुरी लक्षण के कारण साधारण मनुष्य कहलाते है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व निर्विवाद रूप से एक अत्यंत अध्यात्मिक था। वे जन्म से ही महान थे। महान दिव्य पुरूष श्री कृष्ण का आगमन बहुत जल्द ही होगा। साथ ही सुख-शांति की बांसुरी बजेगी। जब धरती पर धर्मग्लानी होती है। पापाचार अत्याचार व अनाचार पराकाष्ठा पर होती है यानि दुनिया घोर अंधियारे में चला जाता है तब परमपिता परमात्मा शिवबाबा का अवतरण भारत की भूमि पर होता है ,वे आकर ब्रह्मा तन का आधार लेकर गीता ज्ञान देते हैं व सहज राजयोग का अभ्यास कराकर और पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधकर दुनिया को पवित्र बनाते हैं ।
इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान
फिरोजाबाद। मंगलवार को जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा किया गया। जिसमें हर्ष अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, प्रशांत तिवारी, डा. डीआर वर्मा, मनोज सिंह परमार, वंश शर्मा, ठाकुर योगेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, इंडियन रेडक्रांस सोसायटी के चैयरमेन ब्रदी विशाल माथुर आदि मौजूद रहे।
खेत खलियान योजना के अंतर्गत एसडीएम ने दी राजकीय सहायता
घाटमपुर, कानपुर। गेहूं की फसल में आग लगने से बर्बाद किसानों को उपजिलाधिकारी द्वारा राजकीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मंगलवार दोपहर एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के ग्राम सतरहुली निवासी राम भजन के पुत्र राम नारायण सिंह, राजेंद्र पाल की पत्नी सियाप्यारी, रामरतन के पुत्र बृजलाल, धनीराम के पुत्र राजेंद्र पाल को स्थानीय तहसील कार्यालय में अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत चेके सौंपी।
इस मौके पर मौजूद मंडी सचिव आदिल खान ने बताया कि एक लाभार्थी मशांराम सिंह पुत्र राम भजन निवासी ग्राम सतरहुली पोस्ट पड़रीलालपुर नहीं आया है। जिसे शीघ्र बुलाकर चेक सौंपी जाएगी। इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी जगहों पर किये जायेंगे ध्वजारोहण लेकिन नहीं होगे अन्य आयोजन

जरूरतमंद गरीबों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
कौशाम्बी, विकास सिंह। जिले मे व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण विकाश के सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे है। गरीब और निरीह के आशियाना जमीदोज हो रहे है।जिला प्रशासन मूक बधिर की भांति देख रहा है।जिन्हें सरकारी कालोनी की सुविधा मिलनी चाहिए , उन्हें नही मिली,ग्राम प्रधानों ने अपने चहेतो को सुविधाओं से लैस किया गरीब जहां था वही बदहाली के आंसू बहा रहा है । उसकी वेदना की आवाज कोई सुनने को तैयार नही है। उपरोक्त नजारा समर्थ किसान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम चन्द्र केशरवानी ने जिले का भ्रमण कर देखा।पूरबशरीरा बडी ग्राम सभा है। यहा भी भेदभाव जमकर हुआ,लल्लू प्रजापति का मकान बारिश ढह गया, रहने के लिए छत नही बची,इन्हे कालोनी की सुविधा नही मिली, इसी गाँव के बच्चा लोध भी पन्नी डालकर गुजारा कर रहे है। इन पर भी जिम्मेदारों की नजर नही पडी,दरोगा लोध की दिन का चैन रात की नींद हराम हो गई है इनके कच्चे मिट्टी से बने मकान मे जगह जगह बल्ली लगी है, किसी भी समय तेज बारिश से गिर सकता है,ग्राम प्रधान और ग्राम विकाश अधिकारी की नजर मे शायद ये करोड पती हो इस लिए आवास की सुविधा देना उचित समझे।
स्वर्ण समाज से एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए राजू सोनी
कौशाम्बी ,विकास सिंह। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा जी द्वारा स्वर्णकार समाज को संगठित और मजबूती देने में सभी जिलों का गठन जारी है| जिसमें कौशांबी जिले से तेजतर्रार अनुभवी एवं समाजसेवी राजू सोनी जी पश्चिम शरीरा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिसमें कौशांबी के स्वर्णकार भाइयों के अंदर एक नई उमंग और लहर जाग उठी है राजू सोनी के नेतृत्व में उनको एक बल मिल गया इस मौके इद्रजीत सोनी, विनोद सोनी, मनोज सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »